Phone pe Kaise Use Kare in Hindi [5 मिनट में सीखें]

दोस्तो phone pe एक पोपुलर एप्पलीकेशन है जिसको 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है और आज कल को new स्मार्टफोन में यह एप्पलीकेशन install की हुही आती है इंस्टॉल करने की आवश्यकता नही होती
क्या आपके मोबाइल में भी phone pe इन्स्टॉल है ओर आपको इसका यूज करना नही आता। या यह क्या काम आता हैं आपको नही मालूम तो में आपको जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हु जिसकी सहायता से आप phone pay को आसानी से उपयोग में ले सकते हो

Phone Pe क्या है?

phone pe एक मोबाइल एप्पलीकेशन है जिसकी सहायता से आप किसी मोबाईल का रिचार्ज कर सकते हो DTH रिचार्ज कर सकते हो, बिजली बिल भर सकते हो, ges बुकिंग कर सकते हो, किसी को भी पेसे ट्रांसफर कर सकते हो, इसके अलावा अन्य भी बुकिंग कर सकते हो, इसके साथ ही आपको कुछ कैसेबक भी मिलता है phone pe से सभी काम घर बैठे बैठे कर सकते हैं किसी दुकान पर जाने की आवश्यकता नही पड़ती।

जरूर पढ़ें : Jio Sim me Recharge Kaise Kare

Phone Pe को डाऊनलोड कैसे करे या Phone Pe इंस्टॉल कैसे करे

दोस्त phone pe आज कल के मोबाइल में पहले से ही install किया हूवा होता है अगर आपके मोबाइल में इंस्टॉल नही है तो आपको में डाऊनलोड करना सीखा देता हूं जिसकी सहायता से आप डाऊनलोड करके अपने मोबाईल में चला सकते हो।

दोस्तो आप अपने मोबाईल में इस लिंक Phonepe Install से भी डाऊनलोड कर सकते हो
इसके लिए आपको कुछ नही करना पड़ेगा

इसके अलावा आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में play stor ओपन करना होगा जिसकी सहयाता से आप अपने मोबाइल में phone pe एप्पलीकेशन डाऊनलोड कर सकते हो

Play stor में आपको phone pe टाइप करके उसे डाऊनलोड करना होगा

डाऊनलोड करने के बाद अपने आप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा

जरूर पढ़ें : Free Recharge App se Paise Kaise Kamaye

Phone Pe Account Kaise Banaye

दोस्तो phone pe पर account बनने में लिए सबसे पहले phone pe को ओपन करोगे तो आपसे आपका मोबाईल नम्बर मांगेगा जिस पर आपका बैंक एकाउंट बना हूवा हो

उसके बाद आपके पास एक OTP आयेगा जिसे टाइप करके कॉन्फॉर्म कर देंगे और आपका phone pe पर account बन जायेगा

Phone Pe Bank Account Kaise Banaye

  • Phonepe में my money ओपन करने पर वहां पर bank account का offcan आएगा जिस पर क्लिक कर देंगे
  • उसके बाद वहां पर सभी बैंक के नाम आ जाएंगे उसमे से आपको एक पर क्लिक कर देना है जिस में आपका एकाउंट हो।
  • उसके बाद आपके पास एक new offcan आ जायेगा जिसमे आपसे मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने को कहेगा आप वह नम्बर सेलेक्ट करना जो आपके बैंक account से जुड़ा हूवा हो
  • उसके बाद आपके पास आपके बैंक से मोबाईल नम्बर पर एक OTP आयेगी जिसे कॉन्फॉर्म करना होगा कि आप की इस account का उपयोग कर रहे हैं
    नॉट धियान रखे कि आपके मोबाइल नम्बर में बलेंस होना या फ्री होना आवश्यकता है वरना आपके पास OTP नही आयेगी
  • जब तक आप ओटीपी कॉन्फॉर्म नही करवाओ गे तब तक आपका account phonepe पर वेरीफाय नही होगा
  • आपकी OTP कॉन्फॉर्म कराने के बाद आपके मोबाईल में आपकी बैंक डिटेल्स आएगी
  • बैक डिटेल्स के नीचे procedd to add का offcan होगा जिस पर क्लिक कर देंगे ओर आप एटीएम कार्ड डिटेल देकर done कर देगे

जरूर पढ़ें : Winzo App se Paise Kaise Kamaye

Phonepe me Atm Card Number Kaise Add Kare

  • दोस्तो ATM कार्ड add करने के लिए आपको phonepe में my money पर क्लिक करना होगा वहां पर debit कार्ड, ओर credit card, का offcan होगा आपके पास जो भी ATM है उसे सेलेक्ट कर लेंगे
  • ज्यादा लोगो के पास debit card ही होता है तो में आपको debit कार्ड को लेकर बताता हूं
  • debit crad सेलेक्ट करने के बाद नीचे add new debit card का offcan होगा जिस पर क्लिक कर देंगे
  • उसके बाद आपसे ATM कार्ड नंबर मांगेगा जो 16 डिजीटल का होता है ओर एक्सपायरी डेट मांगेगा साथ ही ATM कार्ड के पीछे CCV नम्बर होता है वह मांगेगा
  • उसके बाद आप add पर क्लिक कर देंगे वह आपसे OTP मांगेगा जो आपके मोबाईल नम्बर पर आयेगा उसके बाद submit पर क्लिक कर देंगे
  • उसके बाद प्रोसेसिंग होगी और वह आपका ATM कार्ड जुड़ जायेगा

Phonepe se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो क्या आप भी phonepe से पेसे कमाना चाहते हैं तो में आपको phonepe से पेसे कमाने के बारे में बताहूगा आप phonepe से कई प्रकार से पेसे कमा सकते हैं सभी प्रकार से पेसे कमाने के बारे में जानकारी लेने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

जरूर पढ़ें : Phonepe se पैसे Transfer कैसे करे या कोई भी रिचार्ज कैसे करे?

Phonepe Pr Balance Kaise Check Kare

दोस्तों phonepe पर बलेंस चेक करना बहुत आसान है phonepe से आप बैंक का बैलेंस वह phonepe का बलेंस दोनों चेक कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि phonepe से balance kaise check kare

  1. इसके लिए आपको phonepe को ओपन करना होगा
  2. इसके बाद आपको home पेज पर bank balance का offcan show होगा जिस पर क्लिक कर देंगे
  3. क्लिक कर देने के बाद आपने phonepe में जो बैंक account जोड़ा है वह आ जायेगा
  4. उस पर क्लिक करने पर आपसे upi पासवर्ड मांगेगा उसमे आपने जो upi पासवर्ड दिया था वह लगा देंगे
  5. उसके बाद आपके बैंक में जो बलेंस होगा वह show हो जाएगा
  6. इसके बाद अगर आप phonepe का बलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको bank balance वाले button में ही phonepe wallet का offcan होगा उस पर क्लिक करते ही phonepe का बलेंस show हो जायेगा
  7. phonepe wallet में वह बलेंस show होता है जो आपने bank से add किया है या किसी आफर पर आपको कैसबेक मिला हो

Phonepe me History Kaise Dekhe

दोस्तो अगर आप phonepe में कोई भी हिस्टरी देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं जैसे कि आपने कोनसा बिल कब भरा कोनसा rechrge किया अन्य भी हिस्टरी देख सकते हैं

  • इसके लिए आपको phonepe को ओपन करना होगा और नीचे की ओर एक history का button होगा उस पर क्लिक कर देंगे
  • इसमे ऊपर की ओर month ओर filters का offcan होगा जिसकी सहायता से आप किस समय की हिस्टरी देखना चाहते हैं वह सेलेक्ट कर सकते हैं
  • जब आपके मोबाईल में ज्यादा हिस्टरी हो जाती है तो आपको कोई हिस्टरी ढूढने में समय नही लगता
  • आप जो हिस्टरी देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी देख सकते हो

Refer & earn से कमाये 100 रुपये

दोस्तो अगर आपके दोस्त के पास पास भी phonepe नही है तो आप उसे refer करके download करवाकर 100 रुपये कमा सकते हैं यह आफर समय समय पर चेंज होता रहता है जब में यह आर्टीकल लिख रहा हु उस समय यह आफर चल रहा है और यह आफर 31 दिसम्बर 2021 तक रहेगा

  • तो आइए में आपको invite करना सीखा देता हूं
    इसके लिए सबसे पहले आपको phonepe को ओपन करना होगा
  • इसमे home पेज पर आपको Refer & earn करके एक button show होगा जिस पर क्लिक कर देंगे
  • इसके बाद invite करने के लिए whatsap, facebook, instagarm का offcan आयेगा आप जिस से invite करना चाहते हो उसे क्लिक कर देंगे
  • ओर अपने दोस्तों को भेज देगे अगर आपका दोस्त इस लिंक से डाऊनलोड करता है तो आपको पेसे मिलेंगे

तो दोस्तो आप Phone pe Kaise Use Kare in Hindi आर्टिक्ल पढ़कर फोन पे को अच्छे से इस्तेमाल करना सीख गए होंगे।

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में Phone pe Kaise Use Kare in Hindi के बारे में जानकारी शेयर की है। जहां पर हमने आपको फोन पे को डाउनलोड कैसे किया जाता है और फोन पे पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते है इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है। आज इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको फोन पे का इस्तेमाल करना पता चल गया होगा। अगर आपको फोन पे इस्तेमाल करने से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।

इसके अलावा आप हमारे आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर करना न भूलें।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *