jio sim ki call detail kaise nikale (सिर्फ 1 मिन्ट मे)

jio sim ki call detail kaise nikale

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है हम आपको इस आर्टिकल में jio sim ki call detail kaise nikale इसके बारे में जानकारी देंगे क्यो की बहुत से व्यक्ति है जिनको जिओ सिम की कॉल डिटेल निकालनी नही आती जिसके कारण बहुत परेशान होते है लेकिन हम हमारे आर्टिक्ल में jio sim ki call detail kaise nikale इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे किसी भी व्यक्ति को कही ओर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी

दोस्तो अगर आपको की जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारे आर्टिक्ल को स्टेप by स्टेप फॉलो करें जिससे आप आसानी से कॉल डिटेल निकाल सकते हो दोस्तो कुछ के मोबाईल में ऐसे इम्पोर्टेंट नम्बर डिलीट हो जाते है जिसकी बहुत अधिक आवश्यकता होती है लेकिन अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप कॉल से डिलीट नम्बर की नही हिस्ट्री निकाल सकते हो। jio sim ki call detail kaise nikale

दोस्तो आप जो कॉल डिटेल निकालोगे वह आप लास्ट तीन माह की निकाल सकते हो जिसमें आप यह मालूम कर सकते हो कि आपने किसको कॉल किया है लेकिन आप यह मालूम नही कर सकते कि किस की कॉल आपके पास ( incoming call ) आई थी क्यो की यह ऑफ़सन jio सिम की कंपनी ने बंद कर दिया है

Jio Sim me Recharge Kaise Kare | जिओ फोन में रिचार्ज कैसे करते हैं

jio sim ki call detail kaise nikale

दोस्तो आइये जिओ सिम की कॉल डिटेल के बारे में जानते है दोस्तो संबसे पहले आपको हम बता दे कि आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए

अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल के play store पर जाए ओर my jio app डाऊनलोड करे ओर इसे इंस्टॉल करे। अगर आपके मोबाइल में पहले से है तो इसे ओपन करे ( jio sim ki call detail kaise nikale

ओपन करने के बाद इसे जिओ नम्बर से अककॉउंट बनाकर लॉगिन करे
इसके बाद आपको my jio app में go to Telecom ऑफ़सन पर जाना होगा

Telecom ऑफ़सन में जाने के बाद आपको डाटा बलेन्स के ऑफ़सन पर क्लिक कर देना है

या दोस्तो आपके मोबाईल में tranding now के ऑफ़सन में यूजर डिटेल का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक कर देंगे यहां पर आप daliy का डाटा , कॉल , sms देख सकते हो।

दोस्तो इसमे आप पीछे के 3 महीना का रिकॉर्ड देख सकते हो

आप इस नीचे दिए गये शार्ट में देख सकते हो कि आप यहां पर डेट सलेक्ट भी कर सकते हो कि आपको कॉल, sms, या data की हिस्ट्री कितने दिन की चाहिए

दोस्तो इसके नीचे के ऑफ़सन में आप 3 ऑफ़सन दिखाई दे रहे होंगे इसमे E-mail statement, download statement, ओर view statement का ऑफ़सन आता है

दोस्तो अगर आप चाहते है कि कॉल डिटेल अभी की अभी देखनी है तो आप view statement के ऑफ़सन पर क्लिक कर सकते हो जिससे आप पूरी डिटेल देख सकते हो।

दोस्तो अगर आप चाहते है कि यह कॉल डिटेल आपके email पर जाए तो आपको E-mail statement के ऑफ़सन पर क्लिक करना होगा जिससे आपकी डिटेल ईमेल पर चली जायेगी

दोस्तो अगर आप कॉल डिटेल आपके मोबाइल में डाऊनलोड करना चाहते हो तो आपको download statement के ऑफ़सन पर क्लिक करना होगा जिससे आपके मोबाइल में कॉल डिटेल डाऊनलोड हो जायेगी
2

दोस्तो इसके अलावा और भी तरीके है जिससे आप my स्टेटमेंट के ऑफ़सन जा सकते हो इसके लिए आपको my jio app पर जाना होगा

My jio app ओपन होने के बाद ऊपर की ओर home बटन के पास में mobile बटन होगा जिस पर क्लिक कर देंगे ( jio sim ki call detail kaise nikale

इसके बाद आपको कुछ नीचे स्क्रॉल करने के बाद my statement का ऑफ़सन show होगा जिस पर क्लिक कर देंगे फिर आप यहां से भी पूरी डिटेल ले सकते हो।

किसी अन्य के मोबाईल की कॉल डिटेल कैसे निकाले

दोस्तो अगर आप चाहते है कि आपके घर मे कोई अन्य नम्बर चल रहा है और ओर उसकी आप कॉल डिटेल निकालना चाहते हो तो आप आसानी से निकाल सकते हो इसके लिए आपको वह जिओ नम्बर कुछ समय के लिए आपके पास होना जरूरी है क्यो की उस नम्बर पर एक ओटीपी आएगी ओटीपी सलेक्ट करने के बाद आप उस जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री आपके मोबाइल से आसानी से देख सकते हो तो आइये हम जानते है इसके लिए आपको क्या करना होगा

jio sim ki call detail kaise nikale

दोस्तो इसके लिए सबसे पहले तो वह मोबाइल ले जिसमे जिओ सिम है और जिसकी हिस्ट्री निकालना चाहते हो।

इसके बाद आपको एड्रॉयड फ़ोन में my jio app ओपन कर लेना है जिस में आपको कॉल देखनी है

इसके बाद आपको go to telecom के ऑफ़सन पर क्लिक कर देना है

Go to telecom. के ऑफ़सन पर क्लिक करने के बाद आपको link new account का ऑफ़सन मिलेगा जिस पर आप क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपके सामने कुछ ऑफ़सन आयेगे जिसमे से आपको मोबाइल ऑफ़सन को सलेक्ट कर लेना है ( jio sim ki call detail kaise nikale

इसके बाद आपको वह मोबाइल नम्बर लगा देना है जिस की आप कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हो। इसके बाद आपको नीचे जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है

इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगी जिस को कॉन्फोम करवा देना है

दोस्तो इसके बाद आप जिओ नम्बर की कॉल डिटेल निकाल सकते हो दोस्तो इस स्टेप से आप किसी भी नम्बर की कॉल डिटेल निकाल सकते हो।

jio sim ki call detail kaise nikale

jio sim ki call detail निकालने के फायदे

दोस्तो अगर आपसे कोई नंबर डिलीट हो गया हो ओर आप उस नम्बर पर कॉल करना चाहते हो तो आप कॉल डिटेल में जाकर डिलीट नम्बर निकाल सकते हो

दोस्तों जिओ में कॉल डिटेल निकालने पर आपका कोई चार्ज भी नही लगता इसको आप बिलकुल फ्री में निकाल सकते हो।

दोस्तो इसके अलावा आप अपने फ्रेंड का नम्बर या घर का नंबर या अन्य नम्बर की कॉल डिटेल निकाल सकते हो।

नॉट :- दोस्तो आप यह कॉल डिटेल आपके घर को या दोस्त की हेल्प के लिए निकाल सकते हो इसका प्रयोग गलत काम मे नही लेना

दोस्तो अगर आपके पास नम्बर मोबाइल है और तो आप उसमें भी इस ऍप्लिकेन से कॉल डिटेल निकाल सकते हो दोस्तो इसके अलावा आप कस्टमर केयर में काल करके भी कॉल डिटेल निकाल सकते हो

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में jio sim ki call detail kaise nikale इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आप आसानी से कॉल डिटेल निकाल सकते हो। दोस्तो इस app की सहायता से आप किसी भी जिओ नम्बर की कॉल डिटेल निकाल सकते हो। इसके अलावा आप इस aap का उपयोग जिओ मोबाइल में नही कर सकते हो यह सभी डिटेल आपको जिओ कंपनी फ्री में देती है जिसके कोई भी चार्ज नही लगते दोस्तो कॉल डिटेल के अलावा इस एप्प की सहायता से आप डाटा ओर sms भी देख सकते हो jio sim ki call detail kaise nikale

दोस्तो इसके अलावा अगर आप कॉल डिटेल निकालना चाहिते हो तो आप जिओ कस्टमर केयर में बात करके भी भी कॉल डिटेल निकाल सकते हो इस तरह के जीओ सिम की कंपनी बहुत से लाभ देती है

दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो जिससे हमें बहुत खुशी होगी दोस्तो अगर आपको हमारे आर्टिक्ल में कुछ मिस्टेक लग रही है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते हो जिससे हम वह गलती में सुधार कर सके और जो भी हमारा आर्टिक्ल पढ़े उसको बेतरीन जानकारी हमारे आर्टिक्ल पर मिल सके ( jio sim ki call detail kaise nikale

दोस्तो अगर आपको किसी अन्य प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो हम आपको उसकी जानकारी प्राप्त करके आपके पास एक आर्टिक्ल के रूप में पहुचायेंगे जिससे आपकी पूरी सहायता हो सके।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 204

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *