Train Dekhne Wala Apps,ट्रेन चेक करने वाला ऐप

Train Dekhne Wala Apps,ट्रेन चेक करने वाला ऐप

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल में Train Dekhne Wala Apps के बारे में बतायेगे जिससे आप ट्रैन की लोकेशन देख सकते हो। ट्रैन का पता कर सकते हो कि कौनसी ट्रैन कितने बजे चलती है


दोस्तो अगर आप घर पर बैठे है तो आपको रेलवेस्टेशन पूछताछ पर कॉल करने की आवश्यकता नही होती ओर ना ही आपको पूछताछ के लिए स्टेशन जाने की आवश्यकता पड़ती है क्यो की आज हम आपको Train Dekhne Wala Apps के बारे में बतायेगे इस एप्प की सहायता से आप आप यह पता लगा सकते हो कि कहा से कहा जाने वाली ट्रेन कब जाएगी कितने बजे जायेगे कौन कोन से समय मे कुल कितनी ट्रेन जाएगी कौनसी ट्रैन की टिगट कितनी है और आपको जिस ट्रैन में यात्रा करनी है वह कोनसे प्लेटफार्म पर आकर खडेगी यह सभी जानकारी आपको एप्लिकेशन के माध्यम से घर बेठे मिल जाएगी

दोस्तो इसके अलावा आप यह भी मालूम कर सकते हो कि आपके द्वारा यात्रा करने वाली ट्रेन कहा तक आ गई है कोनसे स्टेशन पर रुकी है या कोनसे स्टेशन से चली है इस तरह की सभी जानकारी आप Train Dekhne Wala Apps से देख सकते हो।


दोस्तो अगर आप ट्रेन के अंदर बेठे हो तो भी आप इस एप्प का बहुत उपयोग कर सकते हो जैसे कि इस एप्प को ओपन करके आप जिस ट्रैन में यात्रा कर रहे हो वह निकाल कर लाइव लोकेशन पर आ जाये जिससे आपको यह मालूम भी पड़ता रहेगा कि अब ट्रेन कोनसे स्टेशन पर आई है और आपका स्टेशन कितनी दूरी है इसके साथ साथ इसमे टाइम भी बताया जाता है कि आपके स्टेसन पर इस टाइम पर पहुच जाएगी


दोस्तो इसके अलावा Train Dekhne Wala Apps की सहायता से ट्रेन में बैठे बैठे यह भी मालूम कर सकते हो कि ट्रेन कितने की गती या स्पीड में चल रही है इस तरह की सभी जानकारी आपको Train Dekhne Wala Apps में मिलेगी दोस्तो अगर आपको भी कोई ट्रैन में यात्रा करनी है तो आप Train Dekhne Wala Apps को इंस्टॉल कर सकते हो यह आपके लिए बहुत लाभ कारी है तो आइए जानते है कि Train Dekhne Wala Apps कौन कोन से है जिसका आप उपयोग कर सकते हो।

यह भी पढे;-Wifi ka Password Kaise Pata Kare, वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें

  1. Where Is My Train

दोस्तो यह एप सबसे पुराना एप्प है जिसमे आपको ट्रेन के सभी फीचर मिल जायेगे जिसकी आपको आवश्यकता है दोस्तो यह एप्प सबसे बेस्ट एप्प है दोस्तो अगर आप भी ट्रेन एप्प चलाये तो हम इस एप्प को सबसे पहले मान्यता देगे की आप इसे इन्स्टॉल करे दोस्तो इस एप्प को चलाना भी आसान है इसके अलावा अलावा इस एप्प को आप हिंदी और इंगलिश दोनों भाषा में आसानी से चला सकते हो। दोस्तो इस एप्प में आप ट्रैन को लोकेशन offline, live, ओर इंटरनेट तीन तरह से देख सकते हो। दोस्तो अगर आप ट्रैन के अंदर है तो आप लाइव लोकेशन का उपयोग कर सकते हो। ( Train Dekhne Wala Apps,ट्रेन चेक करने वाला ऐप )

दोस्तो अगर आप घर पर बैठे है तो आप इंटरनेट लोकेशन का उपयोग कर सकते हो। दोस्तो अगर आपके मोबाइल में डाटा नही है तो आप offline ऑफ़सन से ट्रैन लोकेशन देख सकते हो लेकिन offline लोकेशन में पूरी सही जानकारी नही मिल पाती इस मे आपको वही जानकारी मिलती है जो इस ऍप्लिकेन मे डाटा सेव है उस आधार पर आपको जानकारी दी जाती है

दोस्तो अगर आप इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड करना चाहते हो तो आप प्ले स्टोर से इसे आसानी से डाऊनलोड कर सकते हो दोस्तो इस एप्प की बात करे तो इस एप्प को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है इससे आप मालूम कर सकते हो कि सबसे ज्यादा ट्रैन लोकेशन में यही एप्प उपयोग में लिया जाता है दोस्तो इस एप्प को 4.4 की रेटिंग दी गई है यानिकि इसको 4.4 स्टार दिए गए है दोस्तो इस एप्प में अगर आपको कोई भी जानकारी समज में नही आती या कोई जानकारी कैसे निकली जाती है इस तरह की कोई जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपके कॉमेंट का संतुष्ट जनक जवाब देंगे

  1. IRCTC Rail Connect

दोस्तो इस एप्लिकेशन की बात करे तो यह एप्प 2010 में लोच किया गया था यह एप्प इण्डिया रेलवे का खुद का एप्प है जो कि लोगो को अच्छी जानकारी देता है यह भी बहुत अच्छा एप्प है दोस्तो अगर हम इस एप्प के डाऊनलोड की बात करे तो इस एप्प को 50 मिलियन लोगो ने डाऊनलोड किया है यह एप 15 mb का है जो कि आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में आसानी से चला सकते हो। दोस्तों अगर आप इसके रेटिंग की बात करे तो यह एप्प 3.9 की रेटिंग देता है

दोस्तो इस एप्प का अगर आप उपयोग करना चाहते है तो आपको इसे चलाने के लिए आपकी आईडी बनानी होगा जब आप आपकी आईडी से लॉगिन करोगे तब ही आप इसे चला सकते हो अन्यथा आप इसे नही चला सकते दोस्तो इस एप्प की मदद से आप भारत मे चलने वाली किसी भी ट्रेन के बारे में पता कर सकते हो साथ मे उसकी लोकेशन के बारे में पता कर सकते हो।

  1. NTES

दोस्तो यह एप्प भारतीय रेलवे का आधिकारिक है यह एप भी अच्छा एप्प है इस एप्प की सहायता से आप किसी भी भारतीय रेल की जानकारी ले सकते हो उसकी पूरी लोकेशन देख सकते हो ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हो दोस्तो इस एप्प को आप play store से डाऊनलोड कर सकते हो यह एप्प 9.6 MB का है जो कि आप किसी नही एंड्रॉयड फोन में डाऊनलोड करके आसानी से काम मे ले सकते हो। दोस्तो इस एप्प को 10 मिलियन लोगो के द्वारा डाऊनलोड किया गया है और इसमे रेटिंग की बात करे तो इसकी रेटिंग 4.2 है जो कि बहुत अच्छी है लेकिन इस एप्प को लोगो के द्वारा कम डाऊनलोड किया गया है

दोस्तो आप भी इस एप्प को डाऊनलोड करके इसको चला कर देख सकते हो अगर आपको अच्छा लगे तो आप इसका उपयोग कर सकते हो इस मे भी ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी ( Train Dekhne Wala Apps,ट्रेन चेक करने वाला ऐप )

  1. IRCTC Train Booking (Live Train Dekhne ka App

दोस्तो यह एप्लिकेशन बहुत अच्छी है क्यो की आप इस पर किसी भी ट्रैन की जानकारी के साथ साथ मेट्रो ट्रेन की पूरी जानकारी इस ऐप की सहायता से ले सकते हो कि मेट्रो ट्रेन कब कहा से चलेगी कितने बजे कहा आएगी इस तरह की सभी जानकारी आपको इस एप्प में मिलती है इसके साथ साथ बस की जानकारी भी ले सकते हो ओर फ्लाइट की जानकारी भी ले सकते हो कि कौनसी फ्लाइट कहा से चलेगी कितनी टिगट है यह सभी जानकारी आपको इस एक एप्प में मिल जाएगी

दोस्तो अगर आप ट्रैन, बस, फ्लाइट की टिगट बुक कराकर आपकी सीट पकी करना चाहते हो तो आप इस एप्प की सहायता से आसानी बुक कर सकते हो इस तरह से यह एप्प बहुत लाभकारी है अगर आप ज्यादा यात्रा करते हो तो आपको यह एप उपयोग में लेना चाहिए।

दोस्तो इस एप्प को आप play store से आसानी से डाऊनलोड कर सकते हो यह एप्प 18 mb का है जो कि अधिक बड़ा नही है दोस्तो इस एप्प को 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि इस एप्प का उपयोग कितना अधिक होता है दोस्तो अगर हम इस एप की रेटिंग की बात करे तो इसकी रेटिंग 4.5 है जो कि बहुत अच्छी है

  1. Indian Railway

दोस्तो अगर हम इस एप्प की बात करे तो इस एप्प की सहायता से आप ट्रैन की लोकेशन पता कर सकते हो इसके अलावा आप यह पता कर सकते हो कि कौनसी ट्रैन कोनसे स्टेसन पर आएगी साथ मे इस एप्प की सहायता से आप ट्रैन टिगट बुक कर सकते हो।

दोस्तो आप इस एप्प को play स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हो इस एप्प को 10 मिलियन लोगो ने डाऊनलोड किया है और यह एप्प 6.2 mb का है जो कि सबसे छोटा ट्रैन एप्प है दोस्तो इस एप्प को 4.2 की रेटिंग दी गई है जो कि अच्छी रेटिंग है ( Train Dekhne Wala Apps,ट्रेन चेक करने वाला ऐप )

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको इस एप्पलीकेशन में Train Dekhne Wala Apps के बारे में बताया है जिसमे आपको 5 एप्प बताये है जो कि सबसे ज्यादा उपयोग में लिये जाते है इन पाँच एप में से पहले नम्बर का एप ओर चौथे नम्बर का एप्प सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है दोस्तों अगर आप ट्रैन में सफर करते हो तो आप पहले नम्बर के एप्प का उपयोग कर सकते हो जिसमें सभी फिचर अच्छे है साथ मे आसान भी है

दोस्तो अगर आप अधिक से अधिक यात्रा में रहते हो जैसे कि कभी ट्रैन की यात्रा कभी बस की यात्रा कभी फ्लाइट की यात्रा करते हो तो आपको IRCTC Train Booking (Live Train Dekhne ka App का उपयोग करना चाहिए जिसमे आपको सभी जानकारी दी जाती है इसके लिए आपको अलग अलग एप्पलीकेशन को डाऊनलोड करने की आवश्यकता नही पड़ती ( Train Dekhne Wala Apps,ट्रेन चेक करने वाला ऐप )

दोस्तो साथ मे आप इस एप्पलीकेशन की सहायता से टिगट बुक कर सकते हो इस तरह से यह एप्प बहुत अच्छा है दोस्तो हमने आपको आज ट्रैन एप्प के बारे में जानकारी दी है दोस्तो अगर आपको कोई कमी लगे तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो इसके अलावा दोस्तो आपको हमारा आर्टिक्ल कैसे लगा इसके लिए अपने विचार रख सकते हो जिससे हमें बहुत खुशी होगी की आपने अपने विचार हमारे सामने रखे

दोस्तो अगर आपको अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो हम आपको उसके बारे में भी जानकारी बहुत जल्द आपके सामने लेकर आयेगे ओर आपकी जितनी अधिक सहायता हम से होगी हम करेगे धन्यवाद।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *