Phonepe se पैसे Transfer कैसे करे या कोई भी रिचार्ज कैसे करे?

हेलो दोस्तों में आज इस आर्टिकल में आपको Phonepe से मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, DTH recharge ओर पेसे transfer करने के बारे में बताउगा

Phonepe में ऑफर कैसे चेक करे

दोस्तो आप जब भी मोबाईल रिचार्ज या अन्य रिचार्ज करते हो या पेसे transfer करते हो उस समय आफर जरूर देख लेना चाहिये क्यो की इससे पता चल जाता है कि कितने का रिचार्ज करने पर कितने पैसे मिलेंगे
तो आइये जानते हैं कि ऑफर चेक करेंगे

आफर चेक करने के लिए आपको phonepe में जाना होगा उसमे आपको home पेज पर आफर का button होगा उस पर क्लिक कर लेंगे

उसके बाद आप CETEGORIES पर क्लिक कर देंगे जिसमें अलग अलग ऑफर show हो जायेगे जिससे आपको आफर देखने मे आसानी होगी

CETEGORIES में entertainment, food, fuel, grocery, healthcare, recharge & bil pement, shoping, travel & taxi, wallet offer, others ऑफर होते हैं यहां से जिस ऑफर की आवश्यकता होती है वह आफर देख सकते है ओर उसी हिसाब से आप ऑफर का लाभ उठा सकते हैं

जरूर पढ़ें : Phone pe Kaise Use Kare in Hindi

Phonepe se पैसे transfer कैसे करें?

दोस्तो Phonepe se पैसे transfer करना बहुत आसान है अगर आपको पेसे ट्रांसफर करने नही आते तो में आपको पेसे ट्रांसफर करने के बारे में बताहूगा अगर आप एक बार मेरे आर्टिकल को धियान से पढ़ लेते हो तो आप भी पेसे ट्रांसफर करना सीख जाओगे तो आइये जानते हैं

To contact से पेसे कैसे ट्रांसफर करे

  • दोस्तो To contact से पेसे ट्रांसफर करने के लिए आपको phonepe में जाना होगा
  • उसके बाद आपको होम पेज में To contact button पर क्लिक कर देंगे
  • उसके बाद प्लस के निशान पर Click कर देगे जिससे आपके सामने सभी सेव नम्बर आ जायेंगे जो आपके मोबाईल में है
  • जिस का भी phonepe पर account है उसके मोबाईल नम्बर पर phonepe का निशान/ logo आ जायेगा
  • आप जिसको भी पेसे ट्रांसफर करना चाहते है उसके नबर पर क्लिक कर देगे
  • Phonepe में सर्च का भी offcan है जहां से आप नंबर या नाम से सर्च कर सकते है
  • उसके बाद जितने पेसे भेजने है वह ammount भर देगे ओर send offcan पर क्लिक कर देंगे
  • उसके बाद आपसे पासवर्ड मांगेगा जिसे भर देगे
  • उसके बाद सीधे आपके account में पेसे ट्रांसफर हो जायेगे

जरूर पढ़ें : Jio Sim me Recharge Kaise Kare

Phonepe se bank account me pese transfer

दोस्तो अगर किसी के पास अगर phonepe नही है ओर उसको पेसे ट्रांसफर करने है तो आपको डरने की आवश्यकता नही है क्यो की आप सीधे बैंक account नंबर लगाकर भी पेसे ट्रांसफर कर सकते है तो आइए जानते है कि कैसे पेसे ट्रांसफर करे

  • इसके लिए आपको phonepe ओपन करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने To bank/upi id या To Account का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक कर देंगे
  • उसके बाद जिस बैंक में पेसे ट्रांसफर करने है उसका नाम select करना होगा
  • उसके बाद account नंबर, IFSC नम्बर , खातेदार का नाम, बैंक account से जुड़ा हूवा मोबाईल नम्बर, मांगेगा जिस भर देगे ओर ok कर देंगे
  • उसके बाद आपसे अम्मोउन्ट मांगेगा जो आप भेजना चाहते है उसके बाद आप इसे कॉन्फॉर्म करके सेंड कर देगे।
  • जिससे पेसे सीधे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगे

जरूर पढ़ें : Free Recharge App se Paise Kaise Kamaye

QR CODE से पेसे ट्रांसफर करना

आप जब किसी shop पर जाते हैं या होटल में जाते हैं या कही ओर तब वहां पर एक QR कोड लगा रहता है जिसको स्केन करके भी आप उसी शॉप वाले को पेसे ट्रांसफर कर सकते हो इसके लिए आपको पेसे अपनी जेब मे लेकर गुमने की भी आवश्यकता नही होती।

  1. इस QR कोड को स्केन करने के लिए आप को phonepe में जाना होगा और सबके ऊपर (नोटिफिकेशन) गंटी के निशान के पास 4 डिबो एक बॉक्स बना होगा
  2. उस पर click कर देगे उसके बाद आपके सामने कैमरा खुल जायेगा उस कैमरे को QR कोड के सामने लेजाकर रोकना होगा कुछ सेकेंड के लिए
  3. उसके बाद QR code अपने आप स्केन हो जायेगा
    जिसका भी QR कोड है उसका account show हो जाएगा
  4. उसके नीचे आपसे ammount मांगेगा उसमे जितने पेसे देनी है उतनी भर देगे।
  5. वह क्लिक कर देंगे उसके बाद phonepe का पासवर्ड मांगेगा वह भर कर ओक कर देंगे उसके। बाद पेसे ट्रांसफर हो जायेगे

जरूर पढ़ें : Winzo App se Paise Kaise Kamaye 

एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करे

दोस्तो अगर आपके पास 2 बैंक एकाउंट है और दोनों phonepe में add है तो आप एक बैंक से दूसरे बैंक में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है तो आइए जानते है

  1. सबसे पहले आपको phonepe में जाना होगा ओर to self account button पर click करना होगा
  2. उसके बाद अगर आपको new एकाउंट जोड़ना है तो आप add new bank account पर क्लिक करके जोड़ सकते है
  3. अगर आपके पास पहले से बैंक एकाउंट जुड़ा है तो आप पेसे ट्रांसफर कर सकते है
  4. इसके लिए आपको सबसे पहले जिस बैंक से बलेंस ट्रांसफर करने है उस पर क्लिक कर देंगे
  5. उसके बाद Enetr ammount का offcan होगा उस मे पेसे भर देगे जितने ट्रांसफर करने है ओर SEND पर क्लिक कर देंगे
  6. इसके बाद आपके दूसरे खाता में बलेंस ट्रांसफर हो जायेगा

Phonepe से Mobile recharge kese kre

  • Phonepe से मोबाईल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले app ओपन करना होगा
  • उसके बाद आपको मोबाईल रिचार्ज के button पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद जिस नम्बर पर आपको रिचार्ज करवाना है उस नंबर को टाइप कर देंगे वह ok कर देगे
  • उसके बाद जो कंपनी की सिम है उस offcan पर क्लिक कर देगे तथा अपना प्लान चेक करके क्लिक कर देंगे
  • फिर आपके बैंक एकाउंट से पेसे देकर रिचार्ज करवा सकते है

Phonepe से इलेक्ट्रॉनिक बिल कैसे भरे

दोस्तो अब आपको कही जाने की भी आवश्यकता नही है आप घर बैठे बैठे बिजली का बिल भर सकते है साथ मे कुछ कैसेबक भी वापिस मिल जाएगा

  1. बिजली के बिल भरने के लिए आपको phonepe में electricity पर click करना होगा
  2. उसके बाद आपका जो विधुत विभाग है उसे सेलेक्ट कर लेंगे जिसे की मेरा जोधपुर विधुत विभाग है
  3. जैसे ही जोधपुर विधुत विभाग पर क्लिक करुगा तो यह मेरे से ( k number ) मांगेगा जो को बिल में होता है
  4. उसके बाद आपका बिल का नाम बिल अम्मोउन्ट सभी बता देता है
  5. अगर सब कुछ सभी मैच कर रहा है तो आप बिल भर सकते है
  6. जो बिल अम्मोउन्ट है उसे आप अपने ATM बैंक account से कटवा सकते है

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में फोन पे से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें इसके बारे मे बताया है। यहाँ पर आपको फोन पे में मोबाइल नंबर से, बैंक अकाउंट से और क्यूआर कोड की मदद से पैसे भेजने के अलग अलग तरीकों के बारे में पता चल गया होगा। इसके अलावा हमने आर्टिक्ल के अंदर फोन पे से मोबाइल रीचार्ज करने, बिजली बिल भरने की जानकारी भी दी है।

अगर आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताएं साथ ही आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। इससे उन तक भी यह जानकारी पहुँच सके और आपको फोन पे से जुड़ी कोई हेल्प चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *