दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 10

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

दोस्तो आज कल हर कोई अमीर बनना चाहता है क्यो की अमीर आदमी अपने सपने पूरे कर लेता है इसके अलावा घर परिवार के भी सपने पूरा कर लेता है लेकिन अमीर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है उसके बाद ही अमीर आदमी बन पाता है जितना हम सोचते है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

उतना आसान नही है अमीर बनना इसके लिए बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट भी करनी पडती है सही रस्ते को निर्धारण करना होता है उसके बाद ही अमीर आदमी बन सकते है लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे है जो दुनिया मे सबसे अमीरो में गिने जाते है क्यो की उनके पास सबसे ज्यादा पेसे है तो आइए उनके बारे में जानकारी देते है

Winzo App se Paise Kaise Kamaye

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

दोस्तो हमने बहुत मेहनत के बाद ऐसे अमीरों की लिस्ट तैयार की है जो सबसे अमीरों में गिने है तो आइये जानते है

दुनिया का सबसे अमीर 10 आदमी 2021 के अनुसार

  1. एलन मस्क

एलन मस्क दुनिया का पहला अमीर व्यक्ति है जिसकी कुल सम्पति 276.2 बिलियन USD डॉलर है एलन मस्क स्पेस एक्स के सस्थापक है जिनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ़्रीका हूवा था इसके पिता भी दक्षिण अफ़्रीका के है लेकिन इनकी माता एक कनेडियन है

एलन मस्क से पहले दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ़ बेजोस था लेकिन उनको पीछे छोडकर तेजी से आगे बढ़ रहे है एलन मस्क का कार्य कारो बनाने वाली कंपनी के सस्थापक है लेकिन इसका कार्य यहां तक ही सीमित नही रहा इनका काम आगे ओर बढ़ता गया और इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने इलेक्ट्रॉनिक बैट्री बनाने सोलर प्लेट बनाने इस तरह की कंपनी के सस्थापक है जो कि अन्य कार वाली कंपनी को भी बैट्री दी जाती है और इनका वर्तमान में बहुत अधिक उपयोग किया जा रहा है जिस कारण इनका शेयर तेजी से बढ़ता गया

  1. जेफ़ बेजोस जेफ़ बेजोस दूसरा व्यक्ति है जो दुनिया मे सबसे अमीर व्यक्ति है लेकिन पहले सबसे अमीर व्यक्ति था जिसका स्थान वर्तमान में एलन मस्क ने ले लिया है जेफ़ बेजोस जो कि कंप्यूटर इजीनियरिंग है जेफ़ बेजोस अमेज़ॉन का सस्थापक है जो कि अमेरिका में स्थित है जिनकी वर्तमान में 204.2 बिलियन USD डॉलर में है जेफ़ बेजोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को सयुक्त राज्य अमेरिका में हूवा।
  2. बनोर्ड अरनॉल्ट

दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति में से है जिनके पास वर्तमान में 200 बिलियन USD डॉलर है बनोर्ड अरनॉल्ट का जन्म 5 मार्च 1949 को फ्रांस में हूवा था ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )
बनोर्ड अरनॉल्ट ने 1984 को लग्जरी गुड्स कपनी के चेयर मेन बने जो कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

paisa kamane wala app

  1. बिल गेट्स

बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में चौथा स्थान रखते है जिनकी कुल कमाई 139.2 बिलियन USD डॉलर वर्तमान 2021 के अनुसार हैं
बिल गेट्स विश्व की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की तथा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अध्यक्ष है जिनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हूवा था जिनको अमेरिका की नागरिकता मिली हुई है इसके पिता एक वकील थे तथा इसकी माता बैंक के व्यस्थापक मडल के सदस्य थे ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है

  1. लेरी पेज

लेरी पेज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से पांचवा व्यक्ति है जिसके पास वर्तमान में कुल सम्पति 126.4 बिलियन USD डॉलर में है लेरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को अमेरिका में हूवा लेरी पेज को बचपन से ही कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा रुची है उन्होंने अपनी पठाई अमेरिका से ही पूरी की ओर आगे चलकर सबसे बड़ा सर्च इंजन का आविष्कार किया जिसका नाम गूगल है जो कि आज सबसे बड़ा सर्च इंजन है इससे पहले yahoo सबसे बड़ा सर्च इंजन हूवा करता था जिसको पूछे छोड़ दिया ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

  1. मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में छठा व्यक्ति है जिनकी कुल कमाई 125.5 बिलियन USD डॉलर में है मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के सह सस्थापक है जिनका जन्म 14 मई 1984 को हूवा

  1. लेरी एलिसन

लेरी एलिसन का जन्म 17 अगस्त 1944 को हूवा था जिसकी वर्तमान में कुल सम्पति 125.1 बिलियन USD डॉलर है जो कि दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगो मे गिना जाता है

  1. सर्गी ब्रिन

सर्गी ब्रिन की वर्तमान में कुल संपत्ति 121.8 बिलियन USD डॉलर है जिनका जन्म 21 अगस्त 1973 को रूस में हूवा जिन्होंने 6 साल की उम्र में अमेरिका आ गए और वहां की सर्गी ब्रिन को नागरिकता मिल गई ओर वहां पर लेरी पेज उनके दोस्त बन गए और सर्च इंजन की खोज की वर्तमान में सर्गी ब्रिन गूगल के ऐल्फाबेट के अध्यक्ष है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है ) Online pese kamane kaa trika

  1. वारेन बफे

वारेन बफे दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्ति में से एक है जिनकी वर्तमान में कुल संपत्ति 103.1 बिलियन USD डॉलर है जिनका जन्म 1930 को हूवा था जो कि वर्तमान में वर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष है जिनको शेयर बाजार में निवेशकों में सबसे महान व्यक्ति माना जाता है

  1. मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी की बात करे तो दुनिया के सबसे अमीरों में दसवा स्थान रखते है और अगर भारत की बात करे तो अमीरों में पहला स्थान रखते है जिनकी वर्तमान में कुल सम्पति 94.7 बिलियन USD डॉलर में है मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हूवा जो कि रिलायंस कंपनी की स्थापना की ओर रिलायंस कंपनी के चेयरमैन है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

दोस्तो हमने आपको दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है इसके बारे में जानकारी दी समय समय पर ये व्यक्ति यूपीर् नीचे होते रहते है जिस समय हमने खोज की उस समय के रिकॉर्ड के हिसाब से आपको बताया गया है कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है तो आइए अब भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है इसके बारे ने भी जानकारी लेते है

Free Recharge App se Paise Kaise Kamaye

भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

  1. मुकेश अंबानी

दोस्तो भारत के प्रथम स्थान पर आने वाले व्यक्ति है जो कि भारत मे सबसे अमीर है जिनके पास कुल संपति 94.7 बिलियन USD डॉलर है

  1. गौतम अदाणी

भारत का दूसरा व्यक्ति है जो सबसे ज्यादा अमीर है जिसकी वर्तमान में कुल सम्पति 80.4 बिलियन USD डॉलर है गौतम अदाणी का जन्म 24 जून 1962 को हूवा
गौतम अदाणी ने 1988 में अदाणी समूह की स्थापना की जिसमे खनन तेल कोयला उत्पादन पेट्रोलियम, गैस वितरण ओर बिजली उत्पादन जैसे फैले कार्य को करने वाला समूह है

  1. शिव नाडार

शिव नाडार भारत के अमीर व्यक्तियो में तीसरा है जिसकी कुल सम्पति 28.1 बिलियन USD डॉलर है शिव नाडार का जन्म 14 जुलाई 1945 को हूवा शिव नाडार एक समाज सेवक है और साथ ने टेक्नॉलोजीज के अध्यक्ष है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

  1. साइरस एस. पूनावाला

साइरस एस. पूनावाला के पास कुल 19 बिलियन डॉलर की सम्पति है साइरस एस. पूनावाला का जन्म 1941 को हूवा था साइरस एस. पूनावाला वैक्सीन किंग में नाम से जाना जाता है क्यो की इनकी बायोनिट कंपनी है जो बाल चिकित्सा के टीके बनाती है

Phonepe se पैसे Transfer कैसे करे

  1. राधा कृष्ण दमानी

राधा कृष्ण दमानी का जन्म 1954 को बीकानेर में हूवा था
राधा कृष्ण दमानी जी के पिता का नाम शिवकिशनजी है जो कि स्टॉक मार्केट का काम करते थे राधा कृष्ण दमानी ने अपनी पढाई को मुंबई से पूरी की थी शुरू शुरू में कुछ समय तक शेयर मार्केट में में निवेश किया बाद में अपनी कंपनी खोली जिसका नाम डी मार्ट रखा गया जिस में घर मे उपयोग लेने वाले सभी सामान आसानी से मिल जाते है

जैसे कि आता पानी कपड़े इलेक्ट्रॉनिक समान साबुन आदि जो घर पर चाहिए वह सभी सामान कम दामो में मिल जाते है तो इस तरह की कपनी शुरू की जिससे आज भारत मे सबसे अमीरों में अपना पांचवा स्थान रखते है राधा कृष्ण दमानी की कुल सम्पति 17.8 बिलियन USD डॉलर है

  1. उदय कोटक

उदय कोटक की कुल सम्पति की बात करे तो 16.6 बिलियन डॉलर है जो कि भारत मे अपना छठा स्थान रखते है उदय कोटक का जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई में हूवा है जो कि कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष वह निवेशक है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

  1. लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल का जन्म 19 जून 1950 को शुरू में हूवा लक्ष्मी मित्तल राजस्थान के रहने वाले है लक्ष्मी मित्तल लदन में बसे भारत्तीय मूल के उधोगपति है लक्ष्मी मित्तल की कुल सम्पति 15.9 बिलियन USD डॉलर है ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

  1. कुमार मंगलम बिरला

कुमार मंगलम बिरला की कुल संपति 15.7 बिलियन USD डॉलर है कुमार मंगलम बिरला का जन्म 14 जून 1967 को हूवा जो की भारत के बिड़ला कम्पनी के अध्यक्ष है जिसमे अल्ट्राटेक सीमेंट वह अन्य सामान मिलता हैं

Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

  1. दिलीप संघवी

दिलीप संघवी की कुल सम्पति 13.8 बिलियन USD डॉलर है जो कि फार्मास्युटिकल के अध्यक्ष है और भारत की सब्से बड़ी फार्मा कंपनी के अध्यक्ष है। दिलीप संघवी का जन्म 1 अक्टूबर 1955 को हूवा ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

  1. सुनील मित्तल

सुनील मित्तल का जन्म 23 अक्टूबर 1957 को हूवा जो कि एयरटेल कम्पनी के सचालक है एयरटेल कंपनी दुसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसका नेटवर्क 18 देशों में है जिसके 400 मिलियन के आस पास यूजर है सुनील मित्तल की कुल संपति लगभग 12 बिलियन USD डॉलर के पास है

इतिहास का सबसे अमीर व्यक्ति ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

मनसा मूसा

दोस्तो अगर हम इतिहास की बात करे तो सबसे अमीर मनसा मूसा को माना गया है जिसके पास 400 बिलियन USD डॉलर बताये गए है मनसा मूसा एक फयालु व्यक्ति था जिसका जन्म 1980 में हूवा था जो कि पश्चिम अफ्रीका पर अपना सासन करता था

भारत के इतिहास का सबसे अमीर व्यक्ति ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

मीर ओस्मान अली खाँ बहादुर्

मीर ओस्मान अली खाँ बहादुर् का जन्म 6 अप्रैल 1886 को हूवा मीर ओस्मान अली खाँ बहादुर् की कुल संपत्ति 93 मिलियन डॉलर थी इसके अलावा 300 से 400 मिलयन डॉलर का खजाना था इसके अलावा इसके पास 185 कैरेट का एक कीमती हीरा था इनकी कुल सम्पति वर्तमान के अनुसार माने तो 235 से 250 बिलियन USD डॉलर है जो कि एक अनुमार बताया गया है

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है इसके बारे में जानकारी देनी की कोशिस की है क्यो की ऐसी जानकारी लेकर आने में बहुत अधिक समय लग जाता है उसके बाद ही आपको जानकरी दी जाती है तो दोस्तो हमने आपको जो जानकारी दी है यह आर्टिकल लिखते टाइम ही है समय समय पर अमीर आदमी के नाम ऊपर नीचे भी हो सकते है इस लिए अगर आप हमारा आर्टिक्ल बाद में पढ़े और आपको कुछ समस्याएं लगे तो आप हमें बता सकते हो जिससे हम आर्टिक्ल को न्यू अपसेट दे सके और आप जिस भी समय आर्टिक्ल पढे उस समय आपको सही जानकारी मिल सके ( दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है )

दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप हमें कॉमेंट भी कर सकते हो इसके अलावा आप हमारे आर्टिक्ल को आगे सोसल मीडिया और शेयर भी कर सकते हो अगर आपको कुछ समज नही आ रहा है या कुछ गलत लिखा हूवा है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम उस समस्या का समाधान करेगे साथ मे आप कुछ नई जानकारी लेना चाहिए हो तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो कि आपको किस तरह की जानकारी चाहिए हम आपको जल्द से जल्द वह जानकारी उपलब्ध करवायेंगे इसके अलावा आप हमारे चेनल पर जुड़ सकते हो जिससे जो भी न्यू आर्टिक्ल हमारे ब्लॉग पर डालूंगा तो उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले आपके पास जरूर आयेगा।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *