सबसे बढ़िया Photo Edit Karne Wala App डाउनलोड करें

दोस्तो आज काल स्मार्ट फ़ोन का युग है जिसमे हर कोई अपनी फोटो को सोशलमीडिया पर उपलोड करना चाहता है वह अच्छी अच्छी फोटो खीचना चाहता है तो इसके लिए किसी के पास मोबाईल के कैमरे की क्वालिटी अच्छी नही होती तो किसी की फ़ोटो अच्छी नही आती इसके लिए फ़ोटो एडिटिंग का प्रयोग करके सुंदर फ़ोटो बना सकते है इसके लिए Photo Edit Karne Wala App की जानकारी होनी जरूरी है। 

तो में आपको फ़ोटो edit करने के बारे में बताहूगा जिसकी सहायता से आप बिना camara के आप फ़ोटो अच्छी ले सकते है आज गए युग मे हर कोई अपनी फोटो को सुंदर तरीके से खेचना चाहता है लेकिन मोबाईल से बहुत ज्यादा फोटो खेचने के बाद ही एक फोटो पसन्द आती है जिसे वह सोशलमीडिया पर उपलोड करता है

लेकिन आप फ़ोटो एडिटिंग के द्वारा हर फोटो को सुंदर बना सकते है वह उपलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको play stor से एप्पलीकेशन डाऊनलोड करनी होगी जो कि बिल्कुल फ़्री में आप डाऊनलोड कर सकते है

तो आइये सभी एडिटिंग वाले एप्पलीकेशन के बारे में जानकारी देता हूं जो कि आजकल मशहूर है आपको जो सही लगे आप वह डाऊनलोड कर सकते है सभी एप्पलीकेशन के बारे में विस्तार से समजाया जाएगा तो आइए जानते है

अगर आपको play stor से एप्पलीकेशन डाऊनलोड करनी नही आती तो में आपको इसके बारे में भी साथ मे बता देता हूं जिससे आपको कोई परेशानी ना हो

सबसे पहले आपको एंड्रॉयड मोबाईल में play stor डाऊनलोड करना होगा यह play स्टोर पहले से ही मोबाईल में मौजूद है

Play स्टोर को open करने के बाद जो भी photo edit करने वाला app डाऊनलोड करना है उसका नाम टाइप कर देंगे जिस जिस एप्लिकेशन के बारे में बताहूगा उसका नाम वही पर लिखा होगा आप आपको वही नाम play स्टोर पर टाइप करके डाऊनलोड के offcan पर click कर देना होगा

एप्पलीकेशन डाऊनलोड होने के बाद अपने आप मोबाईल में इंस्टॉल हो जाएगी उसके बाद इसे इसे ओपन करके उपयोग में ले सकते हो जिस प्रकार में आपको बताउगा

इसके अलावा अगर आप play stor ओपन करके फ़ोटो एडिट app का नाम नही भर सकते या कोई परेशानी आ रही है तो में आपको सभी एप्पलीकेशन का लास्ट में लिंक दे दूँगा जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से एप्पलीकेशन अपने मोबाईल में इंस्टाल कर सकते हो

फोटो एडिट करने वाला एप्प डाउनलोड लिस्ट

Snapseed photo editing kaise kare

सबसे पहले snapseed app को इंस्टॉल करके ओपेन कर लेना है
जिसे ही आप snapseed app को ओपन करोगे प्लस का निशान आयेगा
इस प्लस के निशान पर क्लिक करके आपको जो भी फ़ोटो सेलेक्ट करनी है उसे कर लेंगे
जब आप फ़ोटो सेलेक्ट करके snapseed app में आ जायेंगे तो आपको कुछ ऑफसन show होंगे जिसमे से आपको टूल्स के offcan पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने बहुत से ऑफकन आ जायेंगे जिसे-

Tune image

Tune image पर क्लिक करने के बाद आप इमेज पर कुछ सेकंड के लिए प्रेस करेगे यानी कि क्लिक करके रखेगे
तो आपके सामने ब्राईटनेस काम ज्यादा करने का ऑफकन आ जायेगा इसके अलावा और भी कुछ ऑफकन आते है जिसका प्रयोग आप करके देख सकते हो

Curves

इस पर क्लिक करने के बाद Curves खुलकर आ जायेगा
इसे आप कहि से भी पकड़कर खिंच सकते है वह अपना कलर सेट कर सकते है

Crop

क्रॉप पर करने पर नीच अलग अलग साइज के बॉक्स होंगे आप जिस तरह अपनी फोटो को छोटी कर सकते है आप यूटयूब पर थमलेन पर लगा सकते है यह कहि ओर लगानी है तो आप उसी तरह इसे क्रॉप कर सकते है

Rotate

आप अपनी फोटो को रोटेट की सहायता से चारो ओर गुमा कर सेट कर सकते है
इसके अलावा इसमे आप फ्लिप भी कर सकते है रोटेट के पास में ही फ्लिप है उस पर करके आप फ़ोटो को उल्टा कर सकते है

Selective

इसकी सहायता से आप चहरे पर सर्कल लेजाकर, चहरे का ब्राइटनेस काम ज्यादा कर सकते है

Brush

इसकी सहायता से आप चहरे को गोरा कर सकते है जब आप ब्रश – मुह गाल पर गुमाओ गे तो कलर चेंज होता जाएगा

Healing

हीलिंग की सहायता से आप अपने चेहरे के मुहासे साफ कर सकते है

HDR

HDR की सहायता से आप बैकग्राउंड को आप हाईलाइट कर सकते है

Black & white

इसकी सहायता से आप फ़ोटो को बलेकिन व्हाइट कर सकते है

Double exposure

इसकी सहायता से आप किसी अन्य फ़ोटो को भी ऐड करके बैकग्राउण्ड में लगा सकते है

जरूर पढ़ें : Phonepe se पैसे Transfer कैसे करे

PicsArt Photo Edit Karne Wala

picsart को ओपन करना है उसके बाद आपको अपनी फोटो सेलेक्ट करनी होगी

उसके बाद tools पर क्लिक कर देना है जिससे आपके सामने बहुत से न्यू offcan सामने आ जायेंगे जैसे

Tools

इसकी सहायता से आप फ़ोटो की चारो दिशाओं के काट कर सेट कर सकते है

Free tools

इसके उपयोग से आप बैकग्राउंड को हटा सकते है इसके लिए आपको जो फोटो रखनी है जितनी रखनी है उसे सेलेक्ट कर ले अपनी अंगुली के द्वारा ओर ओके कर देंगे

Shape crop

इसके उपयोग से आप अलग अलग शेप में सेट कर सकते है जिस प्रकार आप चाये ओर शेप को आप छोटा बड़ा भी कर सकते है साथ मे शेप का कलर भी चेंज कर सकते है

Clone

इसकी सहायता से आप किसी भी फ़ोटो को आप डबल कर सकते है जहाँ जहाँ पर कर्सर गुमेगा वहां वहां से फ़ोटो को सेलेक्ट करके दूसरी जगह पर आ जायेगी

Stretch

इसके द्वारा आप अपने चहरे को थोडा चेंज कर सकते हो जिसे की बालो का स्टायल बदलना, नाक तीखी करना कान बड़े करना , इस तरह से आप इसमे बदलाव लिया सकते हो

इसके अलावा ब्यूटी , effect, स्टिकर आदि offcan ओर है जिसका भी आप प्रयोग कर सकते हो
इस सभी के बारे में जानकारी के लिए यूटयूब पर सर्च कर सकते हो इस एप्पलीकेशन के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेंगे
इस एप्पलीकेशन में बहुत से ऐसे ऑफकन है जिसका सही तरीके से उपयोग करना मुझे भी नही आता लेकिन आपको इस एप्पलीकेशन को सही तरीके से उपयोग में लेने के लिए प्रेक्टिस करनी होगी उसके बाद ही आप इस एप्प से जिस तरह उपयोग में लेना चाहो ले सकते हो

जरूर पढ़ें : Phone pe Kaise Use Kare in Hindi

Kinemaster photo video editing

दोस्त kinemaster भी बहुत अच्छा app है जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो और सॉन्ग लगा सकते है एक साथ बहुत सारी फ़ोटो लगाकर इनको अलग अलग शेप में आकार में बदल कर वीडियो तैयार कर सकते है
किसी वीडियो के बैकग्राउंड में कोई भी फोटो सेलेक्ट करके लगा सकते है इसके अलावा आप जिसे जिसे इस एप्पलीकेशन का उपयोग करोगे अन्य तरीकों के बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी

kinemaster app चलाने के वारे में कुछ तरीके आपको बताता हूं जिससे आपको चलाना आसान होगा
इसके लिए सबसे पहले kinemaster को डाऊनलोड करके open कर लेंगे
उसके बाद create new पर क्लिक कर देंगे
इसके बाद आपसे साइज पूछेगा की आप किस साइज में video एडिटिंग करना चाहते है
उसके बाद आपको फ़ोटो सेलेक्ट करनी होगी
उसके बाद एक सर्कल में मीडिया, रिकॉड, लेयर, ऑडिओ का ऑफकन होगा
आप को कोई अन्य फ़ोटो या वीडियो सांग या अन्य वीडियो सलेक्ट करनी है तो आप मीडिया पर जाकर कर सकते हो
आगर् आपको कोई सांग लगाना है तो आप ऑडिओ पर click कर देंगे
रेकॉर्ड से आप अपनी रेकॉर्डिंग कर सकते हो
लेयर पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऑफसन खुलकर आएंगे जैसे मीडिया, एफ्फेक्ट, स्टिकर, टेक्स्ट, हैंडराइटिंग

अगर आप इस मीडिया का प्रयोग करोगे तो आप फ़ोटो के ऊपर फोटो लगाकर फिर ब्राइटनेस कम करके सेट कर सकते हो

स्टिकर के उपयोग से आप फोटो और कोई भी स्टिकर लगा सकते हो
Text से आप फोटो पर कुछ भी नाम लिखा सकते हो
हैंडराइटिंग से आप कुछ भी अपने हाथो से लिख सकते हो

इसके अलावा आपको कुछ भी redo and undo करना है तो कर सकते हो डिलीट भी कर सकते हो

इसके अलावा फोटो के निचे जो फोटो वाली लाइन होंगी उस पर clcik करोगे तो ओर भी ऑफसन सामने आएंगे जिससे कलर, फ़ोटो को डिजायन में बदलना आदी offcan होंगे

अगर आप भी कुछ फोटो जोड़ कर वीडियो बनाना चाहते है तो एक बार kinemaster का उपयोग करके जरूर देखें

Photopea app se editing kese kre

इस app का उपयोग करने के लिए आपको अपना इंटरनेट on कर लेना है क्यो की यह एक online एप्पलीकेशन है

इस एप्पलीकेशन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिये आप यूट्यूब पर देखा सकते है यह एक अच्छी एप्पलीकेशन है

prisma photo editor

दोस्तो यह एप्पलीकेशन बहुत अच्छी इस एप्पलीकेशन में play स्टोर से डाऊनलोड 50 मिलियन से भी अधिक है ओर यह app 26 MB की है

इस एप्पलीकेशन का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए इसको प्ले स्टोर से डाऊनलोड करके ओपन कर लेते है उसके बाद आप इसे कैमरा पर जाकर फ़ोटो खेचकर भी अलग अलग शेप में चेंज कर सकते हो इसके अलावा आप नीचे एक बॉक्स मिलेगा जिससे आप गैलरी में जाकर वहां से फ़ोटो सेलेक्ट करके भी अलग अलग शेप में चेंज कर सकते हो

जरूर पढ़ें : Jio Sim me Recharge Kaise Kare

photo director se photo kaise banaye

यह अच्छा फ़ोटो एडिटिंग app है इसके play store पर 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है जिसने डाऊनलोड किया है इस एप्पलीकेशन को चलाने के बारे में कुछ तरीके बताहू गया जिसकी सहायता से आपको कुछ हद तक काम आसान हो जाएगा
इसको सबसे पहले डाऊनलोड करके ओपन कर लेंगे
ओपन करने पर edit, camra, colage का ऑफसन है
इसमे Edit की सहायता से आप गैलरी की फ़ोटो को एडिट कर सकते हो
किसी फोटो को सेलेक्ट करने के बाद ऊपर की ओर सेव का ऑफकन दिया गया है नीचे की ओर undo ओर redo का offcan दिया गया है जिसकी सहायता से आप कोई गलती होने पर बेक जा सकते हो ओर वापिस भी लिया सकते है
इसके अलावा नीचे की तरफ बहुत से टूल्स दिए है जिसकी सहायता से आप फ़ोटो ओर बहुत अच्छा बना सकते हो

