rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम इस आर्टिकल में rooter app se paise kaise kamaye

इसके बारे में बतायेगे दोस्तो बहुत से लोग इस ऐप से अच्छे पेसे कमा रहे है लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में मालूम नही है लेकिन आज हम आपको इसके बारे में सभी जानकारी देंगे

दोस्तो आज कल हर कोई पैसा कमाना चाहता है कोई पार्ट टाइम के लिए भी जॉब चाहता है कोई ऑनलाइन पेसे कमाने के अलग अलग आईडिया देखते रहते है लेकिन उनको कोई भी आइडिया नही मिलता लेकिन हम आपके लिए एक बहुत अच्छा आइडिया लेकर आये है जिससे आप घर बैठे पेसे कमा सकते हो अगर आपके पास ऑफिस में भी कुछ टाइम मिल गया तो भी आप पेसे कमा सकते हो

ऐसे ही आइडिया का नाम है रूटर ऐप जिससे आप रोजाना अच्छी खासी कमाई कर सकते हो लेकिन इससे कमाई करने के लिए आपको इसके सभी गाइड लाइन ओर इसके तरीको के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है उसके बाद ही आप पेसे कमा सकते हो 

तो आइए जानते है कि रूटर ऐप से पेसे कैसे कमाये इस पर अककॉउंट कैसे बनाये  वह इससे जुड़ी सभी जानकारी जिसकी आपको आवश्यकता है

rooter app kya hai

Rooter  ऐप एक भारतीय ऐप है जिसका नाम रूटर स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट है। इस ऐप से आप गेम खेल सकते हो लाइव मैच देख सकते हो लाइन स्ट्रीम लगा सकते हो जिससे आपको अच्छे पेसे मिलते है इस एप में आपको की अलग अलग ऑफ़सन मिलते है जैसे कि वीडियो का , अपलोड का, लाइव स्ट्रीम का, लाइम मैच का, दूसरे की लाइव स्ट्रीम देखने का इस तरह के बहुत  से ऑफ़सन आपको रूटर में मिलते है इस एप्लिकेशन को जॉच करने वाले 3 व्यक्ति है अक्षत गोयल , डिपेश अग्रवाल और पियूष कुमार इस तीनो ने मिलकर रूटर ऐप को बनाया था

रूटर ऐप को डाऊनलोड कैसे करे

दोस्तो इस एप्प को डाऊनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी की आवश्यकता नही है यह एप आपको play store से आसानी से मिल जाएगा इस ऐप को play store से 10मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है ओर साथ में 4.7 की रेटिंग भी मिली है दोस्तो यह ऐप भी ज्यादा बड़ा नही है यह ऐप 28 MB का है जिसको डाऊनलोड करना भी आसान है

दोस्तो इस ऐप को डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले play store  ओपन करना होगा ओर इसके सर्च बार मे rooter टाइप करके एंटर प्रेस करना होगा

जिससे आपके सामने rooter ऐप आ जायेगा

इस एप में इंस्टॉल का बटन होगा जिस पर क्लिक कर देंगे

जिससे डाऊनलोड होकर अपने आप इंस्टाल हो जाएगा

Rooter ऐप पर account कैसे बनाये

दोस्तो Rooter ऐप का एकाउंट बनाना बहुत आसान है दोस्तो अगर आप हमारे बताये के स्टेप को फॉलो करते हो तो आप आसानी से rooter ऐप का एकाउंट बना सकते हो।

दोस्तो सबसे पहले आपको रूटर ऐप को ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको आपकी भाषा स्लेक्ट करनी होगी

दोस्तो भाषा स्लेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ ऑफ़सन आयेगे जैसे कि किर्केट, फुटबॉल, कबडी, हॉकी आदि ऑफ़सन आयेगे जिसमे से आपको एक ऑफ़सन को स्लेक्ट करना होगा। वह next कर देना है

दोस्तो इसके बाद आपको मोबाइल नंबर टाइप करना है दोस्तो मोबाइल नम्बर वही टाइप करें जो पेटीएम से जुड़ा हो। इसके बाद next कर देना है

दोस्तो इसके बाद आपके पास ओटीपी आएगा जिसको कन्फर्म कर देना है

ओटीपी कन्फर्म करने के बाद आपका रूटर एकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा

साथ मे एकाउंट बनने पर आपको बोनस भी मिलता है जिसमे 1000 कोइन ओर  100 गेम फ्री मिलते है जिसका उपयोग आप गेम खेलने में कर सकते हो।

whatsapp par location kaise bheje

rooter app se paise kaise kamaye

दोस्तो रूटर ऐप से पेसे कमाना बहुत आसान है इसके लिए रूटर एप पर अलग अलग तरीके है जिससे आप पेसे कमा सकते हो तो  हम आपको उन सभी तरीको के बारे में जानकारी देंगे जिसमे से आप ज्यादा अच्छा लगे उससे आप पेसे कमा सकते हो तो आइए जानते है कि rooter app se paise kaise kamaye

1. Live stream  से पेसे कमाये

दोस्तो अगर आपको कोई भी गेम अच्छे से खेलना आता है तो आप लाइव स्ट्रीम से अच्छे पेसे कमा सकते हो

दोस्तो  आप किसी भी मैच या गेम पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हो जैसे कि अगर आप pubg या free fire अच्छी तरह से खेलना आता है तो आप इस पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हो जिससे आपको अच्छे पेसे मिल सकते है दोस्तो आपको बता दे कि बड़े बड़े youtuber  भी रूटर पर आकर लाइव स्ट्रीम करते है क्यो की यहां से वे अच्छे पेसे कमा कर ले जाते है

दोस्तो लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपको इसके कुछ नियम और शर्ते है जिसको पूरा करना होगा उसके बाद ही आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हो

लाइव स्ट्रीम करके पेसे कमाने के लिए आपको 50 घण्टे का टाइम पूरा करना होगा यानिकि आपको viewer ने आपको 50 घण्टे सुना होगा और लाइव देख होगा

दोस्तो अगर आप रोजाना 5 घण्टे लाइव स्ट्रीम करते हो तो आप 10 दिन में 50 घण्टे पूरे कर सकते हो उसके बाद आपको मोनेटाइजेशन के लिए अप्पली करना होगा अगर आपका सब कुछ सही रहा तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा उसके बाद आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हो

दोस्तो जब आप 50 घण्टे का टाइम पूरा करते हो तो आपके पास अधिक अधिक व्यक्ति जुड़े ओर अधिक से अधिक लाइक ओर कॉमेंट आये जिससे आपको अच्छे पेसे मिलेंगे

2. वीडियो देखकर पेसे कमाये

दोस्तो आप रूटर पर वीडियो देखकर भी पेसे कमा सकते हो जिससे आपका मनोरंजन भी हो जाएगा साथ मे पेसे भी कमा सकते हो दोस्तो आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर भी मनोरंजन के लिए वीडियो देखते होंगे लेकिन वहां पर आपको पेसे नही मिलते लेकिन यहां पर आपको अच्छे पेसे मिलते है साथ में मनोरंजन भी होता है

तो दोस्तो आइये जानते है कि वीडियो देखकर पेसे कैसे कमाये

इसके लिए सबसे पहले आपको रूटर एप ओपन करना होगा

उसके बाद आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे जिस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपको वीडियो का ऑफ़सन शो होगा उस पर क्लिक कर देंगे

उसके बाद आप यहां से वीडियो देख सकते हो

आप जितनी अधिक वीडियो देखेगे उतने ही अधिक आपको कोइन प्राप्त होंगे

जब आपके कोइन इकठे हो जाते है तो आप इनको पेसे में कॉन्वेंट कर सकते हो।

3. कॉन्टेक्ट में हिस्सा लेकर

दोस्तो रूटर एप में इस तरीके से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है इस ऑफ़सन मे आपको 2 तरह के गेम वीडियो मिलेंगे  पहला pubg ओर दूसरा free fire वीडियो का ऑफ़सन आयेगे जिसमे से आपको जो अच्छा लगता है उसे स्लेक्ट कर लेना है उसके बाद आपके पास जॉइन का ऑफ़सन आएगा जिस पर क्लिक कर देना है

उसके बाद आपकी गैलरी में चले जाएगा वहां से आपको एक वीडियो स्लेक्ट करनी होगी जो खुद के द्वारा बनाई गई हो

आप किसी अन्य की कॉपी करके वीडियो नही लगा सकते आपके खुद की वीडियो स्लेक्ट कर उसको अपलोड करनी होगी

उसके बाद आपको 2 से 3 दिन के लिए इंतजार करना होगा क्यो की आपकी वीडियो का रिजल्ट निकलने में 2 से 3 दिन लग जायेगा

क्यो की आप जो वीडियो अपलोड करते है उस पर कितने लोग लाइन करते है कितने लोग देखते है यह सभी वीडियो का रिजल्ट निकाला जाता है

फिर शुरू के तीन विजेता को इनाम दिया जाता है

इनाम के तौर पर आपको कोइन मिलते है जिसमे से पहले विजेता हो 65000 कोइन और दूसरे विजेता को 30000 कोइन वह तीसरे विजेता को 17502 कोइन मिलते है जिसको आप बाद में पेसे में बदल सकते हो।

दोस्तो इस तरह से आपको कोइन के पेसे मिलते है

कॉइन्स  रुपये
3000  25
390035
500050
800075
10000100
15800150
  30000300
40000400

दोस्तो अगर आप पेसे को अपने एकाउंट में विड्रॉल करना चाहते हो तो आपको यह धियान रखना जरूरी है कि आप एक माह में एक बार ही पेसे विड्रॉल कर सकते हो।

( rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye )

4. रेफर एंड अर्न से पेसे कमाये

दोस्तो आप रेफर एंड अर्न से भी अच्छे पेसे कमा सकते हो अगर आपके पास फेसबुक व्हाट्सअप पर अच्छे खासे ग्रुप और फ्रेंड है तो

दोस्तो इसके लिए आपको रूटर ऐप को ओपन करना होगा और प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको रेफर एंड अर्न का ऑफ़सन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देंगे

दोस्तो इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास बहुत से सोसल मीडिया ऑफ़सन आ जायेंगे जैसे कि व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम आदी जो आपके मोबाइल में इंस्टॉल है

आपको जिस सोसल मीडिया पर शेयर करना है उस पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आप अपने फ्रंड या ग्रुप स्लेक्ट करके उसे लिंक भेज सकते हो।

दोस्तो अगर आपके लिंक से कोई भी रूटर ऐप को डाऊनलोड करता है तो आप कुछ कोइन मिलते है जिसको आप इकठा करके पेसे में कनवर्ट कर सकते हो।

( rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye )

रूटर एप का इस्तेमाल कैसे करे

दोस्तो रूटर ऐप को इस्तेमाल कैसे करते है इसके बारे में आपको बेसिक जानकारी देंगे जिससे आपको मालूम हो जायेगे की किस ऑफ़सन में जाने पर क्या होगा तो आइए जानते है

1. Home

दोस्तो जब भी आप रूटर ऐप को ओपन करते हो तो आप सीधे home बटन में चले जाते हो। जिसमें आप किसी अन्य की फोटो को देख सकते हो किसी अन्य की वीडियो को देख सकते हो किसी अन्य की लाइव स्ट्रीम को देख सकते हो इस तरह के कार्य आप home बटन में कर सकते हो।

2. SCORES

दोस्तो आप जब इस ऑफ़सन मे जाते हो तो आपको इसके अंदर 4 ऑफ़सन मिलते है जैसे कि SERIES, TEAMS, PLAYERS, RANKING

दोस्तो इन 4 ऑफ़सन का क्या क्या उपयोग है इसके बारे में हम बारी बारी से समझेगे

( rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye )

SERIES

दोस्तो इस ऑफ़सन का उपयोग बहुत ही अच्छा उपयोग है इस ऑफ़सन से आप पता कर सकते हो कि किस देश मे कोनसा मैच है और वह मैच कब है

दोस्तो अगर आप कोई भी मैच देखना चाहते हो ओर अभी मैच का समय नही हूवा तो आप नोटिफिकेशन चालू कर सकते हो जिससे जब भी मैच शुरू होगा तब आपके पास नोटिफिकेशन आएगा कि आपका मैच शुरू हो चुका है

दोस्तो इस ऑफ़सन से आप आगे के सभी मैच के बारे में देख सकते हो कि कोनसा मैच कब होगा और किसके साथ होगा तो इस तरह का उपयोग SERIES ऑफ़सन में किया जाता है

TEAMS

दोस्तो इस ऑफ़सन का उपयोग SERIES के जैसा ही है कुछ ज्यादा फर्क नही है दोस्तो आप इस ऑफ़सन की सहायता से किसी भी देश पर क्लिक करके यह देख सकते हो कि इस देख का मैच कब है और देश का अगर आपको मैच देखना है तो आप नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हो। जिसके जब भी आपके स्लेक्ट किया गया देश और मैच होगा वह शुरू होगा तब आपके पास नोटिफिकेशन जाएगा कि आपका मैच शुरू हो चुका है तो इस तरह का प्रयोग TEAMS ऑफ़सन में होता है ( rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye )

Players

दोस्तो इस ऑफ़सन के उपयोग के आप किसी भी Players की सभी जानकारी ले सकते हो कि इसका जन्म कब हूवा इनके करियर की शुरुवात कब हुही इसके पिता का नाम क्या है इस Players का पूरा नाम क्या है इस Players ने कितने मैच खेले है कोन कोन से मैच खेले है इस तरह की सभी जानकारी आपको Players के ऑफ़सन में मिलती है

RANKING

दोस्तो इस ऑफ़सन से सभी की रैकिंग का पता चलता है कि कोनसा प्लेयर कौनसी RANKING पर है  इस तरह की जानकारी आपको RANKING के ऑफ़सन में मिल जाती है

3. PLUS ICON

दोस्तो आप जब भी रूटर ऐप को ओपन करते है तो आपके सामने PLUS का एक ऑफ़सन आता होगा अगर आप इस पर क्लिक करते हो तो आपके सामने कुछ ऑफ़सन आते है जिसका अलग अलग उपयोग है तो आइए जानते है ( rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye )

Live gaming

 दोस्तो आप इस ऑफ़सन के उपयोग से किसी भी गेम की लाइव स्ट्रीम कर सकते हो जिससे आपको पेसे मिलते है आप जितनी अच्छी लाइव स्ट्रीम करोगे आपके यूजर उतने ही अधिक बढेगे ओर आपको उतने ही अधिक लाइक ओर कमेंट मिलेंगे

Go live

दोस्तो आप इस ऑफ़सन से लाइव हो सकते हो दोस्तो आप जिस तरह से यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर लाइव होते हो उसी तरह से आप go live के ऑफ़सन पर जाकर लाइव हो सकते हो।

Photo

दोस्तो इस ऑफ़सन से आप फ़ोटो बनाकर अपलोड कर सकते हो।

Video

दोस्तो video के ऑफ़सन से आप अपनी खुद की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो जिससे आपके अधिक से अधिक फॉलोवर बढेगे

पोल

दोस्तो इस से आप अपना पोल क्रिएट कर सकते हो जैसे कि किसी देख का मैच है तो आप पोल क्रिएट करके बता सकते हो कि कोनसा देश मैच जीतेगा ओर कोनसा नही अगर मैच खत्म होने के बाद आपके द्वारा बताया गया देश मैच जीत जाता है तो आपको इसके पेसे मिलते है।

( rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye )

4. Contests

दोस्तो इस ऑफ़सन से में जानकर आप pubg ओर Free fire  जैसे गेम के कॉन्टेस्ट नजर आएगा जिसमें आप हिसा ले सकते हो। ओर पेसे कमा सकते हो।

5. Profile

दोस्तों इस ऑफ़सन मे आपकी प्रोफाइल नजर आएंगे जैसे कि आपका नाम क्या है आपकी dp कौनसी है आपके फॉलोवर कितने है इस तरह की सभी जानकारी आपको प्रोफाइल ऑफ़सन में मिलती है।

rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

रूटर से पेसे निकाले कैसे

दोस्तो रूटर से पेसे निकलने के लिए आपको paytm का ऑफ़सन मिलता है जिसमे आप विड्रॉल कर सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले रूटर ऐप को ओपन करना होगा

उसके बाद आपको रूटर ऐप में 3 लाइन शो होगी जिस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद स्लाइड का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपको रिवॉर्ड के ऑफ़सन पर क्लिक कर देना है

यहां पर आपके सामने सभी जानकारी आ गई है कि आप आपको कितने पेसे मिलेंगे

पेसे को ट्रांसफर करने के लिए आपको Redeem now के ऑफ़सन पर क्लीक  कर देंगे जिससे आपके पेसे paytm में ट्रांसफर हो जायेगे।

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

इसके बारे में बताया है जिसमे आपको सभी जानकारी विस्तार से देनी की कोसिस की है जैसे कि रूटर ऐप क्या है रूटर ऐप से पेसे कैसे कमाये रूटर ऐप से पेसे कमाने में अलग अलग तरीके, रूटर ऐप के सभी ऑफ़सन जिसका आप उपयोग करते हो उसके बारे में भी बताया है इसके अलावा रूटर ऐप से पेसे कैसे निकाले इसके बारे में भी बताया है तो दोस्तो इस तरह की सभी जानकारी आपको इस ऐप में दी गई है rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

अगर दोस्तो आपको कोई भी जानकारी अधूरी लगती है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो जिससे आपको वह जानकारी भी पूरी देगे जिससे कोई अन्य व्यक्ति यह आर्टिक्ल पढ़े तो उसको पूरी जानकारी आसानी से इस आर्टिकल में मिल सके rooter app kya hai, rooter app se paise kaise kamaye

दोस्तो आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप हमें लाइक एंड कॉमेंट जरूर करे जिससे हम समय समय पर अच्छे से अच्छे आर्टिक्ल लेकर आते रहे धन्यवाद।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *