
लक्ष्मी जी की आरती, ओम जय लक्ष्मी माता
सभी भगतो का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है भगतो महा लक्ष्मी जी की आरती दीपावली के पूजन पर सबसे ज्यादा गाई जाती है
भगतो आप लक्ष्मी जी की आरती के साथ साथ माँ के 101 बार जाप जरूर करे जिससे माँ लक्ष्मी जी प्रसन्न होगी और घर मे सुख वह शान्ति लेकर आयेगे
तो आइए माँ लक्ष्मी जी की आरती शुरू करते है
लक्ष्मी जी की आरती
महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥
पद्मालये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।
सर्वभूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता….
दुर्गा रुप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…..
तुम ही पाताल निवासनी, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी, भव निधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…..
जिस घर तुम रहती हो, ताँहि में हैं सद्गुण आता ।
सब सभंव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता……
तुम बिन यज्ञ ना होता, वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता……
शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…
महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता…..
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥
बोलो 🥰लक्ष्मी माता की 🥰- जय हो 🙏🙏
लक्ष्मी जी धन और समृद्धि की देवी हैं उनको प्रसन्न करने वाले को धन के साथ ही वैकुण्ठ में निवास करने का सौभाग्य मिलता है मां लक्ष्मी जी जिसकी अराधना सेवा भगती से प्रसन्न हो जाती है उसे माँ लक्ष्मी जी आशिर्वाद देती है मां लक्ष्मी जी की आरती उन्हें प्रसन्न करने का सबसे अच्छा माधयम है
भगतो आपको आज हमने लक्ष्मी जी की आरती लिखकर दी है आपको आरती कैसे लगी
भगतो अगर आपको किसी अन्य लिखी हुई आरती की आवश्यकता है तो हमे कॉमेंट करे हम आपको वह आरती भी लिखी हुई प्रोवाइड करेगे धन्यवाद
यह भी पढे:- इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है,Indian Cryptocurrency Name List
B Pharma Kya Hai , कैसे करें,इसकी योग्यता क्या है, प्रवेश परीक्षा, फीस सभी जानकारी हिन्दी मे