इसमे सबसे पहले टूल्स offcan है इस पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑफसन ओर सामने आते है जिसे की

Crop

इसकी सहायता से फ़ोटो में कुछ साहिड़ की चीजों को काट सकते है चारो ओर से
इसके अलावा टूल्स में भी सरल सरल ऑफ़सन है जिसका आप उपयोग करके देख सकते हो

टूल्स के पास में ही adjust का ऑफ़सन है
इसकी सहायता से आप इसमे कलर को कम ज्यादा कर सकते हो मुह का कलर जयादा सफेद दिखा सकते हो इसके अलावा इसके अलावा आप फोटो को बलेकिन व्हाइट कर सकते हो इस तरह के कुछ ऑफ़सन है जिसका आप आसानी से उपयोग में ले सकते है

इसके बाद एफ्फेक्ट ओर overlays का ऑफ़सन है

इससे अपनी फोटो में अलग अलग तरह के कलर लगा सकते है आप एक बार चेक कर के जरूर देखना

इसके बाद sky का ऑफ़सन है जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो के पीछे का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है

इसके बाद एनिमेशन का ऑफ़सन है जिसकी सहायता से आप कुछ चीजें रिमूव कर सकते है इसके लिए जो जगह चेंज करनी है उसे सेलेक्ट कर ले ओर एकरस की सहायता से सलेक्ट जगत हो remove कर ले
इसके अलावा ओर अन्य ऑफ़सन है उसका उपयोग करके जरूर देखें

जरूर पढ़ें : Free Recharge App se Paise Kaise Kamaye

Toolwiz Photo Editing App

इस एप्पलीकेशन से भी आप आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हो इसको आप play store से डाऊनलोड कर सकते हो उसके बाद से ओपन कर लेंगे

इसमे pro editing का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक करके आप फोटो सेलेक्ट कर सकते है

उसके बाद इसमे बहुत से ऑफ़सन होंगे जिसमे पहला ऑफ़सन टूल्स का है
टूल्स में फिर बहुत से ऑफ़सन है जिसे की crop का इससे फोटो का काट सकते है चारो ओर से उसके बाद रोटेट का ऑफ़सन है जिससे आप फ़ोटो को गुमा सकते है
इसके अलावा perspective, resize, mosaic, draw, का भी ऑफ़सन है इसके बाद मैजिक cutout का भी ऑफ़सन है जिसकी सहायता से आप बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है
Blending mixe से आप बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हो
टूल्स के पास ही टुनीग का ऑफ़सन है
इसमे ब्राइटनेस का ऑफ़सन है जिससे आप ब्राइटनेस को कंट्रोल कर सकते है
इसके बाद इसमें covras का भी ऑफसन है जिसकी सहायता से आप अपने चेहरे पर लाइट कर सकते है

Pixlr Photo editing kaise kare

इस एप्पलीकेशन से भी आप फ़ोटो एडिटिंग कर सकते हो
इसमे भी बहुत से टूल्स है जिसकी सहायता से आप अलग अलग डिजाइन लगा सकते है जिसे की crop, rotate, इनका उपयोग पहले बता दिया गया है उसके बाद dubble exposures है जिससे एक फोटो के साथ एक फोटो और लगा सकते है
इसके अलावा अडजेसमेन्ट, ब्लर, आदी ऑफ़सन है जिसका आप प्रयोग करके देख सकते है यह भी बहुत अच्छी एप्पलीकेशन है जिसकी सहायता से आप फ़ोटो एडिटिंग कर सकते है

Lightx photo editing

दोस्तो यह बहुत अच्छी एप्पलीकेशन है इसकी सहायता से आप जो भी एडिटिंग आप लेपटॉप में कर सकते है वह सभी एडिटिंग आप मोबाइल में भी कर सकते है

इस एप्पलीकेशन से आप बालों का कलर जैसा चाहे वैसा कर सकते है मुह को साफ कर सकते है कोई भी दाग हो उसे आसानी से हटा सकते है बैकग्राउण्ड को बदल सकते है अपने मुह को लग अलग शेप में आकर दे सकते हो अपने कपड़ों का कलर चेज कर सकते है इसके अलावा आप बहुत सी भी एडिटिंग कर सकते हो

यह एप्पलीकेशन अच्छी होने के कारण इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाऊनलोड कर चुके है और यह 27 mb की एप्पलीकेशन है जिसको छोटे एंड्रॉयड मोबाइल में भी आप आसानी से चला सकते हो
यह अच्छी एप्पलीकेशन होने के कारण इसकी 4.5 की रेटिंग है जो कि बहुत अच्छी रेटिंग है अगर आपको भी फ़ोटो एडीटिंग करनी है तो आप उसका उपयोग करके जरूर देखें

जरूर पढ़ें : Winzo App se Paise Kaise Kamaye

Photo Director animate Photo editing

यह app भी बहुत अच्छी है इसको आप अपने मोबाईल में फ्री में चला सकते हो यह एप्पलीकेशन कुछ बड़ी होने के कारण बेस्ट स्मार्टफोन में आसानी से चला सकते है लेकिन छोटो एंड्रॉयड मोबाईल में इसे चलाने में मुश्किल आ सकती है इसके 50 मिलियन से भी ज्यादा डाऊनलोड कर चुके है

इस एप्पलीकेशन के द्वारा आप अपनी फोटो में एनिमेशन लगा सकते है एक फोटो को 2 करके अछे स्टायल में लगा सकते है बैकग्राउण्ड कलर अलग अलग कलर में सेट कर सकते है ब्राइटनेस कम ज्यादा कर सकते हो इसके अलावा आप इस एप्पलीकेशन से ओर भी तरह के स्टायल फ़ोटो बना सकते है

Photo Lab Picture editing

Photo Lab Picture app बहुत अच्छा एप है दुनिया मे इस app को बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इस app के 100 मिलियन से भी ज्यादा paly स्टोर पर डाऊनलोड मिल जायेंगे ओर इसकी रेटिंग वेल्यू भी बहुत अच्छी है
इस app का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है इसमे अलग कग स्मार्ट फ़िल्टर है जिसका इस्तेमाल भी आप फ्री में कर सकते है इस स्मार्ट फिल्टर के द्वारा आप किसी भी फ़ोटो को मन चाहे डिजाइन में बदल सकते है जो आपको अच्छा लगे
इसके अलावा इसके केटेगिरी, फीड, पॉपुलर कैसे ऑफ़सन मिलते है जिसका उपयोग करके आप अपनी फोटो को ओर अच्छा बना सकते जो जिससे आप कहि भी फ़ोटो को उपलोड करना चाहे तो आपके मन मे कोई सका नही रहेगी कि मेरी फ़ोटो सुंदर नही है अच्छा कैमरा ना होने पर अच्छी फ़ोटो नही आ रही ऐसी कोई परेशानी नही रहेगी

Bonfire Photo editing

यह Bonfire app न्यू अप्प है जो कि बहुत सरल है इसको हर कोई आसानी से समझकर इसका उपयोग कर सकता है यह सिर्फ 10 MB का app है जिसको लोगो ने 100k से भी ज्यादा बार डाऊनलोड किया है साथ मे इसे 4.3 की रेटिंग दी है
इस एप्प की सहायता से आप अपनी फोटो में फ़िल्टर लगा सकते है किसी भी प्रकार की इमोजी लगा सकते है इसके अलावा आप ओर भी बहुत कुछ कर सकते है

VSCO photo editing

यह app फोटो एडिटिंग के साथ साथ वीडियो एडीटिंग भी करता है इस app को लोगो ने 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाऊनलोड कर लिया है जो कि बहुत ज्यादा होता हैं इसके अलावा इसको रेटिंग 3.8 की दी गई है जो कि अन्य app की तुलना में कम है यह app 55 MB की है अगर आप भी इसका उपयोग करना चाहते है तो कर सकते है

PhotoFunia photo edit karne wala apps

इस app को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाऊनलोड कर चुके है यह सबसे कम MB का app है जो कि 3.8 MB का है इसकी रेटिग वैल्यू बहुत अच्छी दी गई है जो कि 4.7 है
यह app funny टाइप का है इसमे आप अपनी ओर से कुछ चेंज ना करके इस app में जो अलग अलग तरह के फिल्टर है उसका उपयोग कर सकते है इसमे बहुत से फिल्टर का है अलग अलग डिजाइन में बदलने के लिए
इसका भी आप एक बार उपयोग करके जरूर देखना

Collage Maker Pro

यह app 27 MB का है और 10 मिलियन से ज्यादा बार डाऊनलोड हो चुका है इस एप्प की सहायता से आप कॉलेज फोटो बना सकते हो इसमे एक साथ बहुत सी फोटो जोड़ सकते है यह app भी अच्छी रेटिंग के साथ है

Camera360 photo editing

यह app 100 मिलियन से ज्यादा बार डाऊनलोड हो चुका है यह app 99 MB का है जिसकी रेटिग 4.4 की है इस app से आप सेल्फी कैमरा चलाकर भी अपनी फोटो को बदल सकते है ओर साथ मे सेल्फी भी ले सकते है और एक फोटो के पास दूसरी फोटो भी सेट करके अपनी फोटो को ओर सुंदर बना सकते है इसके अलावा और भी बहुत से प्रकार है जिससे आप फोटो एडिटिंग करके अच्छी बना सकते है

आप फ़ोटो एडिट करके ऐसी फ़ोटो बना सकते हो जिससे किसी को ऐसा भी नही लगेगा कि यह नकली फ़ोटो है क्यो की ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हूवा जिसमे मुझे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा क्यो की में घर से बाहर पडने के लिए होस्टल में रहता था उस समय मेरी BCA 1st year चल रही थी तो मेरे दोस्त के साथ एक सेलपी ली हुही थी जिस दिन उसका bday था जिसमे मेरा दोस्त और में 2 की ही फोटो थी वह दोस्त भी मेरा खास था साथ ही पडता थे उस टाइम मेरे दोस्त ने मजाक मजाक में उस फ़ोटो को edit कर दिया और मुझे नही बताया

जिसमे एक फोटो मेरी रखी और अपनी फोटो को हाईड करके वहां पर एक सुंदर सी लड़की की फोटो लगा दी जिसे में भी नही जानता था कि यह लड़की कोन है उसके बाद उस फ़ोटो को मेरे पिताजी को सेंड कर दी जिसे देखकर मेरे पिताजी ने भी उस फ़ोटो को सच मान लिया और क्रोदित होकर मुझे फ़ोन करने लगे और phone पर ही डांटने लगे कि तू वह पर पडने जाता है या मस्ती करने वहां पर रहने के पेसे लगते है तुझे नही पढ़ना तो घर आजा ऐसे कहने लगे मेरे कुछ समझ मे नही आ रहा था कि मेरे पिताजी मुझे डाट क्यू रहे है

मेने बहुत सोचा कि मेरे से ऐसी क्या गलती हो गई जिससे पिताजी इतने क्रोदित है कुछ 10 से 15 मिनट बाद फ़ोन भीर आया और कहने लगे कि अभी के अभी घर पर आजा पूरा सामान लेकर

मेने कहा कि मेरे next mounth मेरे exam है आप घर पर अचानक क्यो बुला रहे हो आज इतने क्रोदित कैसे हो । लेकिन मेरी एक बात नही सुनी और घर पर बुला लिया

तो में घर तक आने में पूरे रस्ते सोचता ओर घबराता रहा कि ऐसा क्या कर दिया मेने जिससे मुझे घर पर बुला लिया में घर पर जाने से भी डर रहा था कि मुझसे कोई गलती तो नही हो गई है

घर पर जाते ही पिताजी से मिला तो फिर डांटने लगे तो मैंने डांटने का कारण पूछा तो मुझे वह फोटो दिखा दी जो मेरे दोस्त ने edit करके मेरे पिताजी को send की थी उस फोटो को देखकर पहली बार तो में भी सोच में पड़ गया कि यह मेरे साथ कोन है

इसके साथ मेने सेल्फी कब ली ओर यह है कोन कही नशे में तो यह सेल्फी न ली होगी में सोच में पड़ गया कुछ देर बाद दियान से देखने पर पता चला कि इस लड़की की जगह तो मेरे दोस्त की फ़ोटो थी फिर फिर मेने अपने मोबाईल फ़ोन में सेल्फी देखी तो वह सेल्फी थी जो मेने मेरे दोस्त के साथ ली थी परन्तु दोस्त की जगह लड़की की फोटो सेट कर दी गई है

फिर मेने अपने पिताजी को समजाया की मैंने यह फोटो मेरे दोस्त के साथ ली थी यह किसी ने एडिट कर दी है उस दिन मुझे बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ा

जब मैने मेरे दोस्त को फ़ोन करके पूछा तो उसने कहा कि है मेने ही एडिट की थी वैसे ही मांजक में तो मैने उसे पूरी कहानी बताई की मेरे साथ ऐसा हूवा तूने ऐसा मेरे साथ क्यो किया तो मेरे दोस्त ने मुझसे माफी मांग ली

ओर में वापिस पढ़ने के लिए चला गया उसके बाद मेने मेरे दोस्त से इतनी सफाई में फोटो चेंज करने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मेंने प्ले स्टोर से एप्पलीकेशन डाऊनलोड की थी जिसकी सहायता से मैने फोटो edit की थी

आप भी फोटो एडिट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको एप्पलीकेशन अच्छी तरह से चलाना सीखना होगा और प्रैक्टिस करनी होगी

लिकिन धयान रखना की कुछ ऐसी फोटो एडिट ना करें जिससे दुसरो को कोई परेशानी हो क्यो की आज आप किसी की फ़ोटो एडिट करोगे तो हो सकता है कल आपकी भी कोई फोटो एडिट कर सकता है

आप ऐसी फोटो एडिट करे जिससे कोई समस्या ना हो जिसे चहरे को साफ कर सकते हो अपनी फोटो को back ग्राउंड में लगा सकते हो अन्य ऐसे की अनेक काम कर सकते हो

Photo Edit Karne Wala App के फायदे

  1. इसकी सहायता से आप फ़ोटो एडिट करके अपनी फोटो सुंदर बना सकते है
  2. किसी के साथ अपनी फोटो सेट कर सकते है
  3. अपने चेहरे के कील मुँहासे को साफ कर सकते है
  4. अपने चहरे में परिवर्तन कर सकते है
  5. बैकग्राउंड में किसी विषेस जगह की तस्वीर लगा सकते है
  6. किसी अन्य व्यक्ति के बेस्ट पोज पर अपना चहरा सेट कर सकते हो
  7. अपने कपड़ों का रंग चेज कर सकते हो
  8. बालो का कलर चेंज कर सकते है
  9. इसके अलावा आप अन्य भी बहुत प्रकार के बदलाव कर सकते है

photo editing download app फाटो एडिट करने वाले ऐप डाऊनलोड

दोस्तो अगर आपको भी फोटो एडीटिंग करनी है ओर आप भी कोई अछे ऐप्प की खोज में हो ओर इसमे से आपको कोई भी ऐप्प अच्छा लगा है तो आप इन एपो मे से कोई भी play स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है
इसके अलावा आप हमारे लिंक से भी डाऊनलोड कर सकते है

Snapseed  Download
PicsArt Photo Editor  Download
Adobe Photoshop Express – Download
Adobe Lightroom CC – Download
LightX Photo Editor – Download
YouCam Perfect – Download
PhotoDirector Photo Editor – Download
Prisma Photo Editor – Download
Photo Lab Picture Editor App – Download
Bonfire Photo Editor Pro – Download
VSCO : Photo & Video Editor – Download

निष्कर्ष – 

आज के आर्टिक्ल में हमने मोबाइल फोन के लिए सबसे बढ़िया photo edit karne wala app के बारे में डिटेल्स से जानकारी दी है। आप इन एप्प का इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए किसी भी मोबाइल में कर सकते है। अगर आपको आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। 

कुलवंत सिंह भाटी
कुलवंत सिंह भाटी

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम कुलवंत सिंग भाटी है। मैं आपको किसान समाधान ब्लॉग पर खेती, फसलों, कृषि यंत्रो, खाद तथा किसानों के लिए आने वाली योजनाओं से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करता हूँ।

Articles: 161

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *