मेरे खाते में कितने पैसे हैं

मेरे खाते में कितने पैसे हैं

दोस्तो आज कल नेटरनेट का जमाना है जिसका हमे अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए जैसे कि बहुत से लोग अपने खाते का बलेंस चेक करने के लिए बैंक में जाते है और वहां से अपना बैंक बलेंस चेक करवाते है लेकिन आप घर पर बैठे बैठे ही अपने बैंक का बलेंस चेक कर सकते हो इसके बहुत से तरीके है जिससे आप बहुत आसानी से चेक कर सकते हो तो आइये सभी तरीको के बारे में जानते है

यह भी पढे:- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

दोस्तो आप अपने किसी भी बैंक का बलेंस सिर्फ एक नम्बर से चेक कर सकते हो 092237-66666 , 18004253800, 1800112211 अगर आप इस नम्बर पर कॉल करोगे तो अपने आप कॉल कट जाती है उसके बाद आपके बैंक का बलेंस बता देता है इस नम्बर पर कॉल करने के कोई भी चार्ज नही है आप बिलकुल फ्री में बैंक बलेंस चेक कर सकते हो।

इसके अलावा अगर आप *99# डायल करते है तो आपसे अपनी भाषा चुनने को कहेगा उसके बाद यह बैंक का नाम पूछेगा बैंक का नाम देने के बाद आपके खाते का बलेंस शो हो जाता है इस तरह भी आप बेक बलेंस चेक कर सकते हो

अगर आपके पास नार्मल फोन है तो आप इन 2 तरीकों से बैंक बलेंस चेक कर सकते हो इसके अलावा एंड्रॉयड फोन वाले भी कर सकते हो इसके अलावा एंड्रॉयड फोन से बलेंस चेक करने के बहुत से तरीके है जिसमे से आपको कुछ तरीके बताउगा ( मेरे खाते में कितने पैसे हैं )

दोस्तों आज कल लगभग सभी के पास एंड्रॉयड फोन होता है जिसमे आप इंटरनेट भी चलाते है अगर आपको बैंक बलेंस चेक करना है तो आप बहुत आसानी से कर सकते हो इसके लिए आप paytm डाऊनलोड लर सकते हो उसके बाद आपका एकाउंट paytm से जोड़ देगे अगर आपको एकाउंट जोड़ना नही आता तो आप youtube से देखकर paytm एकाउंट को जोड़ सकते हो जिसमे आपको एटीएम की आवश्यकता होगी अगर आपके पास एटीएम नही है तो आप अपना एटीएम बनवा सकते हो एटीएम आपके बैंक अकाउंट से बहुत आसानी से प्राप्त हो जाएगा ( मेरे खाते में कितने पैसे हैं )

उसके बाद आप जब भी चाहे paytm से बैंक एकाउंट बलेंस चेल कर सकते हो जिसके लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नही होती ना ही आपको एटीएम लेकर एटीएम मशीन के पास जाने की आवश्यकता है ( मेरे खाते में कितने पैसे हैं )

Paytm एकाउंट में एक बार एकाउंट एड करने के बाद आपको बार बार एकाउंट एड करने की आवश्यकता नही होती जब भी आपको आवश्यकता पड़े आप अपने पासवर्ड लगाकर ओपन कर सकते हो इस तरह आपको बहुत अधिक लाभ होगा ( मेरे खाते में कितने पैसे हैं )

इसके अलावा आप google pay, phone pe, free recharge, upi आदी पर अपना एकाउंट बना सकते हो ओर अपने बैंक एकाउंट को इसके साथ एड कर सकते हो जिससे आप इन ऍप्लिकेन्शन की सहायता से भी अपने बैंक का बलेंस चेक कर सकते हो यह सभी ऍप्लिकेन्शन सेफ है इनमें से किसी भी ऍप्लिकेन्शन पर अपना एकाउंट बना सकते हो

इसके अलावा आपके बैंक की ऍप्लिकेन्शन आती है जिसमे आपका अकाउंट जोड़ सकते हो जिससे आपका सभी लेने देने का हिसाब शो हो जाता है जिस तरह आपकी पासबुक कॉपी में शो होता है तो आप अपने बैंक की ऍप्लिकेन्शन डाऊनलोड कर सकते हो ( मेरे खाते में कितने पैसे हैं )

दोस्तो अगर आप ये सभी तरीके अपनाते है तो आपको बैंक की पासबुक लेकर आपके बैंक के चक्कर नही काटने पड़ेंगे ओर ना ही आपको इंतज़ार करना पड़ेगा अगर आप बैंक में अपनी पासबुक लेकर जाते हो तो आपको वहां पर लाइन में लगना पड़ सकता है इसके अलावा आपका समय बर्बाद होता है और आपके आने जाने का खर्चा भी लगता है साथ मे आपका काम समय पर नही हो पाता इसके साथ साथ ओर भी बहुत प्रकार की परेशानी आती है इन सभी से बचने के लिए आप किसी भी तरीके को अपना सकते हो ( मेरे खाते में कितने पैसे हैं )

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको मेरे खाते में कितने पैसे हैं ( बैंक एकाउंट में बलेंस कितना है ) इसके बारे में आपको जानकारी दी है जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से बलेंस चेक कर सकते हो अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपकी पूरी सहायता करेंगे अगर आपको कोई अन्य जानकारी लेनी है

तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते हो हम आपको पूरी जानकारी देंगे दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा लो आप हमें कॉमेंट करके अपने विचार रख सकते हो जिससे हमे खुशी होगी साथ मे आप हमारे आर्टिक्ल को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो जिससे अन्य लोगो को भी इससे बहुत फायदा हो जिसको बलेंस चेक करना नही आता वह हमारा आर्टिक्ल पढ़कर बलेंस चेक करना सीख सकता है जिससे उनके समय की बचत होगी इस तरह को बहुत सी सहायता हो सकती है ( मेरे खाते में कितने पैसे हैं )

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *