गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका ( 23 तरीके )

गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका

दोस्तो आज कल हर कोई ऐसा बिजनेस करना चाहता है जिससे मेहनत कम लगे वह इनकम ज्यादा हो आज कल गाँव के लोग शहरों की ओर जा रहे है क्यो की वहाँ पर जाकर अपना बिजनस चला सकें लेकिन मंहगाई को देखते हुवे बाजार में बिजनेस करना भी बहुत कठिन हो जाता है क्यो की शहर में अगर कम कोई शॉप भी किराये पर लेते है तो वहां का किराया ओर वहां का लाइट खर्चा ही इतना ज्यादा होता है

कि वह कुछ सालों तक तो कमाई कर ही नही पाता और बाद में गाँव का व्यक्ति कर्जे में फस जाता है जिस कारण मिडल क्लास का व्यक्ति शहर में कोई बिजनेस शुरू करे तो बहुत परेशानी होती है लेकिन वही व्यक्ति अपने गाँव मे बिजनेस शुरू करे तो वह हर माह 30 से 40 हजार कमा सकता है जैसे जैसे काम अच्छा चलता जाता है वैसे वैसे कमाई अधिक होती जाती है और गाँव मे भी 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक कमा सकते है

दोस्तो गांव में पैसे कमाने के तरीके बहुत है जिससे अच्छे पेसे कमाये जा सकते है परतु गाँव के लोग बहुत से कामो से अनजान होते है जिस कारण वह गाँव मे कोई काम शुरू नही कर पाता लेकिन आज में आपके गाँव मे पेसे कमाने के बहुत से तरीके लेके आया हु जिसको आप करके अच्छे पैसे कमा सकते हो

दोस्तो गाँव मे कुछ काम तो ऐसे है जिसे करके आप बाजार से भी ज्यादा पेसे कमा सकते हो ओर गाँव मे कुछ काम तो बड़े आसानी से कर सकते हो जिसमें आपको बाजार से नही कम मेहनत करनी पड़ती है और खर्च भी कम आता है साथ मे प्रॉफिट ज्यादा होता है तो आज गाँव मे होने वाले लगभग सभी कामो के बारे में बतायेंगे जिससे आप पेसे कमा सकते हो

यह भी पढे:-rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

गांव में पैसे कमाने के लिए बिजनेस क्यो करना चाहिए

दोस्तो गाँव मे हमे हर तरह के बिजनेस करना चाहिए जिससे आपको वह आपके गांव वालों को सभी को बहुत फायदा होता है क्यो की बहुत से गाँव शहर से बहुत दूर होते है अगर कोई व्यक्ति गाँव से बाजार में जायेगा तो इसका समय खराब होगा साथ में तेल की महंगाई को देखते हुवे आने जाने का खर्चा भी बहुत पड़ जाता है अगर किसी कुछ सामान एमरजेंसी में चाहिए तो बाजार में लेकर आने ने देरी लग सकती है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

लेकिन वही बिजनेस गाँव मे चलता हो तो वहां से सामना खरीद सकते है जिससे आने जाने के खर्च के साथ साथ समय भी बच जाता है जिस कारण काम मे भी कोई बाधा नही आती इस तरह के बहुत से कारण है जिससे आपको गाँव मे बिजनेस करना चाहिये जिससे आप घर के पास रहकर अच्छे पेसे कमा सकते हो तो आइए जानते है ऐसे ही कुछ कामो को करके गांव में पैसे कमाने के तरीके

गांव में पैसे कमाने के तरीके ( गांव में पैसे कमाने का तरीका )

दूध की डेयरी खोलकर पेसे कमाये

दोस्तो दूध की डेयरी का काम बहुत कम पेसे में शुरू किया जा सकता है दूध की डेयरी पर आपको सुबह और शाम को 2 – 2 घण्टे काम करना होता है तो भी आप अच्छे पेसे कमा सकते हो
दोस्तो अगर आप अपने ग्रायक को सही समय पर पेसे देते हो ओर सही रेट लगाते हो तो धीरे धीरे आपके पास दूध की सख्या बढ़ती जाती है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

और जैसे जैसे दूध की सख्या बढ़ती है वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाती है इसमे आपको कही जाने की भी आवश्यकता नही पड़ती सुबह और स्याम को आपके पास दूध वाली गाड़ी आ जाती है आप उनको पूरा दूध चका दे यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हो जिसमे जिस व्यक्ति के दूध का जो रेट लगता है वह sms उस व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर चला जाता है जिसमे कोई कोई हेर फेर नही कर सकता जिस करना ग्रायक भी जल्दी से बढ़ते है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )


इसके साथ साथ आप पशुओ के लिए खल चुरी बिनोला खल आदि चुरी रख सकते हो जो व्यक्ति आपके पास दूध देने आता है वह व्यक्ति खल चुरी भी आपसे ही लेके जयेगा तो आप बाजार से धोक के भाव लेकर आयेगे उसके बाद यहां पर बाजार रेट में बेचेगे तो भी बहुत लोग आपसे लेकर जायेगे क्यो की बाजार से लेके आने का खर्चा बच जाता है तो इस तरह आप अपने बिजनेस को ओर अधिक भी बढ़ा सकते है

टेंट हाउस से पेसे कमाये

दोस्तो आपको भी मालूम है कि हर साल आपके गाँव मे कितनी शादी होती है साथ मे कितने फक्शन भी होते है इस इसके अलावा जागरण भी होते है तो उस समय आज कल हर कोई टेंट लगाते है साथ मे बिया शादी के लिए बर्तन की भी आवश्यकता पड़ती रहती है जो कि सभी टेंट का समान बाजार से लेकर आना पड़ता है और भी पर वापिस छोड़ कर आना पड़ता है जिस में लोगो को कुछ परेशानी भी होती है


अगर आप पेसे इन्वेस्टमेंट करके अच्छा काम करना चाहते हो तो आप टेंट का काम भी कर सकते हो जिसमें पूरे टेंट का समान लेके रख लेना है जिससे विवाह शादी में गाँव के लोगो को टेंट का सामान ओर बर्तन बाजार से लेकर नही आना पड़ेगा जिससे लोगो का शादी में टाइम भी बचेगा ओर बाजार से कुछ कम मूल्य में भी सामान उपलब्ध करवाया जायेगा अगर आप सही के साथ सही व्यवहार रखते हो तो आपके आस पास के गाँव वाले भी आपसे ही टेंट का सामान लेके जाने लग जायेंगे


टेंट के सामान में आपको एक वार इन्वेस्टमेंट करनी होती है उसके बाद आपको हर बार फायदा ही होता है जो सामान शादी विवाह के लिए लेके जाते है उसका किराया वसूला जाता है और वह सामान वापिस कर दिया जाता है जिसमे आपका कुछ नही लगता सामान कुछ सालों का पुराना होने पर मरमत किया जाता है उसके बाद आप फिर से किराये पर दे सकते हो तो इस तरह आप टेंट हाउस गाँव मे खोलकर आप 10 से 15 लाख रुपये कमा सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

ओर धीरे धीरे काम को ज्यादा भी बढ़ा सकते हो जब आपके पास कुछ पेसे बच जाए तो आप टेंट का सामान ओर ज्यादा लेके आ सकते हो जिससे आप टेंट के समान को एक साथ 2 – 3 शादी को हैंडल कर सकते हो जिससे आपको अच्छा फायदा होगा साथ मे आप काम करने के लिए कुछ व्यक्ति भी रख सकते है जिससे आपको काम भी ना करना पड़े और आप पेसे भी अच्छे कमा ले तो इस तरीके से आप टेंट हाउस का काम गाँव मे शुरू कर सकते हो। ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

मेडिकल स्टोर खोलकर पेसे कमाये

दोस्तो आज कल हर घर मे रोग बीमारी बहुत ज्यादा फेल रही है जिसके कारण लोगो को छोटी की समस्या के लिये बाजार में जाना पड़ता है लेकिन आपको मेडिकल लाइन का ज्ञान है तो आप गाँव मे मेडिकल स्टोर खोल सकते हो ओर आपके पास लाइसेंस नही है तो आप किराये पर भी ले सकते हो उसके बाद आप अपनी शॉप खोल सकते हो जिसमें आप सभी दवा रख सकते हो जिससे अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है या सिर दर्द होने लगता है या अन्य बीमारी हो जाती है तो गाँव के लोग आपके मेडीकल से ही दवा लेकर जायेगे ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

अगर आप सही तरह से दवाई दी अगर आपकी दी गई दवा से व्यक्ति को आराम आता है तो हर बार बीमार होने पर आपके पास ही आयेगा जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी साथ मे आप पशुओं की दवा साथ मे बेच सकते हो जब कोई पशु बीमार हो जाये या केल्सियम दवा या अन्य पशुओं की दवा अपने मेडिकल में रख लेंगे तो आपका मेडिकल ओर अधिक चलेगा
गांव में पैसे कमाने के तरीके ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

किरयाने की शॉप से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो अगर आपके पास 1 से डेढ़ लाख रुपये है तो भी आप किरयाने की शॉप खोल सकते हो किरयाने की शॉप में आप चाय चीनी गुड़ सब्जिया अन्य रसोही सामान रख सकते हो इसके अलावा आप अन्य खाने वह पीने की चीज भी रख सकते हो जिससे आपयो बहुत फायदा होगा
क्यो की जब भी किसी व्यक्ति को राशन का समान लेके आना होता है तो वह व्यक्ति बाजार जाता है वह वाहा से सामान लेके आता है जिससे उस व्यक्ति का आने जाने का खर्चा लगता है उसके अलावा बहुत से लोगो को राशन का समान लेके आने को समय नही होता अगर आपकी गाँव मे शॉप होगी तो सभी आपके पास आगे ओर आपसे सभी सामान लेके जायेगे जिसके आपको प्रॉफिट होगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

इसके अलावा आप रोजाना बाजार से हरी सब्जियां लेके आ सकते हो आप एक साथ ज्यादा सब्जियां लेके आओगे तो आपको सब्जियां सस्ती मिल जाएगी और आप गाँव मे वह सब्जियां बाजार मूल्य में बेचेगे तो भी आपको बहुत लाभ होगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )


गाँव का कोई भी व्यक्ति सब्जियां लेके आने के लिए हमेशा बाजार नही जाता वह हमेशा गाँव की शॉप से ही सब्जियो को लेके जाता है जिस कारण आप सभी सब्जियां गाँव मे एक साथ लेके आओगे तो आपको सब्जियां सस्ती मिल जाएगी और आप महंगी बेच सकते हो जिससे आपको फायदा होगा उसके साथ गाँव मे लोगो को बाजार नही जाना पड़ेगा क्यो की उसको सभी समान सब्जियां गाँव मे ही मिल जाती है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

आटा चकि से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आप सभी को अच्छी तरह मालूम है कि हर घर मे आटे की आवश्यकता होती है इसके अलावा पशुओ के लिए दाने की भी आवश्यकता होती है तो आटा बनवाने के लिए आटा चकि की आवश्यकता होती है जो कि गाँव से दूर दूर होती है दूर दूर स्थानों पर जाकर आटा पिसवाना पड़ता है जिससे आने जाने का खर्च हो जाता है उसके अलावा समय बर्बाद हो जाता है अगर आपके गाँव मे ही आपकी आटा चाकी होगी तो कोई व्यक्ति आटा पिसवाने के लिए बाजार नही जायेगा वह आपके पास ही आयेगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )


उसके अलावा आप चलती फिरती आटा चाकी बनवा सकते हो जिससे घर घर जाकर आटा पिसवाया जाता है जिससे आपकी बहुत अच्छी कमाई होगी और लोगो को दूर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी घर पर ही आटा ओर दाना बनवाकर दे दिया जाएगा जिससे आपको लाभ होगा और लोगो की परेशानी कम होगी और समय की बचत होगी इस तरह यह काम करके भी अच्छे पेसे कमा सकते हो। ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

मुर्गी पालन से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो गांव में पैसे कमाने के तरीके में बेस्ट तरीका है क्यो की कमाई सबसे ज्यादा होती है और यह काम गाँव मे बहुत कम लोग करते है क्यो की इस काम को करने में थोड़ी परेशानी आती है इस काम मे पेसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने होते है ओर मुर्गियों में बीमारी भी बहुत जल्दी आती है जो कि आगे से आगे फैलती रहती है जिस कारण इनकम नही होती पाती लेकिन आप मुर्गी पालन की पूरी जानकारी ले लेते है तो आपको बहुत अधिक लाभ होगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

गांव में पैसे कमाने के तरीके
मुर्गी पालन के लिए हमे छोटे बच्चे लेकर आने चाहिए जिससे खर्च कम लगेगा मुर्गी की खाद फसल पोधो मशरूम वह अन्य जगह बहुत काम आती है तथा मुर्गी को बाजार में आप 2000 रूपये तक बेच सकते हो इसके अलावा मुर्गी के अंडों की कीमत बहुत ज्यादा है आप इसके अंडों को भी बेच सकते हो इस तरह आप अच्छी कमाई कर सकते हो। ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

खरगोश को पालकर गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो खरगोश को पालकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो इसमे खर्च भी कम लगता है खरगोश की सख्या में वर्द्धि बहुत जल्दी होती है जिस कारण कमाई भी अधिक होती है मादा खरगोश हर 7 दिन में बचे देता है एक बार मे 3 से 4 बचे देता है तो इस तरह बहुत जल्दी ही इनकी सख्या बढ़ती है जिससे आपकी अच्छी कमाई की जा सकती है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

सुनार की शॉप करके पेसे कमाये

दोस्तो अगर आपको सुनार का काम आता है तो आप सुनार का काम करके गावो में भी लाखों कमाया सकते है जब भी गाँव मे शादी होती है तो सोने की चांदी की तुम गड़ाने के लिए सुनार के पास जाते है अगर आप अपनी शॉप गाँव मे ही बना लेते है तो आपके पास भी बिया शादी में लोग आएगी इसके अलावा कुछ अलग से फंक्शन होंगे तो भी छोटी मोटी चीजे बनवाने के लिए आते है अगर आप सही अलग से सुनार का काम करते हो ओर सही मूल्य लेते हो साथ मे सही समय पर काम पूरा करके देते हो तो आपके गाँव मे भी धीरे धीरे ग्रायक जुड़ते रहेंगे और आपका काम अच्छा चलने लग जाता है जिससे आपकी अच्छी कमाई होने लग जाती है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )
गांव में पैसे कमाने के तरीके

कपड़े की शॉप गाँव मे करके लाखो रुपये कमाये

दोस्तो अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए 2 से 3 लाख रुपये है तो आप गाँव मे कपड़े की अच्छी शॉप खोल सकते हो धीरे धीरे पेसे आने पर आप काम को ओर अधिक बड़ा कर सकते हो आज कल गाँव मे लेडीज सूट की शॉप खोले तो बहुत ज्याफ़ा चलती है इस के साथ साथ लेडीज के अन्य सभी समाना सिगार शॉप में रख सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

आप भी गाँव से है तो आपको अच्छी तरह मालूम होगा कि बहुत कम लेडीज गाँव से बाहर बाजार जाने में समय नही मिलता है लेकिन गाँव मे पकड़े की शॉप तो लेडीज आसानी से शॉप पर जाकर सूट खरीद सकती है अगर किसी बहन बेटी के लिए भी पकड़े खरीदने हो तो आसानी से खरीद सकती है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )


गाँव मे अगर किसी को जल्दी में कोई लेडीज सामान की आवश्यकता पड़ जाती है ओर अगर आपके गाँव मे कपड़े की शॉप होगी तो आप आसानी से लेडीज समान की पूर्ति कर सकते हो इसके साथ साथ अगर आप अगर आप जेंट्स का कपड़ा रखते हो तो आपका बिजनेस ओर बड़ा हो जाता है अगर आप कपड़े की शोप गाँव में खोलते है तो आप आसानी से 1 से 2 लाख रुपये कमा सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

इलेक्ट्रॉनिक शॉप से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो अगर आप इलेक्ट्रॉनिक अच्छे मिस्त्री हो तो आप हर महीने 60 से 80 हजार रुपये कमा सकते हो इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री घर की लाइट फिटिंग कर सकता है इसके अलावा पखे, कुलर आदि सही कर सकता हे अगर आपके गाँव मे मिस्त्री नही है तो आप से ही सभी काम करवाया जाएगा जिससे अच्छे पेसे कमाये जा सकते है इसके अलावा अगर आपको अच्छी तरह मोटर बादनी आती है तो आप खेत की मोटर का काम कर सकते हो जिसमें बहुत अधिक कमाई है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

जिसमे आप मोनो ब्लॉक मोटर वह स्मरसीवल मोटर सही कर सकते हो इसके अलावा आप पुरानी मोटर खरीद कर अच्छे दामो में बेच सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )
जिस किसान अधिक पेसे नही लगा सकते वह सभी आपसे पुरानी मोटर लेगे जिससे आपकी कमाई होगी फिर उस मोटर को आपके खेत मे फिट करवाने के लिए भी आपको बुलाएंगे जिससे आपको ओर ज्यादा पेसे मिलिगे इस तरह आप इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री का सभी काम करके अच्छे पेसे कमा सकते हो। ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

पशुपालन से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो अगर आप गाँव मे रहते हो तो आप पशुओं से अच्छी कमाई कर सकते हो पशुओं से हमे कई प्रकार की कमाई हो जाती है अगर हम 15 से 20 पशुओं कों पालते है जो अधिक दूध देने वाले पशु हो तो आपकी कमाई अच्छी होगी क्यो की अगर एक पशु एक टाइम का 5 लीटर दूध दे तो आप टोटल दूध 75 लीटर से 100 लीटर तक हो जाता है सुबह और साम के मिला दे तो 150 से 200 लीटर दूध हो जाता है जिसकी कीमत बजार् में 40 से 50 रुपये होती है जिस हिसाब से 8000 से लेकर 10000 तक रोजाना का दूध बेच सकते हो एक माह की बात करे तो 3 लाख का आप दूध बेच सकते हो जिसमें आपका 40 से 50 प्रतिशत पशु खर्च होता है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

आप इससे भी ज्यादा पशुओं को पाल सकते हो साथ मे आप काम करने के लिए कुछ व्यक्ति को रख सकते हो जिससे आपको मेहनत नही करनी होगी और आप अच्छी कमाई कर सकते हो इसके अलावा आप गोबर खाद को नही बेच सकते हो जिससे आपनो अच्छी कमाई हो जाती है साथ मे आपके बिजनेस को ओर अधिक बढ़ावा देने के लिए आप पशुओं का व्यापार भी कर सकते हो जिससे आपको ओर अधिक प्रॉफिट होगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

मनियारी की शॉप करना गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आप मनियारी की शॉप से भी अच्छे पेसे कमा सकते हो जिसमे आप लेडीज ओर जेट्स सभी चपल रख सकते हो इसके अलावा लेडीज के तैयार होने के लिए सभी सिगार रख सकते हो इसके अलावा आप बचो के सूट रख सकते हो छोटे खिलोने बचो के लिए रख सकते हो उसके अलावा आप अन्य भी सामान रख सकते हो जिससे आपको वह आपके गाँव को बहुत फायदा होगा कोई भी इस्त्री अगर समान लेने के लिए बाजार जाती है तो वह अब आपके पास ही आएगी इसके अलावा अन्य भी आपके पास आयेगे अगर आपके मूल्य सही होंगे तो आपके ग्रायक ज्यादा होते जायेगे जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

पेट्रोल वह डीजल को शॉप से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आपको अच्छी तरह मालूम है कि रोजाना तेल के रेट बढ़ते जा रहे इस कारण कोई ज्यादा एक्सट्रा तेल नही रखता है जब भी किसी का तेल खत्म हो जाता है तो वह आपके गाँव मे आपके पास आयेगा आपको उनको बाजार के रेट में तेल देगे तो वह हर बार आपके पास आयेगे धिरे धिरे आपके ग्रायक बढ़ते जायेगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

जिससे आपको अच्छा फायदा होगा अब आप सोच रहे है कि बाजार के रेट में तेल बेचकर आपको क्या फायदा होगा तो हम बता दे कि अगर आपके पास वाले स्टेट में पेट्रोल डीजल सस्ता मिलता है तो आप वहां से एक साथ ज्यादा तेल लेकर आये फिर आपकी स्टेट में जो मूल्य है उस मूल्य पर बेचे इसके अलावा आप एक साथ कही से भी तेल लेकर आये आप एक साथ तेल लेकर आने पर आपको कुछ 1 या 2 रुपये सस्ता देगा उसके अलावा जब तेल आपके लिए मूल्य से महंगा हो जाये तब आप उसे बेचे ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

दियांन रखे कि आपको ऐसे लगे कि पेट्रोल और डीजल का मूल्य अधिक बढेगा तो ही एक साथ तेल लेकर रखे या फिर आप दूसरी स्टेट से ही लेकर आये जहा पर तेल सस्ता मिल रहा है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

मिठाई की शॉप से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आपके पास कुछ पेसे है तो आप एक मिठाई की शॉप खोल सकते हो जिसमें मिठाई के साथ साथ समोसे कचोरी वह वह ड्रिक रख सकते है जिससे आपको बहुत फायदा होगा आप मिठाई की शॉप ऐसे स्थान पर बनाये जिससे आप 3 से 4 गाँव को कवर कर सके जिससे आपको अधिक फायदा होगा इसके साथ में आप देशी घी बेच सकते हो अन्य चीज भी मिठाई की शॉप में बेच सकते हो जो जो मिठाई की शोप में होती है जिससे आपको अच्छा फायदा होगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

केचुआ खाद से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो गाँव मे हर कोई के पास जगह बहुत होती है किसी के पास 1 से 2 बिधा जमीन है तो भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो जिससे आप केचुआ खाद तैयार करके बेच सकते हो इसमे आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता नही होती अगर आपके पास गोबर की कमी पड़ती है तो आप मोल लेकर खाद तैयार कर सकते हो या आप अपने अगर में ही पशु पालन करके गोबर से खाद बनाना शुरू कर सकते है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

साथ मे आप दूध को बेचकर अलग से प्रॉफिट कमा सकते हो केचुआ खाद 2 से 3 माह में तैयार हो जाती है जिस हिसाब से आप 4 से 5 बार 1 साल में खाद बेच सकते हो केचुआ खाद बनाने के बारे में आपको नही आता तो आप youtube से वीडियो देख सकते हो ओर उसके बाद आप काम शुरू कर सकते हो केचुआ खाद बनाने के लिए सरकार भी सब्सिडी देती है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

जिससे आपका खर्च कम लगता है आप शुरू शुरू में कम स्थान पर खाद बनाने की तैयारी करे जब आप को अच्छी तरह खाद बनाने के बारे में जानकारी मिल जाती है उसके बॉद आप ज्यादा खाद बना सकते हो साथ मे किसी व्यक्ति को रख ले जिससे आपको कुछ काम ही करने की आवश्यकता नही पड़ती ओर आप अच्छी कमाई कर सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

पेस्टिसाइड शॉप से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आप पेस्टिसाइड शॉप से 1 लाख से 1.5 लाख रुपये कमा सकते हो गाँव मे हर किसी के पास जमीन होती है जब वह अपने जमीन में कुछ बीजांत करेगा तो आपके पास ही आयेगा अगर आप उनको बाजार से कम मूल्य में बीज देगे तो आपके ग्रायक बढेगे इसके अलावा जब कोई फसल में रोग लग जाता है तो आप सही दवा देगे वह बाजार से कम मूल्य में दवा देगे तो आपके ग्रायक बहुत अधिक ज्यादा हो जायेगे जिससे आपको बहुत अधिक लाभ होगा अब आप सोच रहे होंगे कि बाजार से कम मूल्य में हमे क्या फायदा होगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )
तो दोस्तो हम बता दे कि बाजार में शॉप करने वालो को दुकान का किराया देना पड़ता है बिजली का खर्च अधिक देना पड़ता है पानी का भी खर्च देना पड़ता है उसके अलावा वहां पर रखे हुवे व्यक्ति का ख़र्च देना पड़ता है और आने जाने का खर्च लगता है तो सभी का खर्च दवाइयों में ही जोड़ते है जिससे दवाई महंगी दी जाती है जिससे सभी खर्च हमे दवाइयों के साथ देना पड़ता है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

अगर आपकी गाँव मे शॉप है तो आपका सभी ख़र्च बच जाता है जिसमे आने जाने का समय भी बचता है उसके अलावा आप जो भी दवा या बीज लेकर आये वह धोक विक्रेता से लेकर आये जहा से बाजार वाले लेकर आते है वह उसके बाद बेचते है जिससे आप कम प्रॉफिट में ही किसान को दवा ओर बीज देगे तो वह ग्रायक बाजार ना जाकर आपके पास आएगा जिससे ग्रायक कि अधिक सख्या होने पर आप बाजार से भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

भेड़ पालन से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आप भेड़ वह बकरी पालन से भी अच्छे पेसे कमा सकते हो बाजार में भेड़ की उन बहुत महंगी बिकती है उसके अलावा भेड़ के भी अच्छे रुपये बट जाते है इसके लिए आपको शुरू शुरू में खरीदने के पेसे लगते है उसके बाद कोई पैसा नही लगता इनको चराने के लिए जगलो में खेतो में लेजाया जाता है धीरे धीरे इनकी सख्या बढ़ती जाती है जिससे आप बेच भी सकते हो साथ साथ मे ऊन को भी बेच सकते हो इस तरह आप पेसे कमा सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

सिलाई का काम करके गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो अगर आपको सिलाई का काम नही आता तो आप 8 से 12 माह में अच्छी तरह काम सिख सकते है उसके बाद आप गाँव मे भी सिलाई की शॉप खोल सकते हो जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी सिलाई का काम कभी रुकने वालो में से नही है इस काम को आप जितने जल्दी पूरा करोगे उतने ही जल्दी आपको पेसे मिल जाते है सलाई के काम मे आपको बहुत कम खर्च करना पड़ता है वह आप अच्छी कमाई कर सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

अगर आप समय समय पर सिलाई करके दे दिया करोगे ओर साथ में अच्छी सिलाई करोगे तो आपको अच्छे ग्रायक बन जायेंगे जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी इस तरह आप सिलाई का काम कर सकते हो सिलाई के काम मे आप 20 से 40 हजार रुपये महीने तक कमा सकते हो। ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

गांव में खेती से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो अगर आपके पास 2 बिधा जमीन है तो आप 10 लाख रुपये एक साल के कमा सकते हो इससे नही ज्यादा कमा सकते हो अगर इससे ज्यादा जमीन है तो आपकी ओर अधिक कमाई हो सकती है खेती से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत की आवश्यकता होगी अगर आप मेहनत करोगे तो आपको अच्छी कमाई होगी अगर आप मेहनत नही करोगे तो आपको अधिक बड़ा लाभ नही होगा ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

खेती से अच्छी कमाई के लिए आप हरी सब्जियां बीज सकते हो जिसको आप बाजार में जाकर बेच सकते हो हरी सब्जियों के अच्छे भाव मिल जाते है इसके अलावा आप कीनू का बाग लगा सकते हो अगर आप मीठे पानी मे साथ कीनू का बाग तैयार करते हो साथ मे जैविक खाद का प्रयोग करोगे तो आपको अच्छी कमाई होगी जिससे आपके कीनू के अच्छे लगेंगे इसके अलावा आप अन्य बाग भी लगा सकते हो जिससे आपको अच्छी कमाई हो सके अगर आप बाग लगाते हो तो आपको शुरू शुरू में कमाई करनी होती है उसके बाद आपको कमाई करने की भी आवश्यकता नही होती ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

Youtube से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आप गाँव मे भी यूट्यूब से लाखों रुपये कमा सकते हो इसके लिए आपको बार बार मेहनत करने की भी आवश्यकता नही होती यूट्यूब पर आप किसी भी प्रकार की वीडियो अपलोड कर सकते हो जो खुद के द्वारा तैयार की गई है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

जब आपके चेनल पर 1000 सुब्स्क्रिब वह 4000 घण्टे पूरे हो जाये तो आप अपने चेनल को मेनेटहिज करवा सकते हो उसके बाद आप अच्छे पेसे कमा सकते हो अगर आप यूट्यूब से पेसे कमाना चाहते हो तो आप यूट्यूब से पेसे कमाने वाली वीडियो देख सकते हो जिससे आपको चेनल बनाना वह यूट्यूब के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

फेसबुक से गांव में पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आप फेसबुक से भी अच्छे पेसे कमा सकते हो इसके लिए भी आपको कही जाने की आवश्यकता नही होती ओर ना ही अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती फेसबुक से पेसे आप फेसबुक पेज कर फेसबुक ग्रुप दोनों से कमा सकते हो फेसबुक पर हम कई तरीकों से पेसे कमा सकते है ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

फेसबुक पेज को मोनेटहिज करके फेसबुक पेज या ग्रुप पर अफ्फिलिएट्स मार्केटिंग से या अन्य तरीकों से आप अच्छे पेसे कमा सकते हो अगर आपको फेसबुक से पेसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप यूट्यूब से वीडियो देख सकते है जिसकी सहायता से आप अपना पेज या ग्रुप बनाकर अच्छे पेसे कमा सके ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको गाँव मे पैसे कमाने के बहुत से तरीके बताए है। जिसमें से आप कोई भी काम करके अच्छे पेसे कमा सकते हो आज हमने आपको एक माह में 20 – 25 हजार रुपये से लेकर 2 से 3 लाख रुपये तक कि कमाई वाले सभी गांव में पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया है मुझे उमीद है कि आपको हमारा आर्टिक्ल पढ़कर अच्छा लगा लगा है अगर आपको कुछ अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

इसके अलावा अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप अपने विचार रख सकते हो जिससे हमें बहुत खुशी होगी और हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिक्ल लेकर आते रहेंगे जिससे आपको अच्छी कमाई का साधन मिले अगर इनमें से किसी भी कमाई के लिए विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है हमे आपकी सहायता करके बहुत खुशी होगी ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका ) ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

दोस्तो जो लास्ट में 2 बिजनेस के बारे में बताया है वह दोनों बिजनेस ऑनलाईन कर सकते हो उन दोनों में आपको शुरू शुरू में मेहनत करने की आवश्यकता होती है बाद में आपको ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नही पड़ती ओर आप अच्छे पेसे कमा सकते हो ( गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका )

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *