मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें

मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें

दोस्तो आज हम आपको मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे क्यो की यह समस्या हर किसी को कभी ना कभी देखने को मिल ही जाती है जिसके कारण व्यक्ति को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्यो की अगर किसी व्यक्ति को कोई एमरजेंसी कॉल करना पड़े या इंटरनेट का उपयोग करना पड़े तो वह इसका उपयोग नही कर पाता

दोस्तो अगर आपको मोबाइल नेटवर्क सेटिंग के बारे में मालूम होगा तो आप मोबाइल की सेटिंग करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हो लेकिन अगर आपको आपको मोबाइल नेटवर्क सेटिंग के बारे में नही मालूम तो आपको समस्या आ सकती है ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें)

तो दोस्तो हम आपके लिए मोबाइल नेटवर्क से सम्बंधित आर्टिक्ल लेकर आये है अगर आप हमारा आर्टिक्ल को पढ़ते है तो आपको मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिल जायेगा

Online pese kamane kaa trika

मोबाईल नेटवर्क क्या है

दोस्तो मोबाईल नेटवर्क Telecom Company Operator है जो कि सर्विस प्रोवाइड करवाती है जिसकी मदद से वीडियो कॉल की जाती है , mms किया जाता है, कॉल की जाती है ओर इसके अलावा इंटरनेट चलाने में सर्विस प्रदान करता है

Sim chek

दोस्तो अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क की समस्या आ रही है तो आपको सबसे पहले मोबाइल की सिम को किसी अन्य मोबाइल में डालकर देखनी है कि सिम सही से काम कर रही है या नही सिम का जेक सही है या नही अगर दोस्तो आपको ये सभी समस्या सही लग रही ही तो आपको दूसरा तरीका अपनाना है तो आईये जानते हैं

एरोप्लेन मोड़

दोस्तो इसके बाद आपको मोबाइल के सेटिंग ऑफ़सन में जाकर एरोप्लेन मोड़ को चेक करना है कि वह ऑन है या ऑफ अगर ऑन है तो इसे ऑफ कर देंगे अगर आपके मोबाइल में यह भी समस्या नही आ रही ही तो हम आपको आगे और जानकारी देंगे

मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करे

Jio सिम में मोबाईल नेटवर्क सेटिंग कैसे करे

दोस्तो आपको मालूम होगा कि jio की sim जब से चली है धूम मचा रखा है लेकिन इसके यूजर अधिक होने के कारण सबसे ज्यादा प्रॉब्लम इसी सिम में आती है जिसकी वजह से इंटरनेट चलने में कॉल करने में mms करने में इस तरह की सभी प्रोब्लम आती रहती है लेकिन आज हम आपको इन सभी समस्याओं का समाधान बतायेगे जिससे आप किसी को भी कॉल कर सकते हो ओर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हो ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )

दोस्तो इसके लिए आपको आपके मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा
इसके बाद sim card & mobile network के ऑफ़सन में जाना होगा अगर आपके मोबाइल में यह ऑफ़सन नही है sim कार्ड & mobile data के ऑफ़सन में जाना होगा
इसके बाद आपको आपकी jio सिम पर क्लिक करना है ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )
यहां पर बहुत से ऑफ़सन होंगे जिसमे से आपको डाटा रोमिंग को ऑन करके रखना होगा
इसके अलावा आपको carrier ऑफ़सन पर क्लिक करना होगा
इसमे आपको ऑटो सेलेक्ट करना होगा जिससे आपकी सिम का नेटवर्क अपने आप सेलेक्ट हो जाता है

Jio सिम में APN सेटिंग कैसे करे

दोस्तो मोबाइल नेटवर्क को सेट करने में APN का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिससे मोबाइल नेटवर्क सेट रहता है तो दोस्तो हम इसमे बारे में भी आपको बतायेगे अगर आपको APN के बारे में जानकारी नही है तो आप हमारा आर्टिक्ल जरूर पढ़े।

दोस्तो APN सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाईल सेटिंग के ऑफ़सन में जाना होगा ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )
उसके बाद आपको sim card & मोबाईल नेटवर्क के ऑफ़सन में जाना होगा
उसके बाद आपको access point names के ऑफ़सन में जाना होगा
उसके बाद आपके जिस कंपनी का सिम है वह नाम लिख देना है वह APN सेटिंग सेट कर सकते हो जिसमे आप कितने भी नेटवर्क बनाकर रख सकते हो ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )

Jio sim में 4G स्पीड

दोस्तो आपको यह दिकत बहुत बार आती होगी कि जब आप इंटरनेट का उपयोग करते हो तो आपका डाटा कभी 4G स्पीड में चलता है कभी 3G स्पीड में चलने लग जाता है अगर आपके मोबाइल में भी यह प्रोब्लम आती है तो अब कोई डरने की आवश्यकता नही है क्यो अब आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देउगा उसके बाद आपका डाटा 4G स्पीड में ही चलेगा तो आइए जानते है

mobile recharge kaise kare मोबाइल से रिचार्ज कैसे करे 

दोस्तो आपके मोबाईल में 4G स्पीड में डाटा चलाने के लिए एक कोड use करना होगा ##4636##
दोस्तो आपको ऊपर दिया गया कोड आपके मोबाइल में टाइप करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल में एक न्यू विंडो ओपन होकर आएगी जिसमे ऊपर के दो ऑफ़सन में पर्सनल इंफोमेशन 1 वह पर्सनल इंफोमेशन 2 लिखा होगा
अगर आपके मोबाइल में जिओ की सिम एक नंबर है तो आपको पर्शनल इंफोमेशन 1 पर क्लिक करना होगा

अगर आपके मोबाइल में जिओ की सिम 2 नंबर है तो आपको पर्सनल इंफोमेशन 2 पर क्लिक करना होगा
उसके बाद आपको कुछ नीचे स्क्रॉल करके set preferred network type का ऑफ़सन होगा उसके निचे बॉक्स होगा उस पर क्लिक करना होगा ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )
इसके बाद बहुत से ऑफ़सन आयेगे जिसमे से आपको LET only पर क्लिक कर देना है
उसके बाद कुछ लिचे स्क्रॉल कर लेना है फिर आपको updated ओर refresh का ऑफ़सन शो होगा जिसमें से आपको पहले updated पर क्लिक कर देना है उसके बाद रिफ्रेश पर क्लिक कर देना है जिससे आपके मोबाइल की सेटिंग्स हो जाएगी और आपके पास 4G डाटा चलेगा

दोस्तो अगर आपके पास यह कोड काम नही कर रहा है तो आपको गबराने की आवश्यकता नही है क्यो की हम आपको ओर भी तरीके बताए देगे जिससे मोबाइल की यह सेटिंग कर सकते हो तो आइए हम जानते हैं

इसके लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल की सेटिंग ऑफ़सन में जाना होगा
जब आप मोबाईल की सेटिंग ओपन कर लेते हो तो इसमे मोबाईल नेटवर्क का ऑफ़सन आता है जिस पर क्लिक कर देंगे
उसके बाद नेटवर्क मोबाइल सिम 1 और नेटवर्क मोबाइल सिम 2 लिखा होगा
अगर आपके मोबाइल में jio की सिम 1 नंबर में है तो नेटवर्क मोबाईल सिम 1 पर क्लिक करना होगा ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )

उसके बाद आपको यहां से LET only सेलेक्ट कर सकते हो उसके बाद आपके मोबाइल में अच्छी स्पीड में डाटा चलने लग जायेगा

Vi sim की मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें

दोस्तो vi sim में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बहुत कम आती है अगर अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क से जुड़ी कोई समस्या आ रही है तो तो ऊपर लिखा गया आर्टिक्ल फॉलो कर सकते हो इसके अलावा आप कस्टमर केयर में बात करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हो

कीवर्ड मोबाइल में मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें

दोस्तो अगर कीवर्ड मोबाइल में मोबाईल नेटवर्क की प्रॉब्लम आ रही है तो हम आपको इसके बारे में बतायेगे जिससे आपके मोबाइल में नेटवर्क जायेगा

दोस्तो सबसे पहले तो आपको यह चेक करना चाहिए कि आपकी सिम सही से काम कर रही है या नही इसके लिए आपको किसी अन्य मोबाइल में सिम डालनी होगी अगर सही से काम कर रही है तो आप मोबाइल नेटवर्क सेटिंग में जाकर नेटवर्क लिया सकते हो ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )

मोबाईल नेटवर्क सही करने के लिए मोबाईल की सेटिंग में जाना होगा
उसके बाद आपको नेटवर्क ऑफ़सन में जाना होगा
इसमे आपको 2 ऑफ़सन शो होंगे ऑटोमेटिक ओर मेनुअल
अगर आप मेनुअल पर क्लिक करोगे तो आपके एरिया के सभी नेटवर्क शो हो जाएंगे जिसमे से आपकी सिम जिस कंपनी की है उसे सेलेक्ट कर के नेटवर्क लिया सकते हो

इसके अलावा ऑटोमेटिक पर क्लिक करने पर आपकी कंपनी का नेटवर्क अपने आप सलेक्ट करके कॉन्फोम हो जायेगा

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने की कोशिश की है आगर् आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो जिससे हम अधिक से अधिक जानकारी आपको लेयाकर दे

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने यह सभी बताया है कि कीवर्ड फोन में अगर नेटवर्क चला जाता है तो उसको कैसे लेकर आये
इसके अलावा vi सिम में नेटवर्क लेकर आने के कई तरीके बताये है आप इस तरीको से अन्य कंपनियों की सिम का नेटवर्क सेट कर सकते हो ( मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें )
इसके अलावा आपको jio sim में नेटवर्क सेटिंग के बहुत से तरीके बताए है जिसको आप फॉलो करके नेटवर्क सेटिंग कर सकते हो।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *