youtube subscribe hide kaise kare

youtube subscribe hide kaise kare

हेलो दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में youtube subscribe hide kaise kare इसके बारे में बतायेगे

दोस्तो आज कल हर कोई यूट्यूब का तो प्रयोग करता ही है क्यो की यूट्यूब पर आप जो भी सर्च करते हो वह आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाता है यूट्यूब पर बहुत से लोगो का चेनल होता है जो कि अपनी वीडियो बना बना कर अपलोड करते है हर कोई अलग अलग तरह की वीडियो बनाते है जैसे कि कोई व्यक्ति गाने की वीडियो बनाता है कोई व्यक्ति स्टडी की वीडियो बनाता है कोई कॉमेडी की कोई न्यूज़ की ओर भी बहुत से प्रकार की वीडियो लोग बनाते है जिनकी लोगो को आवश्यक होती है ( youtube subscribe hide kaise kare )

दोस्तो अगर आपको भी वीडियो अपलोड करनी है तो आपको यूट्यूब पर चेनल बनाना होगा जिस पर रोजाना वीडियो बनाकर अपलोड करनी होगी अगर आपकी वीडियो लोगो को अच्छी लगे तो वह आपको सब्सक्राइब करेगे ( youtube subscribe hide kaise kare )

दोस्तो अगर आपका नया चेनल है तो आपके सब्सक्राइब कम होंगे जो व्यक्ति आपके चेनल के सब्सक्राइब देखेगा वह  डिमोटिवेट हो जाता है जिसके कारण वह आपके चेनल को सब्सक्राइब नही करता अगर आपके चेनल के सब्सक्राइब हाईड किये होंगे और कोई व्यक्ति आपके चेनल पर आएगा तो वह आपके चेनल को सब्सक्राइब कर सकता है जिससे जल्दी से सब्सक्राइब बढेगे

मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें

youtube subscribe hide kaise kare

दोस्तो आइये हम जानते है कि youtube subscribe hide kaise kare इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को फॉलो करें

◆ दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में google crome को ओपन कर लेना है जिसमे youtube.com  लिखकर सर्च कर लेना है और यूट्यूब ओपन कर लेना है

◆ दोस्तो अगर आप मोबाईल में google crome ओपन कर रहे हो तो इसको डेस्कटॉप मोड़ पर कर लेना है इसके लिए आपको 3 डॉट पर क्लिक कर लेना है और वहां पर desktop site  का बटन होगा उसके आगे टिक कर देना है जिससे आपके मोबाइल में में कंप्यूटर की तरह गूगल क्रोम ओपन हो जाएगा

◆ इसके बाद youtube में आपका अककॉउंट लॉगिन कर लेना है जब आपका अककॉउंट लॉगिन हो जाता है तब आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके youtube studio में चला जाना है

◆ youtube studio ओपन करने के बाद आपको setting के ऑफ़सन पर जाना है और उस पर क्लिक कर देना है 

◆ जब आप सेटिंग के ऑफ़सन में चले जाते हो तो आपको वहां पर chennal के ऑफ़सन में चला जाना है  और advance setting  पर क्लिक करना है

◆ advance setting  में आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा वह पर subscribe count  का ऑफ़सन होगा जिसके नीचे Display the number of people subscribed to my channel लिखा हूवा आएगा इसके आगे एक बॉक्स बना हूवा होगा जिस पर क्लिक कर देंगे

◆ Display the number of people subscribed to my channel के आगे क्लिक करने के बाद save ऑफ़सन पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपके यूट्यूब सब्सक्राइब अन्य लोगो को नही दिखगे ओर आपके सब्सक्राइब जल्दी से ग्रोथ करने लगेंगे जब आपके अच्छे सब्सक्राइब बन जाये तो आप इसी ऑफ़सन पर आकर आपके सब्सक्राइब शो कर सकते हो जिससे लोगो को आपके सब्सक्राइब दिखने लगेंगे

कंप्यूटर से या लैपटॉप से यूट्यूब सब्सक्राइब हाईड कैसे करे

दोस्तो अगर आप मोबाइल के अलावा अगर आप pc से या लैपटॉप से सब्सक्राइब हाइड करना चाहिए हो तो ( youtube subscribe hide kaise kare )

सबसे पहले आपको google crome ब्राउज़र ओपन कर लेना है ओपन होने के बाद आपकी ईमेल id ओपन कर लेनी है

जब ईमेल id ओपन हो जाये उसके बाद आपको यूट्यूब स्टूडियो ओपन करना होगा

यूट्यूब स्टूडियो ओपन करने के बाद सेटिंग के ऑफ़सन में चला जाना है

इसके बाद आपको advance setting का ऑफ़सन होगा जिस पर क्लिक कर लेना है

इसके बाद कुछ नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको Display the number of people subscribed to my channel ऑफ़सन show होगा जिसके आगे क्लिक कर देना है और सेव कर देना है

उसके बाद आपके यूट्यूब सब्सक्राइब हाईड हो जायेगे जिससे कोई भी आपके सब्सक्राइब नही देख सकते। ( youtube subscribe hide kaise kare )

यूटयूब हाईड करने के फायदे

दोस्तो आज कल हर कोई वीडियो चलाता है और बहुत से लोग वीडियो बना बना कर यूट्यूब पर अपलोड करते है जिससे लोग मसूर होते है साथ मे पेसे कमाते है इस तरह से बहुत से लोग रोजना न्यू चेनल बनाते है और वीडियो अपलोड करते है

लेकिन नये youtuber अच्छे कंटेन्ट होने के वाद भी उसके सब्सक्राइब नही बढ़ते है क्यो की वीडियो कंटेन्ट देखकर लोग यूट्यूब चैनल पर आ तो जाते है लेकिन उसके सब्सक्राइब को देखकर वह भी पेज को सब्सक्राइब नही करता है

क्यो की हर लोग जिसके ज्यादा सब्सक्राइब होंगे उनको ही सब्सक्राइब करते है दोस्तो अगर आपका न्यू चेनल है ओर आप सब्सक्राइब हाईड कर लेते हो तो आपके वीडियो कंटेन्ट देखकर आपके चेनल पर आ जाते है और आपके सब्सक्राइब show नही होते तो आपके चेनल को भी वीडियो के आधार पर सब्सक्राइब कर लेते है क्यो की जिस जिस को आपकी वीडियो पसन्द आती है वह आपके चेनल को सब्सक्राइब करते है ( youtube subscribe hide kaise kare )

Youtube सब्सक्राइब हाईड करने के नुकसान

दोस्तो बहुत से लोगो को यूट्यूब के बारे में अच्छी जानकारी होती है अगर कोई व्यक्ति आपकी वीडियो देखकर आपके चेनल पर आ जाता है और उसे यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी होती है तो वह सीधे आपके चेनल को सब्सक्राइब नही करेगा वह आपके सब्सक्राइब देखेगा अगर उसको सब्सक्राइब नही दिखेंगे तो

उसको पता चल जाएगा कि आपके सब्सक्राइब कम है और आपके कंटेन्ट भी अच्छे नही है जिससे वह आपको सब्सक्राइब नही करेगा जिससे आपका नुकसान होगा

दोस्तो अगर आपके चेनल पर अच्छे कंटेन्ट है और रोजाना आपके सब्सक्राइब बढ़ रहे है तो आपको सब्सक्राइब हाईड करने की आवश्यकता नही है आपके वैसे ही सब्सक्राइब अच्छे बन जायेंगे ( youtube subscribe hide kaise kare )

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको youtube subscribe hide kaise kare इसके बारे में जानकारी दी है मूझे उमीद है कि आपको अच्छी तरह समझ मे आ गया है दोस्तो फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते हो हम आपका पूरा सहयोग करेगे।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *