gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online ( जाने 1mint मे )

gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायगे की gadi number se malik ka naam कैसे पता करे।

दोस्तो परिवहन विभाग के आपकी सुविधा के लिए एप लोच किया है जिसकी सहायता से आप किसी भी गाड़ी की नम्बर प्लेट से यह पता लगा सकते हो कि यह गाड़ी किसके नाम है वह इसका पता क्या है दोस्तो यह एप आपके लिए भी बहुत फायदे मंद है इस एप का आप अलग अलग तरीको से उपयोग किया जाता है

मानलो कोई car या bike या others vehicle road में किसी को (भगवान ना करें, इसमें आप या आपके कोई रिश्तेदार भी हो सकता है) नुक़सान पहुँचा के भाग रहा हो, तो ऐसे में आप उसके number प्लेट से तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके अलावा आप कोई secound-hand two या four wheeler खरीद रहें हो, तो ऐसे में आप ख़रीदने से पहले गाड़ी नंबर सर्च करके तुरंत ये पता कर सकते है, कि आपको गाड़ी बेच रहा व्यक्ति उस गाड़ी का मालिक है या नहीं। इस तरह आप किसी बड़े froude से भी बच सकते हो।

इस तरह के बहुत से काम मे आने वाली इस एप्लिकेशन का उपयोग करने के बारे में जानेंगे अगर आपको भी इस ऍप्लिकेसन के बारे में जानकारी लेनी है तो आप हमारे आर्टिक्ल को जरूर पढ़ें क्यो की इस आर्टिकल में आपको वह सभी जानकारी मिलेगी जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।

Train Dekhne Wala Apps,ट्रेन चेक करने वाला ऐप

mParivahan एप से मालिक का नाम जाने

दोस्तो यह बहुत अच्छी ऍप्लिकेसन है इस एप्लिकेशन को आप बड़ी आसानी से प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हो। इस एप को play स्टोर से 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है जिससे आप अनुमान लगा सकते हो कि यह एप आपके लिए कितना महत्वपूर्ण होने वाला है तो आईए हम इस एप के बारे में जानते है

दोस्तो सबसे पहले इस एप को डाऊनलोड करने के लिए play store में जाना होगा ओर आपको सर्च बार मे mParivahan लिखकर सर्च करना होगा उसके बाद यह एप आपके सामने आ जायेगा।

फिर आप इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कर ले।

ओपन होने के बाद आपके सामने home पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको RC ऑफ़सन को सलकेट कर लेना है उसके बाद आपको enter vehicle number to get detail वाले बॉक्स पर टैप करें

ओर इस बॉक्स में आपको वह नम्बर टाइप करना है जिस गाड़ी के बारे में आप यह जानना चाहते है कि यह गाड़ी किसके नाम है

जैसे ही गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च करेंगे, कुछ देर बाद उसके गाड़ी मालिक का नाम स्क्रीन पर आ जायेगा। यानि जिसके नाम से vehicle registered है उसका नाम, RTO डिटेल के साथ देख सकते है।

दोस्तो इस तरह से आप बड़ी आसानी से गाड़ी के नम्बर से डिटेल निकाल सकते हो। दोस्तो अगर आप दूसरे एप के बारे में जानना चाहते है तो हमारे आर्टिक्ल को आगे जरूर पढ़ें।

RTO vehicle information app से इन्फॉर्मेशन कैसे निकाले

दोस्तो सबसे पहले आपको google play store में जाकर RTO vehicle information app लिखना होगा।

उसके बाद इस एप को आपके मोबाइल में इंस्टला करके ओपन कर देंगे।

ओपन होने के बाद आप इसमे अककॉउंट बना ले वह home लगे ओपन हो जाएगा।

होम पेज में आपको अलग अलग ऑफ़सन दिखाई देंगे। जैसे कि bike का व्हिकल का सभी के अलग अलग डिटेल होगी आपको जिस की जानकारी चाहिए आप उस पर क्लिक कर देंगे।

उसके बाद आपसे गाड़ी का नम्बर मागेगा वह भर देगे।

उसके बाद आपके मोबाइल में उस व्हिकल की पूरी जानकारी आ जायेगी इस तरह से आप बड़ी आसानी के साथ इस एप का उपयोग करके जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

दोस्तो इसके नीचे आपको पेट्रोल डीजल गेस आदि की जानकारी ऑनलाईन चलती रहती है कि किस तरह किसका RS. क्या चल रहा है।

( gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online )

ऑनलाइन गाड़ी नंबर से नाम सर्च कैसे करें

परिवहन की वेबसाइट ओपन करें – हम online gadi number se malik ka naam सर्च कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें। जैसे गूगल क्रोम। इसके बाद आपको यहा क्लिक करना है या parivahan.gov.in/rcdlstatus पर जाना है।

उसके बाद आपको Vehicle Number एंटर करें
इसके बाद परिवहन वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ निर्धारित बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर एंटर कीजिए, जिसके मालिक का नाम आप पता करना चाहते है। फिर check status विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

जैसे ही गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च करेंगे, आपके सामने स्क्रीन पर गाड़ी ओनर का नाम और अन्य विवरण दिखाई देगा।

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता SMS के माध्यम से कैसे पता करें

किसी Gadi Number Se Malik Ka Naam और उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके पास तीसरा और आखिरी उपाय SMS है। यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है। या किसी कारणवश इंटरनेट सही से नहीं चल रहा है। या अभी आपके पास स्मार्टफोन नहीं है। तो आप SMS भेज कर भी किसी वाहन मालिक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ( gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online )

SMS के माध्यम से किसी वाहन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

SMS के माध्यम से किसी वाहन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करना होगा। और टाइप करना होगा – VAHANVEHICLE NUMBER। और फिर आपको 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा।

जैसे ही आप यह मैसेज अपने मोबाइल से भेजेगें। आपको मैसेज के रिप्लाई में गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता और उसकी पूरी डिटेल्स की जानकारी दे दी जाएगी। इस डिटेल्स में आपको गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, मॉडल, क्लास, गाड़ी का चेचिस नंबर, इंजन नंबर आदि की जानकारी दी जाएगी gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online

गाड़ी के नंबर से Address कैसे पता करें ऑनलाइन

बहुत लोग ये जानना चाहते है कि क्या गाड़ी के नंबर से एड्रेस पता कर सकते है ? तो आपको बताना चाहेंगे कि गाड़ी नंबर से एड्रेस ऑनलाइन पता नहीं किया जा सकता। क्योंकि गाड़ी मालिक का एड्रेस ऑनलाइन उपलब्ध कराना प्राइवेसी & सिक्योरिटी के लिए सही नहीं होगा।

अगर ऐसे परिस्थिति आ जाये जिससे गाड़ी मालिक का एड्रेस पता करना जरुरी हो जैसे – किसी का एक्सीडेंट। तो ऐसे में पुलिस कम्प्लेन कीजिये। पुलिस RTO से उस गाड़ी मालिक का नाम और एड्रेस निकलवा लेगा।

सारांश – यहाँ हमने जाना कि गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे। मुझे उम्मीद है कि गाड़ी के नंबर सर्च करने करने की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। गाड़ी नंबर सर्च करके नाम पता करने में आपको कोई परेशानी आये इससे सम्बंधित आपके मन में कोई Question हो तो comment box में लिखें। आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online कैसे देखे इसके लिए आपको 2 एप्लिकेशन के बारे में बताया है है जिसका उपयोग आप बड़ी आसानी से कर सकते हो। ओर आप भी किसी भी गाड़ी के बारे में जान सकते हो कि यह गाड़ी किसके नाम है। दोस्तो इसके अलावा बताया कि आप कंप्यूटर में किस तरह से gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online देखा सकते हो।

दोस्तो अगर आपको इनमें से कोई भी तरीका आसान लगता है वह आप उपयोग में ले सकते हो। वह गाड़ी के बारे में जान सकते हो। दोस्तो अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते हो हम आपकी परेशानी का हल जरूर करेगे ताकि आप भी किसी भी गाड़ी के बारे में जान सके।

दोस्तो यह एप आपके लिए बहुत फायदे मद होने वाला है क्यो की अगर आप कोई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हूं तो आप उस गाड़ी के बारे में देख सकते हो कि यह गाड़ी किसके नाम है वह गाड़ी से जुड़ी अन्य जानकारी जो आपके लिए जरुरी है gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online

इसके अलावा किसी का अगर कोई नुकसान हो गया है उसका पता करना है तो आप उसकी गाड़ी के नम्बर से उसले पता कर सकते हो लेकिन इस एप में आपको गाड़ी वाले का एडरेस शो नही होगा अगर आपको एडरेस देखना है तो आपको RTO में जाकर एप्लिकेशन देनी होगी जो कि आपको पूरी जानकारी देंगे। gadi number se malik ka naam online, number plate se malik ka naam online

दोस्तो आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो जिससे हमे खुशी होगी और हम आपके लिए अधिक से अधिक आर्टिक्ल लेकर आयेगे।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *