Jio Sim me Recharge Kaise Kare | जिओ फोन में रिचार्ज कैसे करते हैं

दोस्तो आज में आपको  jio sim का recharge करने के बारे में बताऊगा  आप jio sim का recharge  paytm, google pay, pay phone, BHIM upi, से भी कर सकते हैं इसके अलावा jio company ने अपने आप की एप्पलीकेशन बनाई है जिससे भी recharge कर सकते हैं और caseback प्राप्त कर सकते हैं।
बहुत से लोगों को तो मालुम ही नही होता कि हम घर बैठे बैठे jio का recharge कर सकते हैं इसके लिए बाहर किसी  दुकान पर जाने की आवश्यकता नही होती बस आपके बस bank account होना चाहिए फिर तो आप jio mobile से भी recharge कर सकते हैं  तो में आपको recharge करने के बारे में विस्तार से जानकारी देऊगा।
Jio Sim me Recharge Kaise Kare

Jio Application को Download कैसे करे

Jio application से recharge करने के लिए आपके मोबाइल में Jio application होनी चाहिए Jio application को  download करने के लिए  play store की आवश्यकता पड़ती है
  1. सबसे पहले  आपको play store में my  jio app लिखकर search करना होगा
  2. उसके बाद आप jio एप्पलीकेशन को download कर लेंगे
  3. फिर इसे ओपन कर लेंगे सबसे पहले ओपन करने पर आपको  jio नंबर वेरीफाई करवाना होगा
जरूर पढ़ें : Free Recharge App se Paise Kaise Kamaye 
 

Jio Application से Jio का Recharge कैसे करे

  1. Jio  application से मोबाइल का recharge करना बहुत आसान है आपके एक बार आर्टिकल पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते हैं
  2. इसके लिए सबसे पहले my jio app को ओपन करना है उसके बाद आपको recharge for frind पर क्लिक कर देना है
  3. फिर यह मोबाइल नम्बर मांगेगा वहां पर जिस नम्बर पर रिचार्ज करना है उसे type कर देंगे वह ok कर देंगे
  4. उसके बाद वे सभी प्लान आ जायेंगे जो आपके मोबाइल नम्बर पर चल रहे हैं
  5. आपको जो प्लान सही लगे उसके सामने buy वाले button पर click कर लेंगे
  6. इसके बाद आपसे आपका एटीएम कार्ड नम्बर मांगेगा उसे सेलेक्ट कर लेंगे और एटीएम कार्ड की जो डिटेल आपसे मागे वह दे देंगे
  7. उसके बाद pay पर क्लिक कर देंगे
  8. इसके बाद आपका खाता जिस बैंक में है उस बैक से एक OTP आयेंगे जिस भर देगे वह अपना रिचार्ज कर सकते हैं

Jio Mobile से रिचार्ज कैसे करे

अगर आपके पास jio का keyword मोबाइल है तो आप उस से भी रिचार्ज कर सकते हैं
Jio mobile  से रिचार्ज करने के लिए मोबाइल में एप्पलीकेशन पहले से ही आती है
  1. आपको सबसे पहले उस एप्पलीकेशन को ओपन करना होगा
  2. उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर से रेजिस्टर्ड कर ले
  3. उसके बाद आपकी id बनकर ओपन हो जाएगी
  4. इसके बाद आपके सामने रिचार्ज का offcan होगा उस पर क्लिक कर लेंगे
  5. तथा जो रिचार्ज करवाना है वह annount सेलेक्ट कर देंगे
  6. उसके बाद आपने जो रिचार्ज सेलेक्ट किया  है उसकी पेमेन्ट देनी होगी
  7. पेमेन्ट देने के लिए इसमे कुछ offcan होंगे जैसे कि एटीएम debit कार्ड क्रेडिट कार्ड इसमे से आपको एक सेलेक्ट करना होगा
  8. उसके बाद आपके पास OTP आयेगी जिसे कॉन्फॉर्म कर देने के बाद रिचार्ज हो जाएगा

Jio App से Free में रिचार्ज कैसे करे

जिओ app से फ्री रिचार्ज करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिये अगर आपके पास स्मार्टफोन नही है तो आप फ्री रिचार्ज नही कर सकते
क्यो की इसमे कुछ टास्क कंपलीट करने होते हैं साथ ही इसमे एप्पलीकेशन डाऊनलोड करनी होती है ओर यह एप्पलीकेशन jio मोबाइल में नही होगी
आपके टास्क को पूरा करने के बाद आप अन्य रिचार्ज भी कर सकते हैं जैसे की vi ( वोडाफोन) ऐयरटेल idea का भी रिचार्ज कर सकते हैं

Jio एप्पलीकेशन के फायदे

Jio application से हम घर बैठे recharge कर सकते हैं
Jio application से हम अपने नम्बर के offer देख सकते हैं
अपने मोबाइल की वेलटीडी देख सकते हैं
Jio application में समय समय पर new ट्रिक से free recharge  कर सकते हैं
इससे आपका डाटा चेक कर सकते हैं blance देखा सकते हैं इस प्रकार के बहुत से फायदे हैं जिसका हम Jio application की मदद से देख सकते हैं
आज आपने जान लिया होगा कि jio का फ्री रिचार्ज या अन्य रिचार्ज कैसे किया जाता है jio app से रिचार्ज करना कोही मुस्किल नही है तब भी बहुत से लोगो को रिचार्ज करना नही आता ओर कूच ऑनलाइन रिचार्ज कराने से डरते हैं तो में आपको बता दु की my  jio app  पर आपको डरने की कोही जुरत नही है क्यो की यह एक दम सेफ एप्पलीकेशन हैं।
जरूर पढ़ें : Winzo App se Paise Kaise Kamaye
Jio Sim me Recharge Kaise Kare
Jio Sim me Recharge Kaise Kare

निष्कर्ष –

दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर आपको हमने जियो फोन में रीचार्ज कैसे किया जाता है इसके बारे में बताया है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप जियो एप्लिकेशन ( Jio Sim me Recharge Kaise Kare ) से रीचार्ज करने के प्रोसैस को सीख जाएंगे। साथ ही आपको हमने जियो फोन में फ्री रीचार्ज कैसे किया जाता है इसके बारे में भी बता दिया है।
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद जियो फोन से रीचार्ज करने से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी। परंतु इसके अलावा भी आपको जियो फोन में रीचार्ज करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे।
kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *