youtube ki history kaise delete kare

youtube ki history kaise delete kare

हेलो दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में youtube ki history kaise delete kare इसके बारे में बतायेगे दोस्तो बहुत से व्यक्ति ऐसे है जिनको youtube की हिस्ट्री डिलीट करनी नही आती youtube ki history kaise delete kare

दोस्तो अगर आप किसी अन्य के मोबाइल में youtube पर कुछ पर्सनल चीज देख रहे हो या किसी अन्य के कंप्यूटर में यूट्यूब पर कोई पर्सनल चीज देख रहे हो तो आप उसे जरूर डिलीट करना चाओगे जिससे आपकी पर्सनल चीज कोई ओर ना देख पाए। इसके अलावा एक ही ईमेल आईडी अलग अलग मोबाइल या अलग अलग सिस्टम में चल रही है तो सभी के मोबाइल या सिस्टम में आपकी पर्सनल हिस्ट्री चली जायेगी

इस हिस्ट्री को आप एक मोबाइल से ही डिलीट कर दोगे तो किसी भी मोबाइल या सिस्टम में आपकी हिस्ट्री नही रहेगी
दोस्तो बहुत से लोग तो अपनी पर्सनल हिस्ट्री डिलीट कर देता है लेकिन कुछ लोगो को मालूम नही है कि किस तरह से पर्सनल हिस्ट्री डिलीट करे तो आज हम आपको इसके बारे में बताहूगा जिससे आप youtube ki history डिलीट कर सकते हो तो आइये जानते है youtube ki history kaise delete kare

youtube ki history kaise delete kare

दोस्तो youtube की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको हमारे बताये गए स्टेप bey स्टेप तरीको को फॉलो करें जिससे आप आसानी से सभी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो।

दोस्तो सबसे पहले आपको youtube ओपन कर लेना है जिसमे आपने कोई चीज सर्च की है या वीडियो देखी है

यूट्यूब ओपन होने के बाद आपको libary के ऑफ़सन में क्लिक कर देना है

इसके बाद यहां पर history का ऑफ़सन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देंगे

फिर आपके द्वारा देखी गई सभी वीडियो सामने आ जायेगी जो जो आपने देखी थी

इसके बाद आपको जो जो वीडियो डिलीट करनी है उस वीडियो के ऊपर 3 डॉट है जिस पर क्लिक कर देना है youtube ki history kaise delete kare

इसके बाद removed watch history का ऑफ़सन आएगा जिस पर क्लिक कर देंगे

जिससे वह वीडियो डिलीट हो जाएगी दोस्तो अगर आपको सभी वीडियो डिलीट करनी है तो आपको history के ऑफ़सन में सर्च के पास में 3 डॉट है उस पर क्लिक कर देंगे

जिसमे hostory control का ऑफ़सन आयेगा जिस पर क्लिक कर देगे

फिर clear watch history का ऑफ़सन आएगा जिस पर क्लिक करके सभी वीडियो डिलीट कर देंगे

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें

Youtube me search history डिलीट कैसे करे

दोस्तो आपने कुछ ऐसा भी सर्च किया होगा जो आप डिलीट करना चाहते हो जिसको आप दुबारा सर्च नही करना चाहते या कोई अन्य व्यक्ति आपकी सर्च हिस्ट्री ना देख पाये तो इस तरह की बहुत से समस्या के कारण कोई सर्च हिस्ट्री भी डिलीट करना चाहता है तो हम आपको इसके बारे में बतायेगे youtube ki history kaise delete kare

दोस्तो watch history ओर सर्च हिस्ट्री दोनों डिलीट करने में अधिक अंतर नही है इसको भी आप आसानी से 3 से 4 स्टेप में डिलीट कर सकते हो तो आइए हम जानते है

दोस्तो सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब ओपन करना होगा यूट्यूब ओपन होने के बाद आपको libary ऑफ़सन में जाना होगा या आप सेटिंग के ऑफ़सन में भी जा सकते हो

अगर आप सेटिंग के ऑफ़सन में जाते हो तो आपको history & privacy का ऑफ़सन शो होगा जिस पर क्लिक कर देंगे youtube ki history kaise delete kare

यहां से आप clear watch history वह clear search history दोनों को डिलीट कर सकते हो।

दोस्तो अगर आप libary के ऑफ़सन में जाते हो तो आपको history के ऑफ़सन पर क्लिक करना होगा

उसले बाद ऊपर राइट साइड में तीन डॉट का बटन है जिस पर क्लिक कर देना है

क्लिक करने के बाद history control का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपके सामने clear watch history ओर clear search history का ऑफ़सन आयेगे यहां से आप पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो।

youtube subscribe hide kaise kare

Laptop या computer से हिस्ट्री को डिलीट करना

दोस्तो अगर आपके पास लेपटॉप या कंप्यूटर है तो आपके लिए हिस्ट्री डिलीट करना और भी आसान हो गया है क्यो की आप लेपटॉप ओर कंप्यूटर में आसानी से हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो। तो आइए जानते है।

दोस्तो सबसे पहले आपको आपके लेपटॉप या कंप्यूटर में यूट्यूब ओपन कर लेना है जिसमे ईमेल ईमेल id जोड़ लेनी है

यूट्यूब ओपन होने के बाद आपको होम पेज में चले जाना है वहा पर लेफ्ट साइड में history का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक कर देंगे

हिस्ट्री ऑफ़सन में क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 ऑफ़सन आयेगे watch history, search history, comment history, ये 3 ऑफ़सन आयेगे

अगर आप watch history डिलीट करना चाहते हो तो आप watch history पर क्लिक करके clear all watch history पर क्लिक कर देंगे जिससे आपकी सभी watch history डिलीट हो जाएगी

दोस्तो इसी प्रकार से आप सर्च हिस्ट्री ओर कॉमेंट हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हो। दोस्तो अगर आप एक वीडियो डिलीट करना चाहते हो तो आपको वह वीडियो सर्च करनी होगी उसके बाद आप उस वीडियो को डीलीट कर सकते हो।

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको youtube ki history kaise delete kare इसके बारे में जनकारी दी है दोस्तो मिझे उमीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कुछ समझ मे नही आ रहा है या कुछ टाइप करने में मिस्टेक हो गई है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो जिससे हम उस गलती की सुधार करेगे youtube ki history kaise delete kare

दोस्तो अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो भी आप हमें कॉमेंट कर सकते हो जिससे हम आपके लिए आपके द्वारा बताई गई जानकारी भी लेकर आयेगे जिसमें हमे बहुत खुशी होगी की हमारे द्वारा दी गई जानकारी लोगो के लिए पूरी हेल्प का काम कर रही है

दोस्तो आपको हमारे आर्टिक्ल अच्छे लगे तो आप इसे आगे भी शेयर कर सकते हो जिससे हमारा आर्टिक्ल अन्य लोगो तक पहुचे वह उनको भी जानकारी प्राप्त हो दोस्तो हम आपके लिए सभी आर्टिक्ल बहुत की मेहनत और लगन के साथ लेकर आते है अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो। youtube ki history kaise delete kare

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *