B Pharma Kya Hai , कैसे करें,इसकी योग्यता क्या है, प्रवेश परीक्षा, फीस सभी जानकारी हिन्दी मे

B Pharma Kya Hai , कैसे करें

दोस्तो आपका हमारे आर्टिक्ल में स्वागत है दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में B Pharma Kya Hai इसके बारे में जानकारी देंगे क्यो की बहुत से व्यक्ति अपने करियर को लेकर चिंतित रहते है कि वह आगे चलकर क्या करे अगर B Pharma करे तो इसके लिए क्या योग्यता है या B Pharma से जुड़ी जानकारी क्या है

दोस्तो अगर आप मेडिकल लाइक में काम करना चाहते हो तो आप के  लिए B Pharma बहुत अच्छा ऑफ़सन है क्यो की चिकित्सा छेत्र में बहुत सी सरकारी नोकरिया निकलती रहती  है

दोस्तो आपको मालूम होगा कि लगभग सभी व्यक्ति 12th के बाद चिंतित हो जाते है कि हम 12th के बाद क्या करे हम कोनसा कोर्स करे जिससे आपको अच्छी नोकरी मिल सके ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो वैसे तो बहुत कोर्स है जिसको करके आप सरकारी नोकरी कर सकते हो लेकिन अगर आप मेडिकल लाइक में आपका करियर बनाना चाहते हो तो आप B Pharma कर सकते हो।

दोस्तो अगर आप B Pharma करने की सोच रहे हो तो आपको इसके लिए 12th में विज्ञान विषय से उत्तीर्ण की होनी चाहिए ( B Pharma Kya Hai )

यह भी पढे:- google ka baap kaun hai, गूगल का बाप कौन है

B Pharma Kya Hai

दोस्तो B Pharma की बात करे तो इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है जो कि 4 साल का कोर्स होता है जिसमे 8 समेस्टर में बांटा गया है  इस कोर्स में औषधि, ड्रग्स, दवाइयों के निर्माण वह कौनसी बीमारी में कौनसी दवा का उपयोग किया जाता है कौनसी दवा का प्रयोग कब किया जाता है ओर कोनसा टेस्ट कौनसी बीमारी में किया जाता है इसके बारे में सिखाया जाता है b Pharma, फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री से सम्बंधित है जिसमे सभी दवाइयों वह थोक विक्रेता के बारे में सभी जानकारी दी जाती है

इस कोर्स के बाद आप अच्छी नोकरी प्राप्त कर सकते हो या आप अपना मेडिकल खोल सकते हो। इस 4 साल के कोर्स को करने के लिए आपको 12th में pcm या pcb होना चाहिए  इसके बाद ही आप यह कोर्स कर सकते हो।

B Pharma के फायदे

दोस्तो आप अगर आपने यह कोर्स कर लिया है या करने की सोच रहे है तो आपके मन मे यह भी सवाल उठता होगा कि इस कोर्स के करने के बाद क्या क्या फायदे हो सकते है तो आइये हम आपको इस कोर्स के फायदे बताते है ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नोकरी या गैर सरकारी नोकरी कर सकते हो।

आप अपने खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हो जिसके लिए आपको एक लाइसेंस मिल जाता है

दोस्तो आप फार्मासिस्ट के तौर पर किसी भी कॉलेज में जाकर भी काम कर सकते हो।

दोस्तो आप एक अच्छे बी फार्मा टीचर बन सकते हो।

दोस्तो इस तरह के बहुत से काम आप अपने कोर्स पूरे होने के बाद कर सकते हो इस कोर्स के बाद आपको अच्छी जॉब मिल सकती है आप मेडिकल लाइन में सरकारी नोकरी कर सकते हो। दोस्तो इसके अलावा अगर आप अपने खुद का काम करना चाहते हो तो आप अपना मेडिकल स्टोर खोल कर बैठ सकते हो। ( B Pharma Kya Hai )

B Pharma Course Details in Hindi

कोर्स का प्रकार  – ग्रेजुएशन डिग्री

कोर्स का समय + 4 वर्ष

योग्यता – कम से कम 55% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए PCB या PCM सब्जेक्ट के साथ

औसत फीस   –  40000 से 100000 रूपये

औसत वेतन   – 25000 से 30000 रूपये प्रति माह

दोस्तो इस कोर्स को करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 17 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 23 वर्ष की होनी चाहिए

ST ओर SC छात्रों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत की आवश्यकता होती है

दोस्तो आपको यह तो मालूम पड़ गया है कि अगर आप B Pharma कोर्स करोगे तो आपकी कितनी फीस लगेगी आपको कितना वेतन मिल सकता है वह यह कोर्स कौन कौन कर सकता है साथ मे कितने साल का है इस सभी प्रकार की जानकारी के साथ साथ आपको यह भी जानकारी दी चुकी है कि B Pharma क्या होता है तो दोस्तो अब चलिए आगे हम B Pharma के बारे में ओर जानकारी  हासिल करते है ( B Pharma Kya Hai )

B Pharma के लिए योग्यता

दोस्तो अगर आप भी B Pharma करना चाहते बै तो आपको भी मालूम होना चाहिए कि इसके लिए क्या योग्यता है तो आइए जानते है

दोस्तो B Pharma करने के लिए आपको 12th कक्षा में भौतिक, रसायन और गणित या बायोलॉजी विषय होना चाहिए ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तों आपके 12th क्लास में भौतिक, रसायन और गणित/बायोलॉजी विषय से 50 से 55 प्रतिशत नम्बर होने चाहिए इसके बाद ही आप B Pharma में एडमिशन ले सकते हो।

दोस्तो B Pharma में एडमिशन लेने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष से कम नही होनी चाहिए और 23 वर्ष से अधिक उम्र नही होनी चाहिए

दोस्तो अगर आपने फार्मेसी में डिप्लोमा कर रखा है तो आप B Pharma में भी एडमिशन ले सकते हो। ( B Pharma Kya Hai )

B Pharma के लिए प्रवेश परीक्षा

दोस्तों B Pharma आप 2 तरीको से कर सकते हो जैसे कि आप सरकारी कॉलेज से और प्राइवेट कॉलेज से दोस्तो अगर आप सरकारी कॉलेज से B Pharma करना चाहते है तो इसके लिए आपको Entrance ExamL देना होगा उसके आधार पर आपके कॉलेज  मिलता है

दोस्तो अगर आप Entrance Exam नही देना चाहते ओर सीधे B pharma में एडमिशन लेना चाहते है तो आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो इसके लिए आपको किसी भी Entrance Exam की आवश्यकता नही पड़ती। दोस्तो अगर आप अच्छी तरह से B pharma करना चाहते है तो आप दोनों कॉलेज में रेगुलर क्लास लगाए ताकी आपको सभी दवाइयों के बारे में अच्छी तरह जानकारी हो सके जिससे आपको कोई आगे चलकर परेशानी ना हो।

दोस्तो B pharma में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्न प्रकार की परीक्षा देनी चाहिए

BITSAT

दोस्तो यह बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट होता है जो कि B Pharma में एडमिशन के लिए किया जाता है

WBJEE

इसका पूरा नाम वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन है यह भी B Pharma में एडमिशन के लिए किया जाता है

EAMCET

इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

यह भी B Pharma  एंट्रेस एग्जाम है जो कि एडमिशन के लिए किया जाता है ( B Pharma Kya Hai )

B Pharma Course Subjects

दोस्तो B Pharma कोर्स 4 साल का होता है इसके लिए आपको 4 साल में जो सब्जेक्ट पढ़ने होते है वह सभी इस तरह से है इन्ही सब्जेक्ट को आप 4 साल तक पढोगे

1. Pharmaceutical Analysis

2. Pharmacognosy

3. Basic Electronics and Computer Applications

4. Pharmaceutical Microbiology

5. Pharmaceutical Jurisprudence & Ethics

6. Pharmaceutical Chemistry

7. Anatomy, Physiology & Health Education

8. Remedial Mathematical Biology

9. Pathophysiology of Common Diseases

10. Advanced Mathematics

बी फार्मा कैसे करे

दोस्तो इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12th में PCM या PCB विषय होने चाहिए वह इसमे 50 से 55 प्रतिशत नम्बर प्राप्त होने चाहिए उसके बाद ही आप बी फार्मा कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो कॉलेज में आप 2 तरह से  एडमिशन ले सकते हो एक तो आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो ओर एक आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो

दोस्तो लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा। जिसमे अगर आप पास हो जाते हो उसके बाद आपको कॉलेज मिलता है ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो एंट्रेस एग्जाम होने के बाद काउंसलिंग होती है जिसने अच्छे नम्बर से एंट्रेस एग्जाम पास किया है उसको अच्छा कॉलेज मिलता है दोस्तो अगर आपको भी अच्छा कॉलेज चाहिए तो आप एंट्रेस एग्जाम को अच्छे अंकों से पास करना होगा यानिकि अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे ताकि काउंसलिंग के समय आपका नम्बर लग सके

दोस्तो साथ मे B Pharma कॉलेज में सीमित सीटे होती है अगर आपकी रेंक कम रही तो आपको कॉलेज मिलना भी मुश्किल हो सकता है क्यो आपसे अधिक रेंक वाले को आपसे पहले कॉलेज मिलेगा अगर उसके बाद भी कोई सीट खाली रहती है तो आपका एडमिशन हो सकता है

इस लिए दोस्तो आप जब भी एंट्रेस एग्जाम दे तो इसे अधिक से अधिक अंकों से पास करे ताकि की आपको सरकारी कॉलेज आसानी से मिल सके वह आप अच्छी तैयारी के साथ B Pharma कर सके।  ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो अगर आपको सरकारी कॉलेज नही मिलता या आप एंट्रेस एग्जाम नही देना चाहते तो आप प्राइवेट कॉलेज में भी B Pharma कर सकते हो। इसके लिए आपको

एंट्रेस एग्जाम देनी की आवश्यकता नही होती आपको सीधे ही प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए आप अच्छा कॉलेज देखे जो कि आपकी अच्छी तैयारी हो सके

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि B Pharma कोर्स के लिए आपको 8 समेस्टर को पढ़ना पड़ेगा इन्ही 8 समेस्टर को आप 4 साल में पढेंगे और इनका एग्जाम देगे दोस्तो अगर आप इन सब्जेक्ट के नाम जानना चाहते है तो ऊपर 8 समेस्टर के नाम दिए हुवे है अगर आपने नही पढ़े तो आप पढ़ सकते हो। ( B Pharma Kya Hai )

B Pharma  के लिए कॉलेज

1. यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़

2. पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे

3. इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

4. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

5. गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

6. एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर

7. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक

8. एलएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, अहमदाबाद

9. गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा

10. मणिपुर कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन

B फार्मा करने के बाद क्या करे

दोस्तो b फार्मा के बाद आप बहुत से काम है जिसको कर सकते हो जैसे कि मेडिसिन कंपनी, हेल्थ सेंटर, टीचर, मेडिकल स्टोर, तकनीकी फ़ार्मेसी, स्वास्थ फार्मेसी, ड्रग इंस्पेक्टर, ड्रग एडमिनीस्ट्रेटर, प्रोफेसर, औषधी विश्लेषक, रिसर्च एजेंसी, आदि तरह के कार्य है जो की आप b pharma करने के बाद कर सकते हो। ( B Pharma Kya Hai )

B Pharma सेलरी कितनी होती है

दोस्तो अगर हम B Pharma सेलरी की बात करे तो यह आपकी पोस्ट पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की जॉब वह पोस्ट लेते हो अगर आप अच्छी पोस्ट पर कार्य कर रहे हो तो आपको सुरुवात से ही अच्छी सेलरी मिलनी शुरू हो जाती है दोस्तो इस लाइक में अगर हम कम से कम सेलरी की बात करे से 20 से 25 हजार रुपये कमा सकते हो दोस्तो अगर आप किसी दवाई बनाने वाली कंपनी में जाकर काम करते तो आपकी सेलरी 50 हजार से 2 लाख तक हो सकती है इस तरह से आपकी सेलरी आपकी पोस्ट के हिसाब से कम ज्यादा  होती रहती है

दोस्तो आपको ऊपर वह लगभग सभी जॉब के बारे में बताया है जो आप B Pharma करने के बाद कर सकते हो ओर आपका एक अच्छा करियर बना सकते हो।

महत्वपूर्ण प्रशन

B Pharma की किताब हिंदी में आती है क्या?

दोस्तो आपको बता दे कि अगर आप B  Pharma करना चाहते है तो इसकी बुक आपको इंग्लिश में पढ़नी पड़ेगी और इंग्लिश में ही पेपर देना पड़ेगा इसकी किताब हिंदी में नही आती ( B Pharma Kya Hai )

B Pharma में एडमिशन कैसे ले

दोस्तो B Pharma में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th साइंस सब्जेक्ट से पास करना होगा वह उसके बाद आपको अच्छे कॉलेज के लिए अप्लाई करना होगा इसके लिए आपको Entrance Exam देना होगा अगर आप इसमे अच्छे अंकों से पास हो जाते हो तो आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है या फिर आप प्राइवेट कॉलेज में बिना Entrance Exam दिए एडमिशन ले सकते हो। ( B Pharma Kya Hai )

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल में  B Pharma Kya Hai इसके बारे में जानकारी दी साथ मे यह बताया कि B Pharma कोन कोन कर सकते है इसकी क्या योग्यता है इसमे कितने समेस्टर होते है इसके कॉलेज कहा पर है इसके कॉलेज में एडमिशन कैसे ले इस मे सेलरी कितनी है इस तरह की बहुत से बाते हमने इस एक ही आर्टिक्ल में दी है जिससे आपको अलग अलग जगह से जानकारी हासिल na करके आप सभी जानकारी एक जगह से हासिल कर सको।  ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो B Pharma के बारे में हमने आज आपको सभी वह जानकारी दी है जिसकी आपको आवश्यकता है दोस्तो फिर भी कोई जानकारी अधूरी रह गई है या जानकारी दी नही है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपको वह जानकारी भी देगे जिससे आप अपना अच्छा करियर बना सके ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो अगर आप भी B Pharma करना चाहिए है तो यह बहुत अच्छी डिग्री है लेकिन आपको इंग्लिश आनी चाहिए क्यो की इसको करने के लिए आपको अंग्रेजी आनी आवश्यक है अगर आपको अंग्रेजी नही आती तो आप यह कोर्स नही कर सकते हो। ( B Pharma Kya Hai )

दोस्तो अगर आपको हमारे आर्टिक्ल में कुछ कमी लग रही है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो जिससे हम उस गलती की सुधार कर सके दोस्तो अगर आपको हमारे में कुछ गलती लगती है तो भी आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो जिससे आर्टिक्ल सही कर सके वह कोई अन्य व्यक्ति इसे पढ़े तो उसको कोई परेशानी ना हो। दोस्तो इसके अलावा अगर आप कोई अन्य जानकारी लेना चाहते है तो भी हमे कॉमेंट कर सकते हो हम आपको उसके बारे में भी जानकारी देंगे ( B Pharma Kya Hai )

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *