Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं

resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं

हेलो दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको इस ब्लॉग में रिज्यूम कैसे बनाएं इसके बारे में बतायेगे दोस्तो अगर आपको रिज्यूम बनाना नही आता तो हम आपको इसके बारे में बतायेगे आप हमारे आर्टिक्ल को अंत तक जरूर पढ़ें रिज्यूम का प्रयोग ज्यादा तर लोग job के लिए करते है दोस्तो बहुत से लोगो को मालूम भी नही है कि जॉब के समय रिज्यूम की क्यो आवश्यकता पड़ती है तो हम इसके बारे में भी बतायेगे दोस्तो आइये  रिज्यूम क्या  होता है इसके बारे में सबसे पहले जानते है जिससे आपको लग भग जानकारी मालूम हो जाएगी

यह भी पढे – बिजली बिल, ग्रामीण बिजली बिल चेक

रिज्यूम क्या है

दोस्तो रिज्यूम एक या 2 पेज का डॉक्यूमेंट होता है रिज्यूम का प्रयोग व्यक्ति अपना परिचय, योग्यता, कौशल, शिक्षा आदि बताने के लिए या पारदर्शीत करने के लिए बनाया जाता है जिसका प्रयोग जॉब के समय किया जाता है क्यो की इसमे वह सभी जानकारी दी जाती है जो कि जॉब के लिए जरूरी है

रिज्यूम में जो भी जानकारी दी जाती है वह सभी शॉर्ट में दी जाती है वह एक अच्छी तरह रिज्यूम को तैयार किया जाता है क्यो की जब आपका इंटरव्यू होता है तो आपका पहले रिज्यूम देखा जाता है जिससे पता चलता है कि यह कितना काबिल है जॉब के लिए अगर आपका रिज्यूम अच्छा लगता है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

दोस्तो इस लिए रिज्यूम को सही तरीके से अच्छी तरह से तैयार करना बहुत जरूरी है जिससे आप जॉब कर सके। दोस्तो अगर आपको रिज्यूम अच्छी तरह से तैयार करना नही आता तो हम आपको रिज्यूम तैयार कैसे किया जाता है इसके बारे में बतायेगे जिससे आप भी आसानी से रिज्यूम तैयार कर सकते हो। तो आइये रिज्यूम के बारे में सभी जानकारी लेते है

( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

रिज्यूम में क्या क्या लिखा जाता है

दोस्तो रिज्यूम लिखने के लिए आपको सभी इंफोमेशन देनी होती है 

जिसमे आपका नाम क्या हैबापके पिता का नाम क्या है आपकी ईमेल आईडी, आपके मोबाइल नम्बर, आपका पता, इसके अलावा आपके रिज्यूम में पासपोर्ट साइज की फोटो भी लगा सकते हो जिससे आपका रिज्यूम कुछ अलग दिखेगा

दोस्तो इसके अलावा शेषिक योगिता जिसमे आपकी सारी शिक्षा के बारे में लिख सकते हो कि आपके क्या कुछ किया है

कौशल- दोस्तो इसमे आपका पूरा ज्ञान लिखना होगा कि आपको किस का ज्ञान है आप आगे चलकर किस तरह की जॉब के लिए कामयाब है यह आपके कौशल से ही पता चलता है

कार्य अनुभव –  दोस्तो आप जिस जॉब के लिए अप्पली कर रहे हो इस जॉब से पहले आपने किसी अन्य जगह जॉब किया है क्या अगर किया है तो आप रिज्यूम में जरूर लिखे जिससे आपकी जॉब के चान्स ओर अधिक बढ़ सके।

उद्देश्य – दोस्तों आप जिस कंपनी के लिए रिज्यूम दे रहे हो आप उस कंपनी के लिए क्या कुछ करना चाहते हो यह भी आप आपके रिज्यूम में जरूर लिखे जिससे आपकी वेल्यू बढे।

( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं

दोस्तो अगर आप मोबाइल में रिज्यूम बना रहे हो तो आपको इस पैराग्राफ में आपको मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाए इसके बारे में जानकारी देंगे दोस्तो आपको बता दे कि मोबाइल से रिज्यूम बनाना आसान होता है  कंप्यूटर के बजाए क्यो की मोबाइल में आप जो भी एप्लिकेशन डाऊनलोड करते हो उसमें अलग अलग रिज्यूम तैयार किये होते है सिर्फ आपको आपका नाम वह आपकी पूरी जानकारी ही टाइप करनी होती है

इसके बाद आप इसमे आपके इसाब से कोई नही कलर दे सकते हो कोई भी डिजाइन दे सकते हो ओर आपका रिज्यूम बनकर तैयार हो जाता है   

रिज्यूम बनाने के लिए सबसे आसान एप्लिकेशन का Resume Builder By Intelligent CV है जिससे आप आसानी से एप्लिकेशन बना सकते हो। इस एप्लिकेशन का प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो साथ मे बिना इंटरनेट के भी उपयोग कर सकते हो।

दोस्तो इस एप्लिकेशन में आपको 40 फॉरमेट दिए जाते है जिससे आप रिज्यूम तैयार कर सकते हो।

इसके अलावा Maker CV Builder App एप है जो कि बहुत आसान है आज हम आपको Maker CV Builder App एप्लिकेशन पर रिज्यूम बनाना सिखाएंगे

दोस्तो जब आप इस Maker CV Builder एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर लेते हो तो आपको इसे ओपन कर लेना है ( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

इस एप्लिकेशन में आप सबसे पहले आपको आपका नाम ईमेल, आपका वर्तमान पता, ओर अपने  ऑब्जेक्टिव के बारे में जानकारी देंगे इसके अलावा आपकी इमेज लगाकर नेक्स्ट पर क्लिक कर देंगे

यह भी पढे – एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं

( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

करियर ऑब्जेक्टिव

दोस्तो फिर आपके सामने करियर ऑब्जेक्टिव का ऑफ़सन आयेगे जिस में आप अपने करियर के बारे में जानकारी देंगे

व्यक्तिगत जानकारी

दोस्तो इस ऑफ़सन मे आपकी पूरी जानकारी देनी होती है जैसे कि आपका नाम क्या है आपका पिता का क्या नाम है आपका एडर्स क्या है आपके मोबाइल नम्बर क्या है इस तरह की सभी जानकारी आप यहां पर दे सकते है

( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

शैक्षिक योग्यता

दोस्तों इस ऑफ़सन मे आप अपने हाई स्कूल के बारे में जानकारी देंगे जिसमे आपके कितने नम्बर आये है आपकी ग्रेड क्या है इस तरह की जानकारी आप शैक्षिक योग्यता में दे सकते हो।

अन्य जानकारी

दोस्तो इस ऑफ़सन मे आप अपनी शोक, आपकी रुचि इस तरह की सभी जानकारी आप अन्य जानकारी में दे सकते हो।

डाउनलोड रिज्यूम

दोस्तो इस फॉरमेट आप अपने फॉरमेट को चुनकर आप रिज्यूम को pdf फ़ाइल में डाऊनलोड करे। 

( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

यह भी पढे – rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

कंप्यूटर या लैपटॉप पर रिज्यूम कैसे बनाये

दोस्तो अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप में रिज्यूम बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले ws word को ओपन करना होगा दोस्तो अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ws word नही है तो आपको इनस्टॉल करना होगा

उसके बाद ws वर्ड3 में new का ऑफ़सन आएगा जिस पर क्लिक कर देंगे जिससे आपके पास new पेज ओपन हो जाएगा

उसके बाद आपको सर्च के ऑफ़सन पर रिज्यूम लिखना है जिससे रिज्यूम के सभी फॉरमेट आपके सामने आ जायेंगे

आप किसी भी अपने हिसाब से रिज्यूम को स्लेक्ट करके create button पर क्लिक कर देंगे

जिस रिज्यूम डाऊनलोड होकर आपके ws word में आ जायेगा फिर आप यहां से अपने हिसाब से आपकी जानकारी रिज्यूम में जोड़ सकते हो।

अब आप रिज्यूम में अपना नाम पता फोन नम्बर या कॉन्टेक्ट नम्बर डाले फिर ईमेल आईडी सेव करे ( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

इसके अलावा आप अपनी फोटो लगाए जिससे आपकी पर्सनल्टी दिखे दियांन रखे आप जो भी फोटो रिज्यूम में लगाये वह साफ सुथरी वह पूरी पर्सनल्टी वाली होनी चाहिए

फिर आप अपने कौशल के बारे में बताये तथा फिर स्किल के बारे में जानकारी दे।

इसके अलावा आपकी शैक्षिक योग्यता क्या है इसके बारे में बताये जैसे कि आपने किस वर्ष में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की थीं वह किस स्कूल से की थी आपके कितने नम्बर आये है या मार्क्स आये है आपकी उस स्कूल में कौनसी ग्रेड थी इस तरह की सभी बातें आपको कौशल विकास में देनी होती है

इसके अलावा आपकी किस में अधिक रुचि हैं इसके बारे में भी जानकारी दे साथ मे आपने क्या क्या उपलब्धि हासिल की है इसके बारे में नही जानकारी दे। 

जब आपका रिज्यूम अच्छी तरह से तैयार हो जाता है तो आप इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर ले इसके लिए आपको फ़ाइल के ऑफ़सन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको save as का ऑफ़सन शो होगा जिस पर क्लिक कर ओर आप जिस नाम से सेव करना है आप सेव कर सकते हो। ( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

रिज्यूम बनाते समय क्या क्या सावधानी रखे

दोस्तो जब भी आप रिज्यूम बनाते हो तो आपको इस बात का दियांन रखना चाहिए कि आप रिज्यूम में ज्यादा वर्ड या शार्ट फॉर्म का उपयोग ना करे

रिज्यूम में आपकी वीकनेस  या नेगेटिव बात ना लिखे अगर इंटरव्यू में पुछे तो बता सकते हो।

रिज्यूम में प्रेरग्राफ में कुछ दूरी का प्रयोग करे साथ मे bullts का प्रयोग करे जिससे देखने मे अच्छा लगे ( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

रिज्यूम बनाते समय आप कम से कम वर्ड में आपकी पूरी बाते लिखे यानिकी आपका रिज्यूम एक पेज तक ही सीमित रहे ज्यादा इंफोमेशन होने पर 2 पेज ले सकते हो।

रिज्यूम में आप किसी भी प्रकार की कोई गलत जानकारी ना दे रिज्यूम में सिर्फ आप वही जानकारी दे जो आपके पास कौशल और विकास है

आप जिस जॉब के लिए रिज्यूम बनाना चाहते है आप उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ ले। जिससे आपको मालूम हो जाएगा कि आपको किन किन कौशल की आवश्यकता है

आप रिज्यूम को बहुत प्रभावशाली बनाएं जिससे आपको जॉब मिलने के चांस ज्यादा मिल सके।

जॉब में जिस जिस जानकारी की आवश्यकता होती है आप उसे ही आपके रिज्यूम में लिखे।

( Resume Kaise Banaye, मोबाइल पर रिज्यूम कैसे बनाएं )

Interview में दियांन रखने योग्य बाते

दोस्तो आप कही भी इंटरव्यू के लिए जाए तो आपको कुछ खास बातें दियांन में रखनी चाहिए जिससे आपकी जॉब आसानी से मिल सके तो आइए जानते है

दोस्तो आप जब भी इंटरव्यू के लिए जाए तो  आप फॉर्मल कपड़ो में अंडर सेटिग करके जाए जिससे दिखने में अच्छे लगे

दोस्तो आपको इंटरव्यू के लिए जब भी बुलाये तो आप may i come in, can i sit hare, hello sir, ये जो वर्ड है इनका प्रयोग जरूर करे

आपके इंटरव्यू में जो भी पूछा जाए उसके सवाल के जवाब बिना किसी डर के देने चाहिए

दोस्तो जब आपका इंटरव्यू पूरा हो जाये तो आप इन वर्ड का प्रयोग जरूर करे nice to meet you sir have a nice day जिससे आपकी वेल्यू बढ़ेगी।

रिज्यूम कैसे भेजें

दोस्तो जब आपका तैयार हो जाता हैं तो आप उसको इंटरव्यू के लिए भेज सकते हो इसके लिए आपको आपकी ईमेल gmail id  की आवश्यकता पड़ेगी  अगर आपके पास आपकी gmail id है तो आइए जानते है कि  रिज्यूम कैसे भेजा जाता है

इसके लिए सबसे पहले आपको gmeil id को लॉगिन करना होगा

उसके  बाद आपको Compose पर क्लिक कर देना है

क्लिक करने के बाद आपके सामने form का ऑफ़सन आएगा जिस में आप ( अपनी ईमेल आईडी ) भर देगे

उसके बाद नीचे To का ऑफ़सन आएगा उस मे आप उस व्यक्ति की ईमेल आईडी लगानी है जिसे आप रिज्यूम भेज रहे हो।

उसके बाद अटेचमेंट वाले ऑफ़सन पर क्लिक कर देंगे ओर अपने ड्राइव में से अपने रिज्यूम को स्लेक्ट करके भेज देंगे।

इसके अलावा सब्जेक्ट वाले ऑफ़सन में आप कुछ भी लिख सकते हो।

महत्वपूर्ण प्रश्न

1. रिज्यूम की आवश्यकता कब पड़ती है

दोस्तो जब आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए जाते हो तो आपका इंटरव्यू होता है उस समय आपको रिज्यूम की आवश्यकता पडती है

2  अगर आपके पास लेपटॉप या कंप्यूटर नही है तो आप रिज्यूम बना सकते हो क्या

जी हां दोस्तो अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो आप रिज्यूम बना सकते हो  रिज्यूम बनाने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए जिस में आप रिज्यूम की एप्लिकेशन डाऊनलोड करके रिज्यूम बना सकते हो। 

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको resume Kaise Banaye  ( मोबाइल पर रिज्यूम कैसे )  इसके बारे में पूरी जानकारी दी है कि रिज्यूम का प्रयोग कब किया जाता है रिज्यूम क्या होता है इसमे क्या लिखा जाता है किस तरह से लिखा जाता है इस तरह की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी है साथ मे आपको यह भी बताया है कि आप रिज्यूम बनाते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए जिससे आपको जॉब मिल सकते इस तरह की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से देने की कोसिस की है

दोस्तो अगर आपको हमारे आर्टिक्ल में कुछ कमी लग रही है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो जिससे हम र्

हमारे आर्टिक्ल में रिज्यूम की जानकारी को सही कर सकते जिससे कोई भी जॉब पाने वाला व्यक्ति अगर रिज्यूम पड़ता है तो उसको पूरी जानकारी सही से मिल सके वह उसे अच्छी जॉब मिल सके

दोस्तों अगर आपको हमारा  आर्टिक्ल पढ़कर अच्छा लगा तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो जिससे हमे बहुत खुशी होगी साथ मे अच्छे अच्छे आर्टिक्ल आपके लिए समय समय पर लेकर आते रहेंगे।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *