google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare

google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायेगे की google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare

दोस्तो आपने सोसल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल होते हुवे देखे होंगे जिसमे गूगल भी इंसानों की तरह बात करते है जिसको देखकर मेने सोचा कि यह वीडियो एडटिंग की गई है लेकिन बाद में हमने इसके बारे में काफी रिसर्च की। तो हमे पता चला कि यह गूगल का ही एक पार्ट है जो कि इंसानों से बात करता है

जिसका नाम Google Assistant है दोस्तो आप जिस तरह से कॉल पर बात करते है आप उसी तरह से गूगल से भी बात कर सकते हो।

दोस्तो हम सभी को यह मालूम है कि गूगल एक रोबोट है मशीन है जिससे हमारे मन मे यह जिघासा बनी रहती है कि हम google से बात कैसे कर सकते हो लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे की आप गूगल से भी बड़ी आसानी के साथ बात कर सकते हो।

दोस्तो यह एक ऐसा अनुभव है जो आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देगा साथ में आपके लिए यह मददगार भी साबित होगा अगर कोइ अनपढ़ आदमी है और उसे मोबाइल पर लिखकर सर्च करना नहीं आता है तो वह व्यक्ति google के इस फीचर का उपयोग करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है

यह फीचर आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा क्योकी आप इसमें बोलकर कोइ भी सवाल पूछ सकते है जैसे कोइ अनपढ़ आदमी किसी अनजान जगह पर पहुच जाये और उसको उस जगह के बारे में नहीं पता है की वो अभी कहा है तो आप Google से यह पुछ्गे की “में अभी कहा हू ” तो वो आपको सही लोकेशन बोल के बता देगा . साथ में दिखायेगा की आप किस स्थान पर हो

इस तरह से काम मे आने वाला यह गूगल का यह पार्ट है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारे आर्टिक्ल को जरूर पढ़ें क्यो की हम इस आर्टिकल में आपको इस एप से जुड़ी वह सभी जकारिया विस्तार से देगे जिसकी आपको समय समय पर आवस्यकता पड़ती रहती है तो दोस्तो आइये हम जानते है कि google se baat kaise karen

google meet kya hai, google meet app kaise use kare, Google Meet से जुड़ी सामान्य समस्याएं

google ka baap kaun hai, गूगल का बाप कौन है

google se baat kaise karen

दोस्तो अगर आप Google Assistant से बात करना चाहते है तो सबसे पहले आपके फोन में Google Assistant सपोर्ट होना चाहिए अगर आपके पास keyword मोबाइल फोन है तो आप Google Assistant का उपयोग नही कर सकते। तो दोस्तो आइये हम जानते है कि google se baat kaise karen

दोस्तो आप Google Assistant से कई तरीकों से बात कर सकते हो तो हम सभी तरीको के बारे में स्टेप बाई स्टेप बतायेगे आप किसी भी तरीके का उपयोग करके बात कर सकते हो।

पहला तरीका google se baat kaise karen

दोस्तो आपके एंड्रॉयड मोबाइल फोन की screen पर 3 बटन होते है जिसमे से आपको बीच वाले बटन को कुछ सेकेंड के लिए दबा कर रखना है या प्रेस करके रखना है

जिससे आपके फोन में एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिससे आप गूगल से बात कर सकते हो।

आपको जो भी सवाल पूछने हो आप यहां पर आकर बड़ी आसानी से पूछ सकते हो।

दोस्तो अगर आपको ऍप्लिकेसन की सहायता से गूगल से बात करनी है तो आइए हम जानते है

दूसरा तरीका google se baat kaise karen

दोस्तो इसके अलावा आप मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल करके भी इसका उपयोग कर सकते हो। इस एप्लिकेशन को आप play store से बड़ी आसानी से डाऊनलोड कर सकते हो। कुछ मोबाइल में यह एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल हुहि होगी जिसे आप play स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हो।

दोस्तो Google Assistant को डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना होगा

उसके बाद इसे play स्टोर में सर्च करके डाऊनलोड करना होगा

जब यह डाऊनलोड हो जाता है तो इसे ओपन कर लेगे।

ओपन करते समय इसे आपकी ईमेल आईडी से लोगिन कर लेंगे।

Google Assistant ओपन होने के बाद आपको बोलने जैसा Symbol दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देंगे फिर आप google से कोई भी सवाल पूछ सकते हो।

जैसे आपको जानना है की आप कौनसे स्थान पर है तो आप बोलने वाले सीम्बोल जैसा WhatsApp पर होता है उस पर क्लिक करके बोले की Google में कौनसे स्थान पर हू तो अगर आपके मोबाइल की Location चालू होगी तो वह बोलकर बता देखा की आप अभी इस स्थान पर है

यहाँ भीर आपको कही जाना है और उस जगह का Address आपको मालूम नही है तो Google Assistant में आप बोले की मेरी लोकेशन से वह स्थान जिसका आप नाम बोले वह कितनी दूर है तो आपको जवाब में बता दिया जायेगा की वो जगह कितनी दूर है

दोस्तो अगर आपको किसी स्पेशल स्थान के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो आप उस स्थान का नाम लेकर उसके बारे में आपकी जानकारी पूछ सकते हो।

दोस्तो अगर आपको कोई हंसी मंजक वाले चुटकले सुनने है तो भी आप गूगल को कह सकते हो

दोस्तो अगर आपको आपकी जन्म तारीख पूछनी है तो आप वह भी पूछ सकते हो जो जन्म तारीख आपके ईमेल में लगी हुहि है वह तारिक आपको बता देंगे।

दोस्तो गूगल की सहायता से आप कोई भी समस्या की जानकारी बोलकर ले सकते हो।

दोस्तो यह ऍप्लिकेसन आपके लिए बहुत अच्छी एप्लिकेशन हैं जिसको उपयोग करने के पैसे भी नही लगते

तीसरा तरीका google se baat kaise karen

दोस्तो google se baat kaise karen इसके बारे में आपको अब तीसरा तरीका बताने जा रहा हू

दोस्तो आपके एंड्रॉयड फोन में एक google एप जरूर होगा

जिसे आप play स्टोर में जाकर update कर लेगे। ओर अगर यह एप आपकी ईमेल से कनेक्ट नही है तो आप इसे आपकी ईमेल से कनेक्ट जरूर करे।

उसके बाद इसे ओपन कर लेगे

ओपन करने के बाद आपको ऊपर की ओर आपकी ईमेल का लोगो या निशान शो होगा उस पर क्लिक कर देंगे
या फिर आपको नीचे की ओर कुछ ऑफ़सन दिखाई देंगे जिसमे से एक 3 डॉट का ऑफ़सन होगा उस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपको सेटिंग वाले ऑफ़सन पर क्लिक कर देना है

सेटिंग के ऑफ़सन पर क्लिक करने के बाद आपको voice का ऑफ़सन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देंगे।

उसके बाद आपको voice match के ऑफ़सन पर क्लिक कर देना है

दोस्तो इसके बाद आपके सामने hey google and voice match का ऑफ़सन आएगा जिसे on कर देंगे

On करने के बाद आपको next का ऑफ़सन आएगा जिस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपको गूगके कुछ बोलने के लिए कहेगा जिस पर क्लिक कर देंगे वह आपको कुछ भी google से पूछ सकते हो तो इस तरह से भी आप सेर्टिंग करके google से baat kar सकते हो।

google se baat kaise karen

Google Assistant का क्या उपयोग है

आपने ज़रूर देखा होगा की बड़े बिज़नेस मैनऔर बड़े अफसरों के पास एकपर्सनल असिस्टेंट PA होता है, जो उनके काम मैं उनकी मदद करता है। PA अपने साहब की मीटिंग करवाता है या अपने साहब के ओर अन्य काम करता है जिसमे उनको सहायता की आवश्यकता पड़ती है उनके email manage करना, उनको आने कामों से अवगत कराना आदी

इस तरह के सभी काम आपके लिए गूगल असिस्टेंट कर सकता है, वो भी आपकी अपनी भाषा मैं, अब गूगल असिस्टेंट हिंदी के अलावा 8 अन्य भारतीय की भाषाओँ मैं बात कर सकता है। तो इस तरह से आप इसका उपयोग कर सकते हो। Google Assistant की सहायता से आप अपने मोबाइल की किसी भी एप्लिकेशन को ओपन कर सकते जैसे कि youtube, इंस्टाग्राम आदि ओर आप किसी को भी कॉल कर सकते हो किसी को भी sms कर सकते हो। जैसे कि
हे गूगल, मेरा इंस्टाग्राम खोलो

हे गूगल पापा को फ़ोन लगाओ

हे गूगल आज का मौसमकैसा है

आपगूगल से एक भाषाको दूसरी भाषा मैं अनुवाद भी सकतेहै जैसे हे गूगल, लड़के को इंग्लिश मैं क्या बोलते हैं
हे गूगल boy को हिंदी में क्या बोलते है

आपके सभी काम Google Assistant में बोलने से हो जाते है आपको मोबाइल टच करने की भी आवश्यकता नही पड़ती। दोस्तो यह एप आपके लिए भी बहुत कारगर उपयोग होगा आप भी इसे आपके मोबाइल में जरूर चलाकर देखे।

( google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare )

Google Assistant के फायदे

गूगलअसिस्टेंट को आप वेब साइट को पढ़कर सुनाने को कह सकते हैं, वह बिलकुल इंसान की तरह आपको कुछ भी पढ़कर सुना सकता है। आपको बस वेब साइट खोलकर बोलना है हे गूगल ये पढ़कर सुनाओ

आप Google assistant से किसी अनजान भाषा को अपनी भाषा मैं अनुवाद कर सकते हो इसके लिए आपको गूगल से कहना होगा कि हे गूगल हे गूगल boy को हिंदी में क्या कहते है

Google Assistant की सहायता से आप किसी भी मेसेज को या किसी भी बुक को आप किसी भी भाषा पे ट्रांसफर करके पढ़ सकते हो
जैसे कि आपको गूगल के लेस को ओपन करना होगा और आप उस मेसेज या बुक को सलेक्ट कर लेंगे जिसको ट्रांसफर करना है फिर वह अपने आप ट्रांसफर कर देगा।

Google Assistant से बात कैसे करे ( google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare )

दोस्तो गूगल से बात करनी बहुत आसान है दोस्तो आप जो भी सवाल गूगल से पूछोगे उसका जवाब Google Assistant अपने आप आपको देगा जिससे आपको उसका उत्तर ढूढने की भी आवश्यक नही पड़ती दोस्तो उदारण के तौर पर हम आपको गूगल से कुछ बात करके बताते है कि गूगल कैसे बात करता है
दोस्तो अगर हम गूगल से पूछेगे की Hi Google Kaise Ho

दोस्तो जब आप गूगल से पूछेगे की Hi Google Kaise Ho तो गूजल आपको कुछ बेहतरीन आवाज में उसका जवाब देगा जैसे कि। मैं ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ

इसी प्रकार जब आप पूछोगे की हेलो गूगल तुम क्या कर रहे हो। ( Hello Google Tum Kya Kar Rahe Ho ) तो उसका जवाब होगा। ज्यादा कुछ नहीं। मैं आज की खबर पढ़ रही हूं। अगर आप भी इसे सुनना चाहते हैं, तो बस “क्या ख़बर है। बोले

इसी प्रकार अगर आप गूगल से पूछते है कि आप कैसे हो Google Tum Kaise Ho
तो इसका जवाब देता है कि मैं ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है?

दोस्तो अगर हम एक ही सवाल अलग अलग यूजर के द्वारा पूछते है तो सभी यूजर को उसका उत्तर अलग अलग तरीको से देता है तो इससे हमें मालूम पड़ता है कि आने वाले समय मे google असिस्टेंट एडवांस होता जाएगा जिससे हमें बहुत सी सहायता मिलनी शुरू हो जाएगा। ( google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare )

मेरे खाते में कितने पैसे हैं

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare, google assistant se baat kaise kare इसके बारे में हमने सभी जानकारी दी है जैसे कि आप Google Assistant को डाऊनलोड कैसे करते हो इसका उपयोग कैसे करते हो इसके अलावा दोस्तो आपको गूगल से बात कैसे करे इसके बारे में हमने आपको कई तरीके बताए है जिसमे से आप किसी भी तरीके का उपयोग करके Google Assistant का उपयोग कर सकते हो वह गूगल स बात कर सकते हो।

दोस्तो आपको हमने यह भी बताया कि Google Assistant के क्या क्या फायदे है दोस्तो लेकिन आप इस का उपयोग keyword मोबाइल में नही कर सकते इसके लिए आपको स्मार्ट फोन की आवश्यकता पड़ती है जिसमे
Google Assistant ऐक्सेप्ट करता हो। ( google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare )

दोस्तो गूगल से बात करने के लिए आपको गूगल का पर सेटिंग सेट करके भी बताया कि आप किस तरह से गूगल पर बात कर सकते हो। दोस्तो आपको यह भी बताया कि आप Google Assistant की सहायता से किसी को कॉल कर सकते हो किसी को मैसेज कर सकते हो किसी भी एप को अपने फोन में ओपन कर सकते हो इसके लिए आपको मोबाइल टच करने की आवश्यकता नही पड़ती।

दोस्तो गूगल लेस का उपयोग करके किसी भी बुक को किसी अन्य भाषा मे ट्रांसफर कर सकते हो Google Assistant की सहायता से आप 8 भाषा मे ट्रांसफर कर सकते हो। इस तरह से आपके लिए Google Assistant बहुत लाभदायक है

दोस्तो अगर आपको गूगल से बात करने में कोई कठिनाई आ रही है तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हो हम आपको इसकी समस्या का समाधान करेगे दोस्तो अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो जिससे हमें खुशी होगी और हम आपके लिए अधिक से अधिक आर्टिक्ल लेकर आयेगे जो आपके लिए अच्छे होंगे। ( google se baat kaise karen, google se hindi mein baat kaise kare )

दोस्तो अगर आपको कोई अन्य आर्टिक्ल लिखवाना है तो भी हमे कॉमेंट कर सकते हो हम आपके द्वारा बताए गए आर्टिक्ल को भी बड़ी सावधान के साथ लिखेंगे जिससे आपको फायदा हो।

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *