प्याज की खेती, प्याज की खेती कैसे करें

प्याज की खेती, प्याज की खेती कैसे करें

किसान भाइयों प्याज की खेती भारत के लगभग सभी राज्य में की जाती है प्याज की खेती एक अच्छा उत्पादन देने वाली खेती है प्याज़ की खपत के कारण इसकी मांग भी अधिक रहती है

किसान भाइयों अगर आप भी प्याज की खेती करना चाहते है तो आप आसानी से प्याज की खेती कर सकते हो प्याज की खेती कैसे की जाती है इसके बारे में आपको सभी जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से प्याज की खेती कर सकते हो किसान भाइयों अगर आप भी प्याज की खेती करना चाहते है तो हमारे आर्टिक्ल को पूरा पढ़े जिसमे बुवाई से लेकर पटाई तक आपको सभी जानकारी विस्तार से मिलेगी

जैविक खाद बनाने की विधि क्या है? Jaivik Khad Banane ka Tarika

प्याज का उपयोग

किसान भाइयो प्याज का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है जिसके कारण प्याज की बाजार में माग बनी रहती है जिसके कारण अधिक कमाई भी की जा सकती है प्याज का उपयोग हम हर प्रकार की सब्जियो में किया जाता है इसके अलावा सलाद में किया जाता है बहुत से चाट में उपयोग किया जाता है मसालों में उपयोग किया जाता है आयुर्वेद दवाइयों में उपयोग किया जाता है इस प्रकार प्याज का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है ( प्याज की खेती कैसे करें

प्याज की खेती के लिए मिट्टी

प्याज की खेती के लिए आप दोमट मिट्टी पिली मिट्टी ओर जल निकास वाली जमनी होनी चाहिए जिससे अगर बारिश हो जाती है तो जल निकास किया जा सके जिससे प्याज में गलन समस्या नही आती

जैविक खेती के बारे में जानकारी | Jaivik Kheti in Hindi

प्याज की खेती के लिए समय

प्याज की खेती ( प्याज की खेती कैसे करें ) करने से पहले आपको प्याज बुवाई का समय मालूम होना चाहिए जिससे आप प्याज की सही समय पर बुवाई कर सके

प्याज की खेती करने का सही समय नवम्बर दिसम्बर है इसके अलावा आप जून जुलाई में भी इसकी खेती कर सकते हो

प्याज की उन्नत किसमे (प्याज की खेती कैसे करें )

अर्का प्रगति, अर्का निकेतन, पूसा रेस , अर्का बिंदु, पूसा रतनार, पूसा माधवी, पूसा व्हाइट, निफाद 53, हिसार 2 , उदयपुर 103, अर्का लालिमा आदी प्याज की उन्नत किसमे है जो किसान अपने खेत मे अच्छे उत्पाद के लिए बुवाई करता है

प्याज की खेती कैसे करें

प्याज की नर्सरी

किसान भाइयों प्याज की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको प्याज की नर्सरी तैयार करनी होगी उसके बाद ही आप प्याज की खेती कर सकते हो

प्याज की नर्सरी तैयार करने से पहले बीजो को अच्छी तरह उपचार जरूर कर ले जिससे प्याज की अच्छी ग्रोथ हो सके वह प्याज सही लगे

प्याज की नर्सरी 40 से 45 दिन में तैयार हो जाती है उसके बाद आप इसको खेत मे बुवाई कर सकते हो किसान भाइयों धयान रखे कि प्याज की नर्सरी 40 से 45 से ज्यादा की नही होनी चाहिए ताकि खेत मे बुवाई सही तरीके से हो सके और प्याज का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो।

काली मिर्च की खेती से 1 एकड़ में 70 लाख रुपये

प्याज की खेती, प्याज की खेती कैसे करें

किसान भाइयों प्याज की खेती करने के लिए खेत को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए उसके बाद ही प्याज की बुवाई करनी चाहिए प्याज की खेती करने के लिए खेत मे गोबर खाद या केचुआ डाल देनी चाहिए उसके बाद कल्टीवेटर लगा देना चाहते वह उसके बाद पाटा लगाकर खेत को समतल कर देना चाहिए ( प्याज की खेती कैसे करें )

खेत को अच्छी तरह तैयार करने के बाद छोटी छोटी क्यारी बना देनी चाहिए उसके बाद खेत मे हल्की सिचाई कर दे उसके बाद प्याज को नर्सरी से खेत मे लगा देना चाहिए

पूरी नर्सरी खेत मे लगा देने के बाद खेत मे हल्का पानी लगा दे जिससे पोधे की जड़े लग जाये उसके बाद 9 से 10 दिन के अन्तराल पर पानी लगाते रहे या मिट्टी की नमी के हिसाब से समय समय पर सिचाई करते रहे

प्याज को खेत मे लगाने के लिए पोधे से पौधे की दूरी 8 सेंटीमीटर से 10 सेंटीमीटर तथा वह कतार से कतार की दूरी 8 सेंटीमीटर रख सकते हो

खरपतवार नियंत्रण

प्याज की खेती में समय समय पर खरपतवार नियत्रंण करना भी बहुत आवश्यक है इसके लिए प्याज की खेती में आप जब भी सिचाई करते है सिचाई करने के 3 से 4 दिन बाद खेत से खरपतवार नियंत्रण कर दे जिससे मिट्टी मुलायम रहेगी और प्याज का बड़ा साइज होगा

तो इस तरह समय समय पर खरपतवार नियंत्रण करते रहे जिससे प्याज का अच्छा उत्पादन हो सके।

इसके अलावा प्याज के अच्छे उत्पादन के लिए आपको समय समय पर रोग नियंत्रण भी करते रहना चाहिए जिससे प्याज में किसी प्रकार की बीमारी ना लगे और प्याज की ग्रोथ भी ना रुके

प्याज का उत्पादन

किसान भाइयों प्याज का उत्पादन 70 से 100 क्विटल पार्टी एकड़ के जिसाब से हो जाता है जो कि 4 से 5 माह की खेती होती है

प्याज की खेती कैसे करें

निष्कर्ष

किसान भाइयों आज हमने आपको प्याज की खेती के बारे में बताया है जिसमे आपको प्याज की खेती के बारे में बहुत सी जानकारी दी है अगर आपको कोई भी जानकारी समज में नही आ रही या कुछ अन्य जानकारी अधूरी है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो हम आपको प्याज की खेती के बारे में अधूरी जानकारी भी पूरी करके देगे ( प्याज की खेती कैसे करें )

किसान भाइयों अगर आपको प्याज की खेती, की जानकारी अच्छी लगी तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो साथ मे आर्टिक्ल को आगे भी शेयर कर सकते हो जिससे हमे बहुत खुशी होगी

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *