अटल पेंशन योजना( 2022), अटल पेंशन योजना से जुड़ी सभी जानकारी

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना  सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें कोई भी  18 से 40 वर्ष का व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है इसमे जब आप 60 वर्ष के हो जाते है तब आपको यह पेंशन मिलती है इसमे आप अपने हिसाब से महीने की पेशन ले सकते है  जिसमे की आप जितनी अम्मोउन्ट चुनते है जैसे कि 1000, 2000, 3000, 4000, या 5000 प्रति माह  सरकार उतनी अम्मोउन्ट आपको हर महीने देती है

तो इस योजना का कोई भी  वर्ग का व्यक्ति लाभ उठा सकता है यह योजना इस लिए चलाई गई कि आप जब कोई कार्य न कर सके तो आपका खर्चा आसानी से निकल सके। वह आप लम्बी आयु जिये।   तो आइए अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लेते है जिसमें आपका कितना खर्चा आयेगा आपके अगर मर्त्यु हो जाती है तो यह धन राशि किसको मिलेगी वह कितना पैसा मिलेगा इस योजना का कैसे लाभ उठाएं सभी जानकारी विस्तार से दी जाएगी

अटल पेंशन स्कीम इन हिंदी

अटल पैशन योजना के अंतर्गत आपको लाइफ टाइम तक लाभ मिलेगा अगर आप की मरत्यु हो जाती है तो आपकी पेशन आपकी पत्नी को मिलेगी  अगर पत्नी की भी मरत्यु हो जाती है तो आपकी स्किम के हिसाब से 1 लाख 70 हजार से 8 लाख 50 हजार  तक आपके नोमिनी को यह पेसे दीये जाते  है इस योजना को शुरू करते   समय आप यह ऑफकन चुन सकते है कि आपको हर महीने कितनी पेशन मिलनी चाहिए इस योजना के अंतर्गत आप 1000 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक कि राशी ले सकते है

आप जिस पेशन अम्मोउन्ट के लिये  एनरोल करते है उसी के हिसाब से वह उम्र के हिसाब से आपको कुछ कटिफ्यूस करना होगा जिसमें आप  कुछ लिमिट अम्मोउन्ट हर महीने देनी होगी  जिसमें हर कोई व्यक्ति जिसको किसी पेशन का लाभ नही मिल रहा है वह अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है

मूंगफली की खेती , गर्मी में मूंगफली की खेती

अटल पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट

अटल पेंशन योजना में हमे कितना पैसा डिपॉजिट करना होगा इसकी जानकारी लेने के लिए आपको अटल पेंशन योजना की वेबसाइट पर जना होगा जिस वेवसाईट का नाम NSDL  है  NSDL बेवसाइट पे जाकर अटल पेंशन योजना का चार्ट देखने के लिए कॉन्टिफ्यूसन चार्ट पर क्लिक करना होगा  वहां पर आपको सभी पेसे की जानकारी दी होती है जो आप अपने  हिसाब से पेसे ले सकते है  जिसमे यह बताया जाता है कि कितने साल की उम्र में कितने पैसे जमा करवाने होंगे ओर 1000 रूपये वाली राशि मे हर महीने कितने देने होंगे और 5000 रुपये की राशि मे हर महीने कितने पेसे देने होंगे यह सभी जानकारी आप यहां से ले सकते है

Age of EntryMonthly pension of Rs. 1000Monthly pension of Rs. 2000Monthly pension of Rs. 3000Monthly pension of Rs. 4000Monthly pension of Rs. 5000
184284.  126     168210
194146.  92.   138.       183
2050 100.    150150248
2154108162215.  269
2259117177   234.  292
2364127192254318
2470139208277346
25 76151. 226301376
26.   82.   164246327409
2790178. 268 356.  446
2897194292388.  485
29.   106212318423529
30116231347462577
31126252379504630
32138276.  414551.  689
33151302.  453.  602752
34.  165.  330495659824
35181362543722902
36198396594792990
37.  2184366548701087
38240480.   7209571196
3926452879210541318
40.   291582.   87311641454

                                                                                                                          

अटल पेंशन योजना 2021 के नियम

1. अटल पेंशन योजना में कोई भी भारत का नागरिक इसमे पेसे इन्वेस्टमेंट कर सकते है

2. आपका एक सेविंग एकाउंट होना जरूरी है अगर आपका एकाउंट पोस्ट आफिस में होगा तो भी चल जायेगा

3. इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के ले सकते है 40 से अधिक उम्र में व्यक्ति इसका लाभ नही ले सकते

4. अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर देना होगा

5. इसके अलावा आपको अपने नोमिनी का नाम देना जरूरी है जिसमे रिलेशनशिप भी बताना है अगर किसी की मरत्यु हो जाये तो यह पेसे उस नोमिनी को दिए जायेगा अगर आप शादी सुदा है तो आपके पाटनर को नोमिनी माना जायेगा अगर आपकी शादी नही हुही तो घर मे आप किसी को भी नोमिनी मन सकते है

6.  अटल पेंशन योजना में आपको 60 वर्ष के होने पर पेशन मिलना शुरू हो जायेगा

7.  अटल पेंशन योजना में आपको लाइफ टाइम तक पेशन मिलेगा

8. आप अटल पेंशन योजना में 1 माह से  3 माह से  6 माह  1 साल से जिस तरीके से चाहे पेसे जमा करवा सकते है

अटल पेंशन योजना से पेसे 60 साल से पहले कैसे  निकलवाये

अटल पेंशन योजना में आप 60 साल से पहले भी पेसे निकलवा सकते है  इस पेशन को निकलवाने के 2 तरीके होते है

 पहला – अगर  किसी के हसबेंड या वाइफ की 60 साल से पहले  मरत्यु हो जाती है   तो हसबेंड या वाइफ एक फॉर्म भरकर इसे कंटीन्यू आगे भी चला सकते है जब तक 60 साल पूरे ना हो ओर उसके बाद उसकी पेशन हसबेंड या वाइफ को मिलनी लग जाती है

 अगर हसबेंड या वाइफ आगे इसको कंटीन्यू नही रखना चाहते तो एक फॉर्म फील करके सरकार को दे दे वह जितने पेसे जमा किये थे वह उसका ब्याज था उसको हसबेंड या वाइफ को दे दिया जाता है

दूसरा तरीका – अगर बिना किसी मरत्यु के पेसे निकलवाना चाहते है तो जितने पेसे जमा किये थे वह मिल जायेगा परतु उसका ब्याज नही मिलेंगा इस तरह आप 60 साल से पहले भी पेसे निकलवा सकते है

अटल पेंशन योजना में 60 साल के बाद मरत्यु होने पर पेसे  कितने मिलते है

दोस्तो अगर किसी की अटल पेशन योजना चल रही है वह 60 साल होने के बाद उसे पेशन मिलनी सुरु हो जाती है उसके बाद अगर अगर मरत्यु हो जाती है तो वह पेशन पत्नी की मरत्यु होने पर पति हो वह पेशन मिलेगी और पती की मरत्यु होने पर पत्नी हो वह पेशन मिलेगी जब तक दोनों की मरत्यु ना हो जाये

अगर दोनों की मरत्यु हो जाती है तो उसके पेसे घर वाले को मिलते है यह पेसे हर महीने की जो क़िस्त बंधी होती है उसके हिसाब से ही आपको आपको पेसे मिलते है जिसे की

अगर हर महीने आपकी क़िस्त 1000 रुपये है तो आपके परिवार को 1.70 लाख रुपये मिलते है

अगर आपकी क़िस्त 2000 प्रति माह है तो आपके परिवार को 3.40 लाख  रुपये मिलते है

3000 रुपये प्रति माह पेशन बंधी हुही है तो आपके परिवार को 5.10 लाख रुपये मिलेंगे

4000 रुपए हर माह पेशन बंधी हुही है तो आपको 6.80 लाख रुपए मिलिगे

5000 रुपये प्रति माह क़िस्त बांधी हुही है तो आपके परिवार को 8.50 लाख रुपये मिलेंगे

प्रति माह / पेशन प्लान।   वापिस अम्मोउन्ट  
 1000                               170000
2000                               340000
3000510000
4000680000
5000                               850000

तो इस तरह आपके पेशन प्लान में हिसाब से पती पत्नी की मरत्यु के बाद आपके परिवार को यह पेशन योजना मिलेगी

आपका पेशन प्लान जितना बड़ा होगा उतनी ही अधिक राशि आपको मिलेगी इस पेशन योजना का लाभ पती पत्नी दोनों ले सकते है लेकिन एक  व्यक्ति इस  फॉर्म को 2 बार नही भरवा सकता।

अंगूर की खेती कैसे की जाती है

अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे लें

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा या फॉर्म को  आप ऑनलाइन वह ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से भर सकते हो अगर आप इसे ऑफ़लाइन भरना चाहते है तो आपको अपने बैंक में जाना होगा आपका एकाउंट किसी भी बैंक में हो आप उसमे जाकर फॉर्म भरवा सकते हो

फॉर्म भरने के लिए आपको apy फॉर्म लेना होगा जिसको पूरा फील कर देना है ओर साथ मे उसके आधार कार्ड की फोटो कॉपी अटैच करके आपको बैंक में जमा कर देना है

ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती कैसे करें

फॉर्म के नियम

आप अपने बैंक में जाकर apy फॉर्म लेना हो यह फॉर्म आपको बैंक मैनेजर के द्वारा प्रोवाइड करवाया जाएगा

इस फॉर्म में आपको आपके बैंक का नाम आपकी ब्रांच आदि सभी अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में भरना होगा

उसके बाद इस फॉर्म में व्यक्ति का पूरा विवरण देना होगा

जिसमे आपका मोबाईल नंबर, आधार नम्बर, आपका नाम, आपकी शादी हो चुकी है तो आपके पति या पत्नि का नाम भरना होगा

अगर आपकी शादी नही होही तो आप नॉमिनी में घर के किसी सदस्य का नाम दे सकते है उसके पूरे परिचय के साथ देना होगा

इसके अलावा आपकी जन्म दिनाक, आपका ईमेल,  भरा जाता है इसके बाद आपको इसमे आपकी पेशन सिलेक्ट करनी होती है कि आप 1000, 2000, 3000, 4000, 5000, इसमे से कोनसी पेशन पाना चाहते है इस सभी नियमो के बाद आपको कुछ नियम वह शर्ते पढ़नी होगा उसके बाद आपके हस्ताक्षर होंगे या आप अंगूठा भी लगा सकते है 

आप apy फॉर्म को अच्छी तरह पढ़कर भर देगे उसके बाद आप इसके साथ एक आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी जोड़कर अपने बैंक में जमा करा दे उसके बाद अटल पेंशन योजना शुरू हो जाती है

अटल पेंशन योजना का फॉर्म ऑनलाईन कैसे भरे

अटल पेशन योजना का फॉर्म आप ऑफ़लाइन के अलावा ऑनलाइन भी भरा सकते है इसके लिए आपको गूगल में जाकर online sbi.com टाइप करना होगा ओर इसे लॉगिन कर क्लिक करेंगे उसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक कर देंगे  उसके बाद अपना यूजर id ओर पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे उसके बाद e सर्वेश मेन्यू में आ जायेंगे ओर मोर पर कल्कि करके सोसल सिकोयर्ट पर क्लिक करेंगे उसके। उसके बाद अपनी स्किन चुज कर लेंगे ओर एकाउंट नम्बर फील कर देंगे उसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म आ जाएगा उसको आप भर देंगे वह sumit कर देंगे उसके बाद आपकी apy योजना शुरू हो जाती है

ल्दी की खेती, उनत किस्मे

अटल पेशन योजना  कार्ड

दोस्तों अगर आप अटल पेंशन  शुरू की है तो आपको अटल पेशन योजना कार्ड भी बनाना होगा इस कार्ड में सभी डिटेल्स होगी जो आपके माध्यम में जैसे कि आपका नाम, आपके नोमिनी का नाम, आपने कब से पेंशन स्टार्ट की है, आपने कोनसा प्लान शुरू किया है

आपकी जन्म तारिक आदि डिटेल्स इस अटल पेंशन योजना में होगी अगर आप खुद कार्ड को बनाना चाहतें है तो आप google में apy card print लिखकर सर्च कर सकते है उसके बाद आप पहले ऑफ़सन पर क्लिक कर देगे या आप इस लीक पर क्लिक करके apy card print साइट पर जा सकते हो

अगर आप ऑनलाइन कार्ड मंगवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते है इसके लिए आपको इसी लिंक पर क्लिक करके इसमे account नंबर, जन्म दिनाक, भर देनी है वह  new pran card request पर टिक कर देना है वह कैप्चा भर देना है उसके बाद verify pran  पर क्लिक कर देंगे जिससे आपकी रिक्वेस्ट चली जायेगी और आपको अपने आप कार्ड बना कर भेज देंगे

अगर आप अपने हाथों से बनाना चाहते है तो आप हाथों से भी बना सकते है यह बहुत आसान है  इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके apy statement की साइट पर चले जाओगे

इसके बाद आपको click to search with pran  पर क्लिक कर देंगे इसमे आपसे दो जानकारी लेगा।  pran वह बैंक एकाउंट  यह दोनों जानकारी हम इसमे भर देगे

वह इसके बाद आपको apy e pran view  सेलेक्ट करना पड़ेगा उसके बाद आपको कैप्चा भर देगे उसके बाद submit  कर देंगे उसके बाद आपके सामने कार्ड शो हो जायेगा इसको आप प्रिंट कर लेंगे

मशरूम की खेती कैसे करते हैं

अटल पेंशन योजना केलकुलेटर ( सरल पेंशन योजना कैलकुलेटर )

यह केलकुलेटर आपको पूरा स्टेटमेंट बतायेगा जिसमे आपको अपनी आयु सलेक्ट कर लेनी है अटल पेंशन योजना का प्लान सेलक्ट कर लेना है उसके बाद सभी को केलकुलेट करके बतायेगा की आपके कितने रुपये जमा होते फिर उस पर 7% ब्याज की दर से आपको पेशन हर महीने मिलेगी वह अंत मे पूरी राशि आपके परिवार को मिल जायेगा इस केलकुलेटर को चलाने के लिए आपको google में apy calculator  लिखकर टाइप करना है या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है

इस लीक से आप कैलकुलेटर ओपन कर लोगे उसके बाद सबसे पहले आपकी उम्र पूछी गई है जो आपकी वर्तमान उम्र बता देगे उसके बाद पेशन प्लान सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको बता देगा की कुल कितने रुपये जमा कराने होंगे वह कितने साल तक जमा कराने होंगे सभी जानकारी आपको मिल जायेगी उसके बाद आपको इसमे बतायेगा की 7% व्याज की दर से आपको हर महीने कितने पैसे मिलेगे  तो आप इस तरह केलकुलेटर कर सकते है और पूरी पेमेंट की जानकारी ले सकते है

अटल पेशन योजना  को कैसे बंद करे

दोस्तों बहुत से लोगो के मन मे यह सवाल उठता है कि अटल पेंशन योजना को कैसे बन्द करे या अगर हम इसको बंद करना चाहते है तो इसकी क्या प्रकिया है पेसे वापिस आयेंगे या नही आयेंगे इस तरह की बहुत सी समस्या होती है तो हम इसके बारे में भी आपको जानकारी देंगे

अटल पेंशन योजना शुरू करने के बाद बहुत सी समस्याओं के कारण अटल पेंशन योजना बन्द करनी पड़ जाती है जिसमे पेसे की कमी या किसी व्यक्ति की 60 वर्ष से पहले मरत्यु होना इस तरह की बहुत सी समस्या के कारण यह योजना बंद करनी पड़ती है तो आइये आपको बताते है

दोस्तो अटल पेंशन योजना को बंद करने के लिए आप अपने बैंक में जाये जहा पर आपका खाता है वह से आप apy close form  लेना है वह इसको भर देना है जिसमे आपको यह भी बताना होगा कि आप किस कारण इसको बंद करना चाहते है जिसमें आपको कारण लिखना होगा जो कारण है उसके बाद आप उस फॉर्म को अपने बैंक में जमा करा देंगे उसके 15 दिन के अंदर अंदर आपकी योजना बन्द कर  दी जाती हूं वह आपके पेसे बिना ब्याज के वापिस मिल जाते है

अगर मर्त्यु हो जाती है तो आप उसे आगे भी चला सकते हो वह बन्द भी करा सकते हो मरत्यु होने के कारण आपके पेसे के साथ आपका जो ब्याज है वह भी मिलिगा अगर 15 या 16 दिन में पेसे नही आते तो आप बैंक के स्टाफ़ से पूछे कि पैसा क्यो नही आया अगर वे कहते है कि आपका अटल पेंशन योजना अभी बन्द नही हूवा है तो आप फिर से रिफंड ऍप्लिकेन्शन फॉर्म को भरके लगा सकते है उसके बाद आपका पैसा आपके एकाउंट में आ जायेगा

सिघोड़े की खेती करके एक एकड़ से 1 लाख कैसे कमाएं

अटल पेंशन योजना को ऑनलाइन बंद कैसे करे

इसके अलावा आप इसे ऑनलाईन भी बन्द कर सकते हो इसके के आपको google  में  nsdl lite apy टाइप करके सर्च करना होगा उसके बाद आप

APY/NPSlite ePRAN – Welcome to Central Record Keeping Agency के नाम पर क्लिक कर देंगे  ओर उसके बाद आपको home पेज पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको Grievance Module for APY & Swavalamban Subscribers पर क्लिक कर देना है उसके बाद आप नीचे proceed का बटन होगा उस पर क्लिक कर देंगे उसके बाद pran details pr click kr dege  या आप यहां तक पहुचाने के लिए

इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो उसके वाद parn number ओर कैप्चा माँगेगा parn number आपके अटल पेशन कार्ड पर होगा वहां से कॉपी करके आप भर सकते है वह उसके बाद कैप्चा भर देगे वह submit कर देंगे

Submit करने के बाद आपकी पूरी डिटेल्स आ जायेगी उसके नीचे आपको sub category में other  ऑफ़सन सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आप उसके नीचे आपका रीजन बताना है जिस कारण आप अपना अटल पेशन योजना बन्द करना चाहिते हो उसके बाद आप टोकन नम्बर भर देगे वह एजेन्ट id में आप NPS- LIGHT  सेलक्ट कर लेंगे वह submit  कर देंगे submit करने के 15 दिन बाद  खाता बंद कर दिया जायेगा

Atal pension yojana statement

अटल पेंशन योजना का स्टेटमेंट जानने के लिए आपको google में apy statment लिखना है वह सर्च करना है

जिसमे सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कर देंगे

उसके बाद parn number  वह bank  account Number  भरना है

उसके बाद आपको सुब्स्क्रिब में apy/ swavalamban statment  को सेक्टर करना है

वह कैप्चा भर देना है

उसके बाद आपको submit  कर देना है

Submit करने ने बाद आपके सामने apy statment आ जायेंगा  जिसमे आपकी पूरी जानकारी होगी जिसमें आपका एकाउंट नम्बर, आपका नाम, आपकी जन्म दिनाक, आदि जानकारी

उसके अलावा आपने कितने रुपये जमा करवाये है आपका खाता किस बैंक में वह सभी जानकारी आपको सेटमेंट में मिलता है

atal pension yojana statement mobail me kese dekhe

अटल पेंशन योजना की सभी जानकारी अपने मोबाईल पर कैसे देखे

दोस्तो अगर आपका अटल पेंशन योजना में खाता है तो आप अपने एंड्रॉयड फोन में ऍप्लिकेन्शन डाऊनलोड करके इसकी पूरी जानकारी ले सकते है तो में आपको अटल पेंशन योजना ऍप्लिकेन्शन को मोबाइल में इंस्टॉल करके चलाने के बारे में सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताएगे

दोस्तो आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में apy pension app  टाइप करके सर्च करना होगा

सर्च करने पर apy and NPS lite लिखा हूवा आ जाता है

उसके बाद इसे डाऊनलोड कर लेंगे डाऊनलोड होने के बाद अपने आपने आप इंस्टाल हो जायेगा

उसके बाद इस app को ओपन कर ले

ओपन करने पर सबसे पहले आपको PRAN NUMBER  माँगेगा वह भर देगे ओर login पर क्लिक कर दोगे

Login पर क्लिक करने के बाद आपका जो मोबाईल नम्बर अटल पेंशन योजना में दिया हूवा है उस पर एक OTP आयेगा  जिसे भर देना है वह submit पर क्लिक कर देंगे

उसके बाद आपका account login हो जायेगा लॉगिन होने के बाद सबसे पहले आपका अम्मोउन्ट दिखा देगा कि आपकी कितनी राशि है इसे आप डाऊनलोड भी कर सकते है डाऊनलोड ऑफ़सन पर क्लिक करके

इसके अलावा ओर भी बहुत कुछ शो होगा

इसके अलावा other जानकारी लेने के लिए आपको ऊपर की ओर 3 डॉट या लाइन होगी उस पर क्लिक कर देनी है

फिर आपको एकाउंट डिटेल पर क्लिक करोगे तो इसमे आपकी पुरी डिटेल दी गई है कि आपका खाता किस बैंक में है आपका मोबाईल नम्बर क्या है आपको पेशन कितनी मिलेगी इसके अलावा आपको हर महीने कितने रुपये जमा कराने होंगे यह अभी जानकारी आपको एकाउंट डिटेल में मिलती है इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए आपको 3 लाइन पर क्लिक करना होगा उसके बाद रीसेंट कॉन्टिफ्यूसन पर क्लिक कर लेंगे

इस ऑफ़सन मे आपको यह बतायेगा की आपकी आपके किस महीने कितने रुपये जमा हुवे है किसी महीने अगर आपने पेसे जमा नही किये तो next month कितने किसे कटे है कितनी कमिसन के साथ आपसे पेसे लिए गए सभी जानकारी यहां मिलती है

उसके  बाद आप 3 लाइन पर क्लिक करके apy pran view  पर क्लिक करोगे तो आपके सामने 2 ऑफ़सन होंगे yes ओर No जिसमे यह बताया जा रहा है कि अगर आप apy pran view को डाऊनलोड करना चाहते है तो आप yes कीजिये अगर आप डाऊनलोड नही करना चाहते तो NO कर दीजिए

इसके बाद आप फिर से 3 लाइन पर क्लिक करके ट्रान्जेक्शन सेटमेंट चेक कर सकते हो इसमें आपको साल के हिसाब से आपका स्टेटमेंट शो होगा आप जिस भी सन का देखा चाहे वह टाइप कर ले ओर submit कर दे उसके बाद yes ओर NO का ऑफ़सन आएगा जिसमे से आप yes कर देंगे जिससे आपकी स्टेटमेंट pdf डाऊनलोड हो जाएगी फिर आप उस पीडीएफ में पूरा स्टेटमेंट देख सकते है

इससे अगला ऑफ़सन enquiry  का है इस ऑफ़सन मे जाने के लिए 3 लाइन पर क्लिक करना होगा उसके बाद enquiry पर क्लिक कर देंगे इसमे आप किसी भी तरह की अटल पेंशन योजना से संबंधित जानकारी ले सकते है इसके अलावा आप कोई कंप्लेट भी लिख कर दे सकते है यह आपकी पूरी तरह से सहायता करता है

इस आप की सहायता से आप सभी जानकारी ले सकते है कि आपके एकाउंट में कितने पेसे है कितने कटे है कहा कटे है या कुछ और भी जानकारी आप यहां से इस aap की सहायता से आसानी से ले सकते है कोई भी अगर पेसे जमा कराने के बाद भूल जाये कि कितनी अम्मोउन्ट है तो इस ऍप्लिकेन्शन कि सहायता से आप आसानी से देख सकते है

इसके अलावा अगर आप इस ऍप्लिकेन्शन को logout कर दे उसके बाद दुबारा से इन ऍप्लिकेन्शन को चलाना चाहते है तो आपको सिर्फ अपने नम्बर पर आया हूवा OTP लगाना होगा क्यो की pran number पहले से लगे होने के कारण आटोमेटिक सेव हो जाते है वह दुबारा से pran नम्बर नही मांगता। इस तरह आप इस ऐप से बहुत सहायता ले सकते हो।

atal pension yojana nominee change

दोस्तो अगर आपका अटल पेंशन योजना में खाता है और आप अपना एड्रेस, जन्म दिनाक, नोमिनी नाम या कुछ और चेज करना चाहते है तो आपको में इसके बारे में अच्छी तरह जानकारी देंगे जिसकी सहायता से आप कुछ भी चेंज कर सकते है

इसके लिए आपका खाता जिस बैंक में है उस बैंक में जाना होगा ओर वहां से आपको एक सशोधन फॉर्म लेना होगा उस सशोधन फॉर्म से आप जो कुछ भी चेज करना चाहते है वह कर सकते है अगर आप जन्म दिनाक चेज करना चाहते है तो आपको प्रूफ देना होगा कि आपकी जन्म दिनाक कोनसी है उसकी प्रकार आप नोमिनी चेज में भी प्रूफ देना होगा लेकिन अगर आप मोबाइल नम्बर चेंज करना चाहते है तो आपको कोई प्रूफ देनी की आवश्यकता नही है सीधे नम्बर चेज करवा सकते हो।

इसके अलावा अगर आप बैंक खाता चेज कराना चाहते है तो यह चेज नही होगा इसके लिए आपको खाता सुरु करने के टाइम ही सोच समझ कर खाता अटल पेंशन योजना में जोडें। ताकि आपको कोई परेशानी नही हो।

अदरक की खेती कैसे करें

अटल पेशन योजना टोल फ्री नम्बर

दोस्तो अगर आपको किसी भी प्रकार की  समस्या  हो रही है जिस कारण आपको खाता खोलने में कोई परेशानी हो रही है या आपके खाता में कुछ चेज करने में परेशानी हो रही है या फिर अगर आप खाता बन्द करना चाहते है या कोई अन्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अटल पेंशन योजना के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कोई भी सहायता मांग सकते हो इसके लिए आपको     1800-110-001 / 1800-180-1111 ये 2 नंबर दिए गए है जिस पर कॉल करके आप सहायता ले सकते हो

आपको इस नम्बर से पूरी सहायता मिलेगी जिससे आपको आगे आने वाले समय मे कोई भी परेशानी ना हो।

अटल पेशन योजना कब स्टार्ट हुही

दोस्तो अटल पेंशन योजना श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दुबारा चालू की गई योजना है जिसका शुभ आरम्भ 1 जून 2015 को किया गया था यह योजना 2015 में उस लोगो के लिए चालू की गई थी जो व्यक्ति मजदूरी कर रहा है  उस व्यक्ति के लिए बुढ़ापे में पेशन योजना के रूप में देकर उसका बुढ़ापा अच्छा रहे यह योजना 1000 रुपये से 5000 रुपये तक प्रति माह पेशन के रूप में ले सकते है

इस योजना में अब तक 50 लाख जनसँख्या ने अटल पेशन योजना शुरू करी है वह लगातार यह योजना आगे चल रही है इस योजना में जितने लोगो ने फॉर्म भरा है उसमें से स्टेट बैंक से 20 लाख जनों ने फॉर्म भराया है जो कि अन्य बैंक से अधिक सख्या में है इसके अलावा अन्य जितने भी बैंक है

जैसे केनरा बैंक, यूको बैंक, पंजाब बैंक, ओरियनटेड बैंक, बड़ोदा बैंक आदि सभी बैंक से 1 लाख जनसँख्या द्वारा फॉर्म भराया गया है अटल पेशन योजना के अंतर्गत आपके रिटायमेंट के बाद हर महीने पेशन दी जाएगी ताकी आपके जीवन यापन अच्छी तरह से हो अटल पेंशन योजना 2021 में आप सभी अटल पेंशन योजना में भाग ले सकते है जिसको पहले से कोई योजना प्राप्त का लाभ नही मिला है

अटल पेंशन योजना के तथ्य

अटल पेशन योजना 2015 में शुरू की गई योजना है

अटल पेंशन योजना में आप रिटायरमेंट के बाद लाभ उठा सकते है

इस योजना का वही नागरिक लाभ उठा सकता है तो इनकम टैक्स के दायरे में नही आता

अटल पेशन योजना का का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये

इस योजना में आप कम से कम 22 वर्ष तक निवेश कर सकते है वह कम से कम 5 वर्ष तक निवेश कर सकते है

अटल पेशन योजना में आपको 40 वर्ष तक निवेश करना होगा वह उसके जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाती है तब आप इस योजना का लाभ उठा सकते है

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका एक बैंक खाता होना बहुत आवश्यक है उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है

जब भी खातेदार की मर्त्यु हो जाती है उसके बाद इस योजना का लाभ उसके परिवार वाले ले सकते है

इस योजना में आप जितनी आयु में निवेश करना शुरू करते है वह 1000 से 5000 तक कोनसी योजना लेना चाहते है उसके हिसाब से पेसे निवेश करने पड़ेंगे जैसे कि

अगर आपकी आयु 28 वर्ष है ओर आप 1000 रुपये की पेशन प्राप्त करना चाहते है तो आपको प्रति माह 97 रुपये जमा कराने होंगे

अगर आप 2000 रुपये पेशन का लाभ उठाना चाहते है तो आपको प्रति माह 194 रुपये जमा कराने होंगे

इसी प्रकार अगर आप 3000 का लाभ लेना चाहते है तो आपको प्रति माह 292  रुपये  जमा कराने होंगे

4000 रुपये पेशन प्राप्त करने के लिए  आपको प्रति माह 388 रूपये जमा कराने होंगे

इसी प्रकार 5000 रूपये की योजना प्राप्त करने के लिए आपको प्रति माह 485 रुपये जमा कराने होंगे

इस स्कीम की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ऊपर जो सारणी दी गई है उसको दियांन से देखे

इस योजना में एक व्यक्ति का एक ही एकाउंट खुलेगा

इस योजना में आप पेसे 3 तरह से जमा करा सकते हो जैसे कि प्रति माह, 6 माह से 12 माह से, जिस तरह आपको उचित लगे आप वह प्लान ले सकते हैं

अगर किसी व्यक्ति की मरत्यु हो जाती है तो इसका लाभ उसकी पत्नी/पति ले सकता है अगर मरत्यु के तुरत बाद स्किम बंद करना चाहते है और उम्र 60 वर्ष से कम है तो आपके जितने रुपये है वह ओर साथ में ब्याज आपको वापसी 15 दिन के अंदर मिल जाते है

अगर किसी ओर कारण वश स्किम बंद करना चाहते है तो आपके जितने पेसे जमा है वह मिल जायेंगे लेकिन आपको ब्याज नही मिलेंगा

इस योजना में आपको 40 वर्ष तक निवेश करना कम से कम 5 वर्ष तक निवेश करना जरूरी है

अटल पेंशन योजना के लाभ

दोस्तो अटल पेंशन योजना के बहुत से लाभ है यह योजना श्री  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लोगो के विकास के बढ़ावा देने के लिए चलाई गई है

इस योजना में केवल आपको 20 से 22 वर्ष तक ही निवेश करना होता है उसके बाद आपकी मरत्यु तक आपको पेशन मिलेगी

पति पत्नी दोने की परतु के बाद आपने जितने पेसे जमा करवाये थे उतने आपको वापिस मिल जायेंगे

अटल पेंशन योजना में सभी तरह की गारन्टी दी जा रही है

अटल पेंशन योजना एक तरह से आपके बुढ़ापे का सहारा है

इस योजना का लाभ वे सभी ले सकते है जो इनकम डिपार्टमेंट के दायरे में नही आते वह पहले से किसी योजना का लाभ नही मिला हो

इस योजना में बैंक अवकोउन्टर भी फॉर्म भरवा सकता है

अटल पेंशन योजना में आपको प्रति माह 7% तक का ब्याज मिलता है

इस योजना के तहत आपको ओर भी बहुत अधिक लाभ मिलते है जिससे आपको बुढ़ापे में कोई परेशानी ना हो ओर आप आराम से सूखी जीवन जी सके।

इस योजना के लाभ के देखते हूवे लगभग 50 लाख लोगों  ने इस योजना में भाग लिया है

अटल पेंशन योजना के प्रशन

अटल पेंशन योजना कब शुरू की गई

यह योजना 1 जून 2015 को श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई थी

अटल पेंशन योजना में कितनी आयु तक निवेश करना होता है

इस योजना में आपको 18 से 40 वर्ष तक यानिकी 22 वर्ष तक निवेश करना होता है

अटल पेंशन योजना में पेसे कब मिलने शुरू होंगे

इस योजना में आपको पेसे 60 वर्ष बाद यानिकी 61वा वर्ष आपको पेशन मिलनी शुरू होगी

अटल पेंशन योजना में कितनी पेशन दी जाती है

इसमें आपके कोटिब्यूसन या निवेश के आधार पर ही पेसे दिए जाते है तो की 1000 से लेकर 5000 तक प्रति माह पेशन दी जाती है

निष्कर्ष

दोस्तो आज मेने इस आर्टिकल में आपको अटल पेशन योजना से सम्बंधित सभी जानकारी देने की किशिस की है

जिसमे आपको अटल पेंशन योजना का खाता ऑनलाईन वह ऑफ लाइन खोलने के बारे में बताया किसी को खाता बन्द करना हो तो उसके बारे में आपको बताया मोबाईल ऍप्लिकेन्शन के बारे में जानकारी दी वह कुछ अन्य जानकारी भी आपको देने की कोशिस की है अगर आपको अटल पेंशन योजना से सम्बंधित कुछ भी जानकारी लेनी है तो आप हमे कॉमेंट कर सकते हो अगर आपको हमारा लिखा गया आर्टिक्ल अच्छा लगा तो लाइक एंड कॉमेंट जरूर करे अगर आपको हमारे आर्टिक्ल में  कुछ कमी लग रही है तो आप हमें कॉमेट करके बता सकते है जिससे हम वह गलत सुधारे का प्रयास करेंगे जिससे किसी भी भाई के पास गलत जानकारी ना जाये

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *