कपास की ज्यादा पैदावार देने वाली किस्मे, कपास की ये किस्में देगी उत्तम पैदावार

 कपास की ज्यादा पैदावार देने वाली किस्मे

किसान भाइयों क्या आप भी अच्छी पैदावार देने वाली फसल की बुवाई करना चाहते हैं 

जो ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे और लागत भी कम आये

तो म आपको नरमे की ऐसी ही बढ़िया वेरायटी / किस्मे के बारे में बताहू गा 

जिससे आप को मालूम होगा कि आप अपने खेत मे कोनसी वेरायटी से अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

क्यो की सभी मिट्टी जैसे बालुई दोमत मिट्टी ,रेतीली मिट्टी आदि में अलग अलग वेरायटी का उपयोग करने से ही अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

उतर भारत मे  अच्छी पैदावार देने वाली किस्मे

1.राशी 773

2. राशी 776

3. राशी 650

4. राशी 926

5. US 51

6. US 71

7. US 81

8. US 91

9. बायर 7172

10. बायर 7272

11. अंकुर अजय 555

12. अंकुर 3028

13. नुजीविदु राघव

14. नुजीविदु सिम सिम

15. अजित सीड 155

16. अजित सीड 177

17. जेके सीड पास पास

18. महिको परिंदा

19. सवाल 5

20. हिमालय नाथ सीड्स

21. विख्यात कर्षिधन

22. श्रीराम 6588

23. तीएरा 738

इन सभी वेरायटी/ किस्मो की विशेषता

1.राशी 773 

राशी 773 केवल भारी मिटटी में कामयाब है

इनको पानी की अधिक आवश्यकता होती है 

इस कारण जहाँ पानी की उचित व्यवस्था हो वही पर इस वेरायटी को लगाए

यह सबसे बढ़िया , ज्यादा पानी, रस चूसक कीटो में सहनशील clcv अवरोधक

2. राशी 776

राशी 776 मध्यम से हल्की मिटटी में कामयाब है

इसे कम पानी की आवश्यकता होती है

इसके टिंडे लड़ीदार होते हैं 

साइज में छोटे होते हैं परन्तु अधिक  मात्रा में टिंडे लगते हैं

ओर झड़ते भी कम है

3. राशी 650

राशी 650  हल्की ओर रेतीली मिट्टी में कामयाब है

इसके लिए पानी की अधिक आवश्यकता नही होती

इसके पोधो की लंबाई ज्यादा होती है

इसके टिण्डे बड़े होते हैं वह clcv सहनशील है

4. राशी 926

राशी 926 यह मधयम मिट्टी और मध्यम पानी की आवश्यकता होती है

यह नई वेरायटी है इसी साल बीज मिलेगा

टिंडे लड़ीदार होते हैं

5. US 51

US 51  हल्की मिट्टी में कामयाब है

हल्के से मधयम पानी की आवश्यकता होती है

यंह पुरानी वेरायटी है

यह कम लागत में अधिक उत्पादन देती है

6. US 71

 US 71 भारी से मध्यम मिटटी में कामयाब है

 इसे मध्यम पानी की आवश्यकता होती है

इसके  लड़ीदार टिण्डे  होते हैं

पोधो की लंबाई अच्छी होती है

Clcv सहनशील है

7. US 81

 US 81 भारी से मध्यम मिट्टी में कामयाब है

 अच्छे पानी की आवश्यकता होती है

 इसके ऊपर से नीचे तक लड़ीदार टिण्डे लगते है

 रस चूसक कीटो में सहनशील होते है

8. US 91

US 91 मधयम मिट्टी में कामयाब है

इसे कम पानी की आवश्यकता होती है

यह वेरायटी 2-3  साल से प्रचलित है

टिण्डे का साइज अच्छा होता है clcv में सहनशील

9. बायर 7172

बायर 7172 मध्यम मिटटी में कामयाब है

इसे मधयम पानी की आवश्यकता होती है

टिण्डे ऊपर से निचे तक लगते हैं

Clcv कम आता है चुगाई अच्छी होती है 

गेहू कपास के फसल चक्र में कामयाब हैं

10. बायर 7272

बायर 7272 भारी से मध्यम मिट्टी में कामयाब है

अच्छा पानी और पानी की  अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए

यह  अच्छी वेरायटी है 

इसके बड़े टिण्डे  ओर सीधा पौधा होता है

रस चूसक कीटो से सहनशील है

11. अंकुर अजय 555

अंकुर अजय 555 भारी से मध्यम मिट्टी मे कामयाब होता है

मधयम पानी की आवश्यकता होती है

पिछले साल  बहुत अच्छी पैदावार हुही

रस चूसक कीटो से सहनशील है

12. अंकुर 3028

 अंकुर 3028 भारी से मध्यम मिट्टी मे कामयाब होता है

 अच्छा पानी होना चाहिए

 इसके पोधो को हम पास पास लगा सकते हैं

 टिंडों का बजन अच्छा निकलता है

 ब्लाईट रोग कम आता है

13. नुजीविदु राघव

नुजीविदु राघव मधयम से हल्की मिट्टी में कामयाब है

मधयम पानी की आवश्यकता होती है

यह अगेती वेरायटी है

इसकी लंबाई अच्छी होती है

उखेड़े ओर रस चूसक कीटो के प्रति सहनशील है

14. नुजीविदु सिम सिम

 नुजीविदु सिम सिम भारी से मध्यम मिट्टी में कामयाब है

 इसके लिए अच्छा पानी होना चाहिए

 इसकी लंबाई अच्छी होती हैं

 यह अंत तक हरा रहता है

 पैदावार भी ठीक है

15. अजित सीड 155

अजित सीड 155 हल्की ओर रेतीली मिट्टी में कामयाब है

इसके लिए हल्का ओर कम पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इसका पौधा सीधा होता है और टिण्डा बजन दार होता है

 16. अजित सीड 177

 अजित सीड 177 मधयम  से भारी मिट्टी होनी चाहिए

 अच्छे पानी की आवश्यकता होनी चाहिए

 यह अच्छी वेरायटी है

 रस चूसक कीटो के प्रति सहनशील है

 Clcv के लिए भी सहनशील है

17. जेके सीड पास पास

जेके सीड पास पास माध्यम से हल्की मिट्टी में कामयाब

इनके लिए कम पानी की आवश्यकता होती है

पुरानी सफल वेरायटी है

टिंडे पास पास लगते हैं

परन्तु कुछ जगह सफल नही हुही 

18. महिको परिंदा

महिको परिंदा मध्यम से हल्की मिट्टी में कामयाब हों जाती है

मध्यम पानी की आवश्यकता होती है

पिछले साल यह वेरायटी अच्छी रही

यह अगेती वेरायटी है

लड़ीदार  टिण्डे लगते हैं और कम झड़ने वाली वेरायटी है

19. सवाल 5

 सवाल 5 को हम मध्यम मिट्टी में लगा सकते हैं

 इसके किये मध्यम पानी की आवश्यकता होती है

पिछले साल इसका रिजल्ट अच्छा रहा

यह पछेती वेरायटी है 

रस चूसक कीटो से सहनशील है

20. हिमालय नाथ सीड्स

 हिमालय नाथ सीड्स को मध्यम मिट्टी में लगा सकते हैं

 इसको  पानी की आवश्यकता कम पड़ती है

 यह बेरानी में ओर कम पानी मे कामयाब हो जाती है

 बीमारी कम आती है

21. विख्यात कर्षिधन

 विख्यात कर्षिधन मध्यम मिटटी में कामयाब हो जाती है

 इसके लिए पानी की आवश्यकता कम पड़ती है

 अगेती लगने वाली वेरायटी है 

 अंत तक हरी रहती है

 पछेती लगाने पर clcv आ सकती है

22. श्रीराम 6588

 श्रीराम 6588 मध्यम से भारी मिट्टी में कामयाब होती है

 मध्यम पानी की आवश्यकता पड़ती है

 यह पुरानी वेरायटी है

 टिण्डे का साइज काफी अच्छा होता है

 इसको लगाने का  सही समय 15 अप्रेल से 15 मई है

23. तीएरा 738

तीएरा 738  को माध्य्म मिट्टी में लगा सकते हैं

इसको मध्यम पानी की आवश्यकता होती है

काफी अच्छी वेरायटी है

लड़ीदार टिण्डे लगते हैं और उखड़े की समस्या कम आती है

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *