whatsapp par location kaise bheje

whatsapp par location kaise bheje

दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में whatsapp par location kaise bheje इस कि जानकारी देंगे
दोस्तो आप भी व्हाट्सएप का उपयोग करते होंगे व्हाट्सएप एक ऐसी ऍप्लिकेन है जो बहुत जल्दी से अपने यूजर ग्रोथ किये है व्हाट्सएप के उपयोग से आप किसी को image, video भेज सकते हो video ओर audio कॉल कर सकते हो मेसेज कर सकते हो। इसके अलावा आप व्हाट्सएप से किसी को भी live लोकेसन भी भेज सकते हो।

paise kamane ke tarike, पैसे कमाने के तरीके

व्हाट्सएप पर लोकेसन क्यो भेजी जाती है

दोस्तो अगर आप किसी अनजान जगह पर है और आप उस स्थान पर किसी दोस्त या रिस्तेदार को बुलाना चाहते है तो आप व्हाट्सएप से लाइव लोकेसन भेज सकते हो जिससे वह लोकेशन ऑन करके आप तक आसानी से पहुच सकता है

whatsapp par location kaise bheje

दोस्तों व्हाट्सअप पर 2 प्रकार से लोकेशन भेजी जाती है

  1. Current location
  2. Live location

  1. Current location कैसे भेजे

दोस्तो current location एक निशचित स्थान की भेजी जाती है जहाँ पर आप हो। अगर आप किसी अन्य स्थान पर चले जाते हो तो आपकी लोकेशन चेंज नही होगी

दोस्तो आपको current location भेजने के लिए नियम फॉलो करने होंगे तो आइये जानते है whatsapp par location kaise bheje

दोस्तो सबसे पहले आपको व्हाट्सअप ओपन कर लेना है
व्हाट्सअप ओपन करने के बाद उस व्यक्ति की चैट ओपन करनी है जिसको लोकेशन भेजनी है

उसके बाद आपको आपके व्हाट्सअप में इस पर क्लिक कर देना है

जिससे आपके सबसे कुछ ऑफ़सन शो होंगे जिसमे से आपको location वाले बटन पर क्लिक कर देना है

इसके बाद अगर आपकी लोकेसन ऑन नही है तो ऑन करने का ऑफ़सन आयेगा उस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपको व्हाट्सअप पर 2 ऑफ़सन दिखाई देंगे

Live location ओर current location जिसमे से आपको current location पर क्लिक कर देना है

जिससे आप जहां पर खड़े हो वहां की लोकेसन आपने जिसको भेजी है उसके पास चली जायेगी

  1. Live location कैसे भेजे

दोस्तो अगर आप live location भेजना चाहते है तो आपको व्हाट्सअप को अपडेट करना होगा क्यो की यह ऑफ़सन व्हाट्सअप के नये वर्जन में है

दोस्तो अगर आपके मोबाइल में भी लाइव का ऑफ़सन नही आ रहा है तो आप जरूर अपडेट करे उसके बाद आपके बाद भी live location का ऑफ़सन आने लग जायेगा

दोस्तो लाइव लोकेसन भेजने के लिए आपको टाइम सेट करना होता है कि आप कितने समय के लिए लाइव लोकेसन भेजना चाहते हो जिसमें अलग अलग टाइम आता है आप जिसने समय के लिए लाइव लोकेसन भेजना चाहते हो वह समय पूरा होने के बाद लाइव लोकेसन अपने आप बंद हो जाएगी

लाइव लोकेसन में आप जहाँ जहाँ जाओगे वहां वहां की लोकेसन अपडेट होती रहेगी

तो दोस्तो आइये जानते है लाइव लोकेसन कैसे भेजे

दोस्तो सबसे पहले आपको व्हाट्सअप ओपन कर लेना है उसके बाद आपको उस व्यक्ति की चैट ओपन कर लेनी है जिसको लोकेसन भेजनी है

उसके बाद आप इस ऑफ़सन पर क्लिक कर देंगे

जिसके बाद आपको लोकेसन का ऑफ़सन शो होगा जिस पर क्लिक कर देंगे

इसके बाद आपके सामने 2 ऑफ़सन आएंगे। current location, ओर live location

जिसमे से आप लाइव लोकेसन पर क्लिक कर देंगे

उसके बाद आपके सामने 3 समय आयेगे।
15 मिंट, 1 घंटा, 8 घण्टे

आप जितने समय के लिए आपकी लाइव लोकेसन शेयर करना चाहतें हो उसे सलेक्ट कर ले वह नीचे कुछ भी कॉमेंट लिख सकते हो

उसके बाद आप लोकेसन send कर सकते हो जो कि आसानी से सेंड हो जाती है

whatsapp par location kaise bheje

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल में whatsapp par location kaise bheje इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोसिस की है

दोस्तो आप हमारे आर्टिक्ल को पढ़कर whatsapp par location kaise bheje इसके बारे में जान सकते हो ओर किसी को लोकेसन भेजना चाहते हो तो भेज भी सकते हो
दोस्तो आपको हमारा आर्टिक्ल कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताये ओर साथ मे किसी अन्य जानकारी के लिए भी कॉमेंट कर सकते हो

दोस्तो आपको हमारे आर्टिक्ल में कुछ कमी लग रही है तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हो हम हमारी गलती को अवस्य सुधारेगे जिससे अगर कोई अन्य व्यक्ति हमारा आर्टिक्ल पढ़े तो उसे whatsapp par location kaise bheje इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सके

kulwant singh bhati
kulwant singh bhati

welcome to my blog

Articles: 216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *